Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी कविता' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी कविता' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी कविता'.

    PopularLatestVideo

ikishu._

इतराना तुम्हारा हाय रब्बा शर्माना तुम्हारा हाय रब्बा तुम्हारी हर एक अदा नशीली है यह बलखा ना तुम्हारा हाय रब्बा #शायरी

read more
mute video

meena

#तुम्हारी बांहों में। # कहानी #सायरी कविता।

read more
बहुत सुकून🤗🙂❤️ है
ए जिंदगी❤️ तुम्हारी बांहों🤗🤝🤭 में।
भूल  😶न पाउगी।😘
उम्र 🙂😊भर  इस दिन को,बेहद करीब🥰😘👨‍❤️‍💋‍👨 थे उस पल राहो में।
बहुत सुकून ❤️🤭है ए जिंदगी ❤️तुम्हारी बांहों 🤗में।
तुम्हारी बांहों में।🤗🤗👨‍❤️‍💋‍👨

©meena #तुम्हारी बांहों में।

# कहानी #सायरी #कविता।

Geeta Sharma pranay

मै नारी अबला #कविता

read more
मै नारी अबला !
कैसे अपने आप को कह दूँ ?
बस! थोड़ा-सा सुख मैने क्या चाह लिया, 
सब के लिए मै कामचोर ही हो गई, ?
मै नारी अबला! 
हर क्षेत्र में मैं आत्म-निर्भर बनी, 
अपनी मेहनत से, 
कुछ देर थक कर क्या बैठी, 
मै तो सब के लिए आलसी ही हो गई? 
मै नारी अबला !
हर क्षेत्र में, 
कभी माँ, तो कभी पत्नी बनकर
मुझसे ही बार-बार अग्नि-परीक्षा
की लालसा होने लगी, 
बस! क्या यही जीवन हैं मेरा ?
मै नारी अबला! 
कैसे समाज के ठेकेदारों ने 
मुझ पर आरोप लगा दिया? 
मैरे द्वारा किया गया त्याग-तप 
को ही गलत ठहरा दिया ?
क्या मै बस भोग की वस्तु हूँ? 
मै नारी अबला! 
कैसे मैं खामोश हो जाऊ,, "
मै शर्मो-हय्या की प्रति-मुर्ति
क्या बन बैठी, 
मै तो स्वयं के लिए निर्बल हो गई? 
मै नारी अबला? 
कैसे मै सदियों से लगा कलंक 
अभी भी अपने मस्तक पर धारण करूँ ?
मैने आवाज़ क्या उठाई ,
तो सारे पुरुषत्व को ठेस लग गई ?
हाँ "हूँ मै अबला " 
बस!  अपनी ममता के आगे, 
और अपने दाम्पत्य जीवन व
घर-परीवार के आगे, 
तभी तो मैं माँ और पत्नी बनकर
सारी बुराई का ठीकरा अपने
ऊपर ले लेती हूँ |
मैं नारी अबला! 
कैसे अपने आप को कह दूँ ?
                 गीता शर्मा 'प्रणय'
             30.05.2020 मै नारी अबला #कविता

Misha Anand

#World_Water_Day #जीवन की यही कहानी

read more
बूंद बूंद है खुशियां यारा,
बूंद बूंद सी कहानी।
बूंद बूंद से सपने पूरे,
बूंद बूंद है पानी।।

बूंद बूंद की जिंदगानी,
जितनी जीवन की बातें मानी।
खामोशी है इस जीवन में
जैसे आंखों में झलका पानी।। #World_Water_Day #जीवन की यही कहानी

Abhishek Trehan

जिस्म साथ रहता है, सांसें छूट जाती हैं
यादें साथ रहती हैं, बातें छूट जाती हैं
इस रंग बदलती दुनिया का भरोसा नहीं है
नीव महफ़ूज रहती है,इमारतें टूट जाती हैं।

इश्क में भी उनके गज़ब की कशिश है,
रोता कोई है, आखें किसी की सूज जाती हैं
गहरे पानी के जैसी मोहब्बत है अपनी
वादे याद रहते हैं, कसमें टूट जाती हैं।

बेहोशी की बातों की कोई कीमत नहीं है,
ख़ुमार उतर जाता है, कहानियां छूट जाती हैं
जाना है एक दिन सबको यहां से,
नाम मिट जाता है, निशानियां छूट जाती हैं।

 #जीवन #कहानी #बातें #यादें #कविता #शायरी #निशानी

kuch pal zindagi ke

तुम्हारी खुशियां तुम्हारे हाथ में है #Life

read more
mute video

Varishth Kumar

जीवन कैसे व्यापन करे??? जिन्दगी विचार कहानी कविता

read more
mute video

मृग

हाथ तुम्हारा हाथ नहीं ढूढतें नज़रे तुम्हारी निगाहे नही खोजतीं दिल में तुम्हारा एहसास नही सांस लेता क्योंकि- मेरी मोहब्बत को तुम्हारे, हाथो का

read more
 हाथ तुम्हारा हाथ नहीं ढूढतें
नज़रे तुम्हारी निगाहे नही खोजतीं
दिल में तुम्हारा एहसास नही सांस लेता
क्योंकि-
मेरी मोहब्बत को तुम्हारे,
हाथो का

Sudipta Mazumdar

#यह पानी जिंदगी की कहानी कहानी तुम्हारी हमारी.. #ज़िन्दगी

read more
mute video

Ishwari Deshmukh

*एक लड़की!* 
हा मै एक लड़की हू, 
मेरे पापा की छोटीसी गुड़िया हू, 
माँ दुर्गा अवतार हू, 
आज की नई पहचान हू... 
लोक मुझे कहते है,"मै सिर्फ लड़की हू |",
हा मै मानती हू के ,मै एक लड़की हू ,
पर हा मै सिर्फ एक लड़की नहीं हू,
मै किसी लड़के से कम नहीं हू ...
तेरे अस्तित्व की वजह हू मै,  
इस विश्व का आरंभ हू मै , 
आज किसी की बेटी हू मै, 
शायद कल किसी की बहू हू मै... 
क्यूँ ईस समाज में गलत हू मै ??
क्यूँ प्रतिदिन साबित करू ,सही हू मै? 
आज भी कुछ नहीं बदला है, 
आज भी समाज का सच वही है... 
क्यूँ समाज ये मानता है? 
एक लड़का कुल का दीपक है, 
और एक लड़की कुच नहीं है, 
पर हा लडकी उस दीपक की जलती ज्योत है... 
क्यूँ तू मेरा अस्तित्व मिटाना चाहता है ?
तू परिवर्तन कर तेरी सोच मे ,
मुझे आने दे ईस संसार मे,
क्यूँकी आज नहीं तो कल तुझे मेरी जरूरत है... #NojotoQuote लड़की 
#लड़की #नारी #अबला #सबला #दुर्गा #अवतार #जिंदगी #पहचान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile