Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अधिवक्ता अधिनियम 1961 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अधिवक्ता अधिनियम 1961 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अधिवक्ता अधिनियम 1961.

    PopularLatestVideo

Adv Shahnawaj khan

अधिवक्ता Thoughts #विचार

read more
शाहनवाज खान अधिवक्ता सिविल कोर्ट बेगू बिहार आप सभी को मेरा नमस्कार सलाम आदाब

©Sss Ssd अधिवक्ता

#Thoughts

Susheel Thakur

नया वाहन अधिनियम #विचार

read more
नया वाहन अधिनियम, जनता और  पुलिस... 

नए वाहन अधिनियम के आते ही पुलिस और लोगों के मध्य खराब रिश्तों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं। सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों काफी खफा नजर आ रहे हैं।  कोई पुलिस वाला अगर कानून तोड़े तो भीड़ अति आक्रमकता दिखा रही है। ठीक इसी तरह जब पुलिस चालान काट रही है तो नौकरशाह उनकी बिजली और पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। 
इस फैसले से जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ गई है, जिसके चलते लोग सरकार को सड़कों की खस्ता हालत पर घेर रहे हैं। 
दुनिया के कई देशों में वाहन अधिनियम इससे भी सख्त हैं और ड्राइविंग लाइसेंस बनाना तो बहुत ही कठिन है।  बहुत से लोग कई तरह की अव्यवस्थाओं का हवाला देकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं किन्तु यह भी सत्य है कि यह जनहित के लिए ही बनाया गया है। 
कई मौकों पर पुलिस की दादागिरी भी देखने को मिलती है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस अधिनियम से पुलिस का भ्रष्टाचार बढ़ेगा। 
शायद सरकारों ने जल्दी में ही इस फैसले को लागू कर दिया है।  
प्रशासन, पुलिस और जनता के मध्य सम्बाद स्थापित करने के प्रयास किये जाने चाहिए तभी वास्तविक लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नया वाहन अधिनियम

Advocate Gulab hasan Rizvi

अधिवक्ता गुलाब की आवाज

read more
क्या क्या न सहे हमने सितम आपकी ख़ातिर 
ए जान भी जाएगी सनम आपकी ख़ातिर अधिवक्ता  गुलाब की आवाज

Advocate Gulab hasan Rizvi

अधिवक्ता गुलाब की आवाज

read more
मुश्किल कोई आन पड़ी तो घराने से क्या होगा 
जिने की  तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा
सब मिलकर आवाज लगाओ चाँद पे कोई रौब पड़े
मेरे  तनहा जुगनू बनकर चिल्लाने से क्या होगा अधिवक्ता गुलाब की आवाज

Advocate Gulab hasan Rizvi

अधिवक्ता गुलाब की आवाज

read more
इश्क़ की  रुशवाईयाँ 
प्यार की परछाईयाँ
वाह रे मुहब्बत 
 तेरी ही दर्द 
और तेरी ही दवाइयाँ अधिवक्ता गुलाब की आवाज

आनन्द कुमार

डर लगता है जिन गलियों में सबको,
उन गालियों में चलता हमारा नाम है।

अधिवक्ता कहते हैं हमको श्रीमान,
और मुक़दमा लड़ना हमारा काम है।

मुव्किल के ताबूत की आखिरी कील है,
इसलिए लोग कहते हमें वकील हैं।

कोई दुःख में करता है याद, तो कोई संकट में आता है,
 हमें बचा लो! वकील साहब, भय से वह  चिल्लाता है।
                                           ---------------- आनन्द

©आनन्द कुमार #वकील 
#अधिवक्ता 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile