Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अधिकार.

VED PRAKASH 73

mute video

kanishka

mute video

Pooja Salunke

अधिकारिणी_✍🏻 #कविता

read more
एक बिटिया की चाह

विरासत में मिला यह घर पापा को अपने पिता से यही घर मिलेगा मेरे भैया को मेरे पिता से

पर मैं और मेरी माँ.

हमारा क्या?

बता दिया गया है मुझे, पिता के घर में हिस्से की बात औरतें नहीं किया करतीं

लेकिन मुझे चाहिए एक घर अपना बिलकुल मेरा अपना नहीं चाहिए

दहेज में रेशम और सोना

©Pooja Salunke #अधिकारिणी_✍🏻

S

प्रभुत्व मेरे अधिकार , मैं जानती हु । आज मैं अपने अधिकारों को खुल कर जीना चाहती हू । इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान देना चाहती हू । हर लड #मेरे_अधिकार #अधिकारमेरा

read more
हा लड़की हूं तो क्या हुआ , 
जानती हु मै मेरे अधिकार ...
इस जीवन पथ पर अग्रसर हु , 
कसकर लोगो का सामना करने की डोर ...
भेद भाव वाली इस दुनिया में , 
चल रही हू असमानो को छुने के सफर पर ...

याह न जाना , वहा न जाना ,
पढ़ लिख कर क्या कर लेगी ? 
इन लोगो को दिखलाऊ मै 
अपने अधिकारों की डगर ...
पढ़ूंगी , लिखूंगी , आगे बढूंगी , 
तै करूंगी चांद तक का सफर ...

तोढ़ना है इस समाज की बेड़ियों को , 
पर फैला कर उड़ना चाहती हू  ..
अपने सारे अधिकारों को ,
पूरी तरह जीना चाहती हू ...

परिवार में भाई की तरह मैं भी , 
अपने विचार रखना चाहिए हु ...
हा लड़की हूं तो क्या हुआ 
बोलने का अधिकार मैं भी चाहती हू  ... प्रभुत्व

मेरे अधिकार , मैं जानती हु । आज मैं अपने अधिकारों को खुल कर जीना चाहती हू । इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान देना चाहती हू । हर लड

Anamika Nautiyal

अधिकारों के बारे में मालूमात सबको है 
कर्तव्यों की ओर झांका किसने है #अधिकार_और_कर्त्तव्य
#yqdidi #2linerstory #2lines   #गढ़वालीगर्ल #अनाम

Shashank Pathak

माननीय मोदी जी से अधिकारपूर्ण निवेदन.......संग्राम.....

read more
अब और नहीं अब बंद करो,अब पद छोड़ो या जंग करो।
राखी वाले उन हांथो का गायब हो जाना बंद करो,
बहनों  के रेशम के धागे टूटते रोजाना बंद करो,
पापा के छोटे से नवाब का यूं खो जाना बंद करो,
मां के लल्ला का आसमान में यूं छिप जाना बंद करो,

जो धरती माता की खातिर ,,हैं अपनी जान गवां बैठे,
जो भारत मां की रक्षा में अपनी हर सांस मिटा बैठे,
है कसम तुम्हे धरती मां की जो न्याय न उनको दे पाए,
तो पद छोड़ो वन गमन करो ,गर शंखनाद न कर  पाए।

अब बेबस मां की आंचल का लाचार हो जाना बंद करो,
निंदा छोड़ो, रण भूमि चलो, संग्राम महा संग्राम करो,
यदि देशभक्ति रह गई हो तो अब जंग करो बस जंग करो।

यदि नस में पानी नहीं खून का दौड़ा होना जारी है,
तो खत्म करो आतंकवाद ,बेटों का खोना बंद करो।
"सिलसिला~ये ~शहादत बंद करो"
@शशांक पाठक@





 #NojotoQuote माननीय मोदी जी से अधिकारपूर्ण निवेदन.......संग्राम.....

Divyanshu Pathak

पाने के लिए अपना अधिकार।
पढ़ाई ही बनेगी तेरा  हथियार। #पाठकपुराण 
#स्त्री_शिक्षा
#आधुनिक_नारी 
#अशिक्षा
#yqbaba #yqdidi #yqhindi 
#अधिकार_और_कर्त्तव्य

somnath gawade

#फॉरवर्ड अधिकारी

read more
 वरिष्ठांचे व्हाट्सएप
मेसेज फक्त पुढे फॉरवर्ड
करणाऱ्यांना फॉरवर्ड
अधिकारी म्हणायला
हरकत नाही.
😂🤣 #फॉरवर्ड अधिकारी

SK Poetic

अधिकारी #Krishna #पौराणिककथा

read more
एक बार की बात है नारद जी को विवाह करने का मन हुआ।एक राजकुमारी का स्वयंवर हो रहा था।सभी राजा महाराजा स्वयंवर में आए हुए थे। नारद जी भी भाग लेने जा रहे थे ।उन्होंने सोचा कि स्वयंवर में जाने से पहले मैं विष्णु जी से मिलकर उन्हीं का रूप मांग लू।प्रभु दयालु है वह अपना रूप मुझे प्रदान कर देंगे।राजकुमारी स्वयंवर की माला मेरे गले में डाल देगी और वो मुझसे  ही विवाह कर लेंगी।नारद जी यही सोचकर विष्णु जी के पास गए और उनसे उनके रूप की मांग कर दी।विष्णु जी ने उनसे कहा ठीक है जिसमें आप का कल्याण हो मैं वही करूंगा।उन्होंने अपना नरसिंह वाला रूप नारद जी को दे दिया। नारद जी फूले नहीं समा रहे थे। वह स्वयंवर में जाकर बैठ गए।राजकुमारी वरमाला लेकर घूमने लगी । नारद जी के पास से गुजरी तो उनका नरसिंह वाला रूप लेकर आगे बढ़ गई। राजकुमारी ने वरमाला दूसरे के गले में डाल दिया। नारद जी काफी दुखी हो गए।भगवान के पास गए और क्रोध में उन्होंने पूछा कि प्रभु आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?तब जाकर प्रभु ने उनसे कहा कि आपका कल्याण विवाह में नहीं था।आपको संसार का कल्याण करना हैं। इसलिए मैंने आपको वह रूप दिया था।दुनिया में कोई भी चीज उसी को मिलती है जो उसका अधिकारी होता।

©S Talks with Shubham Kumar अधिकारी

#Krishna

Ek villain

#अधिकारियों की लापरवाही #selflove #Society

read more
हरियाणा में आई आवासीय कॉलोनी बनाने वाली कंपनियां उपभोक्ताओं को त्रस्त कर रही हैं प्रदेश सरकार को भी हानि पहुंचा रही है इन पर अंकुश लगाने के बारे में प्रदेश सरकार को गंभीरता से सोचना होगा यह कंपनी विकास के नाम पर जो शुल्क भुगतान से ले रही है वह सरकार के खाते में जमा ही नहीं हो रहा त्रास देने वाली बात यह है कि उपभोक्ता किसी कारणवश भुगतान में विलंब कर देता है तो उससे संबंधित राशि पर ब्याज भी वसूल करती है लेकिन इन कंपनियों पर विकास उनका 15000 करोड रुपए बकाया है जो उन्होंने सरकार के खाते में जमा कराया था यह राशि जमा ना होने से आवासीय कालोनी में सीवर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के बारे में सरकार नहीं सोचती इन कंपनियों ने उपभोक्ता में जो राशि वसूली है सरकार उसी बारे में विचार नहीं कर रही इससे यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि कंपनियां संबंधित शासकीय अधिकारियों को अनुग्रहित करती है इससे कंपनियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते ही करते हैं यही कारण अधिकारियों को इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार कितनी हानि हो रही है अथवा उपभोक्ता कितने तरस हो रहे

©Ek villain #अधिकारियों की लापरवाही

#selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile