Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तेरहवीं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तेरहवीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेरहवीं.

    PopularLatestVideo

id default

रमज़ान_कोरा_काग़ज़ 2022 तेरहवीं_रचना👉आहट_दिल_की #tarunasharma0004 #hindipoetry #trendingquotes #KKRआहटदिलकी #collabwithकोराकाग़ज़ रमज़ानक #कोराकाग़ज़ #रमज़ानकोराकाग़ज़ #KKR2022

read more
आहट दिल की,
हर वो एक आहट दिल की जो हमारे
मनोबल को कमजोर करके हमें हमारी 
सफलता के पथ से कोसों दूर करती
है,उनसे कभी हम हार न मानेंगे,
हो कितनी भी विकट परिस्थिति अपने
सकारात्मक विचारों का दामन कभी
न छोड़ेंगे, 

लाख तूफां आए संघर्षो का नकारात्मक
विचारों का साझा जीवन में अपने हम
होने न देंगे,नकारात्मक आहट दिल को
ग़र विचलित करने की कोशिश करेगी तो, 

करके अपना आत्मविश्वास मजबूत
घबराये बगैर उससे भी हम डटकर 
सामना करेंगे,


    रमज़ान_कोरा_काग़ज़ 2022
तेरहवीं_रचना👉आहट_दिल_की
#tarunasharma0004
#hindipoetry 
#trendingquotes 
#KKRआहटदिलकी
#collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ानक

Neha Mittal

बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है, जितना मरने के बाद तेरहवीं करना। . . होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।🤗😅😅😅 #Humour

read more
बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
.
.
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।🤗😅😅😅

Vj Singh

ये दुनिया🌏 है प्यारे😐,,,, तुम्हारे मरने के बाद तेरहवीं के भोजन🍱 पर कहेगी, सब्जी🍜 हिलाकर देना, पूड़ी गरम और रायता ठंडा❄ देना....❗❗😂😂

read more
ये दुनिया🌏 है प्यारे😐,,,,

तुम्हारे मरने के बाद तेरहवीं के भोजन🍱 पर कहेगी, सब्जी🍜 हिलाकर देना, पूड़ी गरम और रायता ठंडा❄ देना....❗❗😂😂 ये दुनिया🌏 है प्यारे😐,,,,

तुम्हारे मरने के बाद तेरहवीं के भोजन🍱 पर कहेगी, सब्जी🍜 हिलाकर देना, पूड़ी गरम और रायता ठंडा❄ देना....❗❗😂😂

Nisheeth pandey

संकट जिसकी शक्ति बने, आंधी ना जिसको हिलाये, जाट मरा तब जानिये जब तेरहवीं हो जाये,, भाई रवि दहिया ने आज यह कहावत सिध्द कर दिया है ! ओलंपिक #Thoughts #Olympic2021

read more
संकट जिसकी शक्ति बने, 
आंधी ना जिसको हिलाये,
जाट मरा तब जानिये 
जब तेरहवीं हो जाये,,

भाई रवि दहिया ने आज यह कहावत सिध्द कर दिया है !
 ओलंपिक कुश्ती के सेमीफाइनल मे 7 पाॅइंट से पिछड़ने के बावजूद खेल खत्म होने मे एक मिनट बचा था उस समय comeback करके विरोधी को चित करके फाइनल मे प्रवेश किया!
 भाई  को बहुत बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाऐ 💐💐💐

©Nisheeth pandey
  संकट जिसकी शक्ति बने, आंधी ना जिसको हिलाये,
जाट मरा तब जानिये जब तेरहवीं हो जाये,,

भाई रवि दहिया ने आज यह कहावत सिध्द कर दिया है !
 ओलंपिक

Rajesh Raana

परिंदो , तुमने कभी शिकायत नही की , कि हवा जहरीली है , झील का पानी खारा है , रहने को पेड़ कम बचे है , अब हमारा क्या गुजारा है । परिंदो , #poem

read more
Silence  दास्तां परिंदो की 
(Read in Caption) परिंदो ,
तुमने कभी शिकायत नही की ,
कि हवा जहरीली है , 
झील का पानी खारा है ,
रहने को पेड़ कम बचे है ,
अब हमारा क्या गुजारा है ।

परिंदो ,

Poetry with Avdhesh Kanojia

श्रद्धाहीन श्राद्ध ●●●●●●●● चल रहा है पितृ पक्ष श्राद्ध कर रहे लोग। नाना प्रकार व्यंजनों का लगा रहे हैं भोग।। किन्तु बहुत जन हैं ऐसे #कविता

read more
श्रद्धाहीन श्राद्ध
●●●●●●●●
चल रहा है पितृ पक्ष
श्राद्ध कर रहे लोग।
नाना प्रकार व्यंजनों का
लगा रहे हैं भोग।।

किन्तु बहुत जन हैं ऐसे
जो कर रहे हैं मन से।
पर जब मात पितु थे जीवित
तब टूटे हुए थे उनसे।।

जीवित में तो पूछते नहीं
उन्हें दो समय रोटी।
अनदेखी करते हैं उनकी
हरकत करते छोटी।।

पर जब होता स्वर्गवास तब
अनुष्ठान बहु करते हैं।
तेरहवीं, बसरी और श्राद्ध सब
मजबूरी में करते हैं।।

पितृदोष के भय के कारण
श्राद्ध किया करते हैं।
जीवित पर अनदेखी उनकी
अब मरने पर डरते हैं।।

यह तो है कर्तव्य व्यक्ति का
करो इसे सच्चे मन से।
आग्रह है अवधेश का यह
भारत के हर जन से।।

पर सुनो जब तक जीवित हैं 
तुम्हारे पिता और माता।
उनके आगे नगण्य है इस
संसार का प्रत्येक नाता।।

सेवा करो जीते जी उनकी
आदर और प्रेम के साथ।
तुम्हारे शीश पे सदा रहेगा
उनके आशीष का हाथ।।

और मृत्यु बाद श्राद्ध करो 
उसी भाव के साथ।
मानसिक रूप से ही उनके
चरणों में नवाओ माथ।।

मात पिता की सेवा से हीन
सुखी नही हो सकता।
श्रद्धाहीन श्राद्ध से भी
कल्याण नही हो सकता।।

✍️अवधेश कनौजिया© श्रद्धाहीन श्राद्ध
●●●●●●●●
चल रहा है पितृ पक्ष
श्राद्ध कर रहे लोग।
नाना प्रकार व्यंजनों का
लगा रहे हैं भोग।।

किन्तु बहुत जन हैं ऐसे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile