Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बुंदेली कहरवा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बुंदेली कहरवा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बुंदेली कहरवा.

Related Stories

    PopularLatestVideo
6a0147fea95e08573a95c1491912dbac

DrSunil Tiwari Vibhu Clinic Amanganj

भैया जो तो तुमने रचो का है, 
तीरथ खों पर्यटन जो मचो का है। 
साधन औ साधना दोई जरूरी हैं, 
मिलाखें खुदई सोचो जो जचो का है।‌

©DrSunil Tiwari Vibhu Clinic Amanganj #बुंदेली
ad1fd6706e207f147d07c12b73c3ae4a

Neelesh yadav

मकर संक्रांति की हर्दिक शुभकामनाएं

©Neelesh yadav #बुंदेली
0d0c046eb9cf5e1c3419bb3524c2e7ac

Aradhana Khare

 बुंदेली गारी गीत

बुंदेली गारी गीत #कविता

126 Views

7a314575cb1c9f73246e7721b458808d

Ashish Upadhyay

हम हैं बुंदेली

हम हैं बुंदेली #प्रेरक

12,605 Views

89f402bad4bd4292617e4bf0e3a69f21

Manu bundeli

बुंदेली कविता
#Kahaniyaan

बुंदेली कविता #Kahaniyaan #Motivational

125 Views

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

हर एक की अच्छी बुरी खबर रखता हूँ ।
हकीकत बयां करने का जिगर रखता हूं ।
मै आईना हूं ’बुंदेला’ ,सामने तो आओ
छुपा हुआ अक्स दिखाने का हुनर रखता हूं। 
#बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

तू ख्वाहिश है सबकी पर हासिल नही
तेरा दीदार पाने तेरे दर जाऊंगा
तुझे अपना बना लूं में काबिल नही
पर हदों से मै सारी गुजर जाऊंगा
कुछ पल ही सही हम मिलें तो सनम
इन पलों में बुंदेला मै तर जाऊंगा
खुदको खोकर सही तेरे सर की कसम
हां मै रोशन तेरा नूर कर जाऊंगा
तू शम्मा है तो क्या में भी परवाना हूं
तेरे आगोश में ही मै मर जाऊंगा

 #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

बुंदेला शतरंज का मामूली प्यादा ही सही
बस आखरी छोर तक का सफर तय करना है #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

ना दुख की ही सुध है न सुख की तलाश
बस जिए जा रहा हूं लिए जिंदा लाश
वो थी जब सुहाने थे मौसम सभी
वो बारिश का गिरना वो जाड़े कभी
वो गर्मी की शामें हैं तन्हा अभी
अब ना खोने का गम है न पाने की आस
बस जिए जा रहा हूं लिए जिंदा लाश
वो थी जब तो होती थी मीठी सी भोर
रौनकें शाम में थीं था रातों में शोर
अब तो तन्हां हैं रातें और दिन हैं उदास
बस जिए जा रहा हूं लिए जिंदा लाश
वो थी जब तो जीवन था कितना सहज
उसका जाना बुंदेला है भ्रम इक महज
अब ना मृत्यु का डर है न जीवन की प्यास
बस जिए जा रहा हूं लिए जिंदा लाश #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

लबों पे ठहरीं ये बूंदें कुछ कहना चाहती हैं
शायद इनको इनका मुकाम पाना है
पिला दे होंठो से तेरे जी भर के ’बुंदेला’
इन बूंदों से मुझे सागर भर जाना है #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

रुत ये बरखा की है और छिटकी है हरियाली
उसपे मास सावन का है और छाई घटा काली
ना जाने क्या है इस मौसम में जिसमें कुछ तो खास है
मन के अंतरंग में उठती जो पल पल इक आस है
की काश बिन कहे ही सुनले तू मेरे मन की बातों को 
बिन बोले ही समझे तू कभी दिल के हालातों को
आजा तू कहीं से सावन की इक बदली सी बन कर
और टूट के बरसजा मेरे बंजर से कपोलों पर
बरसजा इस कदर की बुझे लगी जो प्यास बरसों की
बुंदेला जिस्म तो भीगे ही पर तर रूह भी कर दें। #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

मेरे हक की हर चीज मेरी दावेदारी है
मंजिलों से कह दो सफर जारी है
ये रास्ते के रोड़े तिनके हैं अभी
इन्हे कुचलना मेरी अदाकारी है
मंजिलों से कह दो सफर जारी है
वक्त लगता है थोड़ा तो लगने दो
रफ्तार बुंदेला की हुनरदारी है
मंजिलों से कह दो सफर जारी है
 #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

दबे पांव कोई आया चोरों की तरह
बिलकुल नहीं था वो औरों की तरह
देख के उसको नजरे कुछ ऐसी टिकीं
जैसे चांद को देखा हो चकोरों की तरह

 #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

अनुसरण
अनुसरण एक ऐसा शब्द है जो बहुत कुछ सिखाता है, क्योंकि जब भी हम किसी का अनुसरण करते है तो वह व्यक्ति हमारा अनुसरण करने लगता है। इससे हम एक दूसरे की खूबियों को परख कर अपना सकते है और अपनी खूबियों को निखार सकते है, अतः आओ हम मिलकर एक दूसरे का अनुसरण करें और यदि आपको अनुसरण का अर्थ समझने में कोई कठिनाई आ रही हो तो इसे आसान बना देते है, अनुसरण को अंग्रेजी में follow करना कहते है। #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

किसी ने हंसकर कहा क्या तुमने परी देखी है
बुंदेला ने कहा मेरे साथ रहती है बहन के रूप में

शुभम सोनी बुंदेला की ओर से सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

मेरे दोस्त तू मुझे हौंसला दे दे
राह सदियों से उसकी ताकी है
कह दे वो इक रोज़ आयेगी जरूर
हां अभी उम्मीद कहीं बांकी है
 # बुंदेला

# बुंदेला

0 Love

947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

जिन रास्तों से बुंदेला गुजरा करते हैं
उन पर बदमाश भी मुजरा करते हैं— % & #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

जिस दिन तिरंगा सर पर छा जाएगा
जो नही झुकेगा घुटनों पर आ जाएगा #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

पथिक की दुविधा !
ऐ पथिक जब पाए खुद को, तू घने दोराह पर
जब बलि चढ़ जाएं अपने, देश प्रेम की चाह पर
माना कि एक कोमल पथ है, दूझे में हैं कांटे घनघोर
माना एक तरफ हैं अपने, और दुश्मन है दूजी ओर
धर धीरज तज मोह सुख का, तू युद्ध घोष की चाह कर
ऐ पथिक जब पाए खुद को, तू घने दोराह पर।
कभी गुजर ना पड़ जाएगा, तुझको ऐसे हालातों से 
जब वंचित रह जाएगा तू, प्रियतम की प्रिय सौगातों से
बना वतन को प्रियतम उसक्षण तू देश प्रेम को बांह भर
ऐ पथिक जब पाए खुद को, तू घने दोराह पर।
तन विचलित मन चिंतित हो और विरहपीर का भान हो
सोच के घोड़े थक जाएं और निर्णय शूल समान हो
बांध कफन सर पर तू रण में, गर्जना भयावाह कर
ऐ पथिक जब पाए खुद को, तू घने दोराह पर।
मृत्यु निश्चित है इक दिन ये जीवन माँ का कर्ज़ा हैं
जन्मा जिसने वह भी माने, ऊंचा मातृभूमि का दर्जा है
बुंदेला की है विनती उसक्षण, तू निजकर्तव्य निर्वाह कर
ऐ पथिक जब पाए खुद को तू घने दोराह पर।
जब बलि चढ़ जाएं अपने, देश प्रेम की चाह पर।
सेना के वीर जवानों को समर्पित #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

(एक पैगाम अमन के नाम)
माना वो तेरी सरहद है पाकी
पर ये मिट्टी तेरी सरज़मीं तो नही
बुंदेला जंग में सबकुछ जायज़ है
पर जंग हो ही ये लाज़मीं तो नही
 #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

बुंदेला इंतजार ऐ दीदार में पलकें बिछाएगा
इम्तेहां ऐ सब्र ले लेना जो मुझपर यकीं न हो #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

तुझको भी तेरे हक का मिलेगा
थोड़ा धैर्य तो रखो
फूल तेरे आंगन में भी खिलेगा
थोड़ा धैर्य तो रखो
माना जीवन में थोड़ी निराशा है मगर
पत्थर तेरी राहों का भी हिलेगा
थोड़ा धैर्य तो रखो
तो क्या हुआ गर फटा है तेरा कंबल
एक रोज तू खुद ही सिलेगा
थोड़ा धैर्य तो रखो #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

जिंदगी के सफर में बुंदेला ये मुकाम बाकी है
पंख तो लग ही चुके हैं बस उड़ान बाकी है #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

कभी झरोखों से झांकती आंखें
कभी राहों को ताकती आंखें
इंतजार का है आलम ऐसा
तन्हा रातों में जागती आंखें
कभी खुशी से नाचती आंखें
प्रेम पत्रों को बांचती आंखें
कभी बिजली सी कोंधती आंखें
कभी सपनो को रोंधती आंखें
कभी गमों से बहतीं आंखें 
कितना कुछ हैं सहतीं आंखें
रो रो कर हैं फूलती आंखें
फंदों पर फिर झूलतीं आंखें #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

Time sometime takes more time
But time is very great medicine
Leave your every wound on time
It heals, not immediately but definitely #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

कोई खेल नही है बुंदेला हकीकत बयां करना  
मैने अक्सर शीशों को टूटकर बिखरते देखा है #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

डर जाता हूं अतीत के समंदर में गोते लगाने से
कुछ ज़ख्म कुरेदने पर तकलीफ बहुत देते हैं #बुंदेला
947f937b0b59948473e76d23ac241cb3

शुभम सोनी (बुंदेला)

बुंदेला चूम लिया करो अक्सर
उन दरदरे झुर्रीदार कदमों को
सुना है लड़खड़ाती जुबान की
दुआ कभी ज़ाया नही जाती #बुंदेला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile