Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तृष्णा meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तृष्णा meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तृष्णा meaning.

    PopularLatestVideo

रघुराम

तृष्णा #शायरी

read more
mute video

kumar vimlendu

तृष्णा

read more
mute video

Shinawar

तृष्णा

read more
• बेकरां दश्त  ए  बेसदा मेरे
  आ खुले बाज़ुओं में आ मेरे तृष्णा

Sanjay Tiwari

बादल मेहरबां हुए भी तो इस कदर
एक एक बूंद को ढूंढा किये दरबदर
रिमझिम फुहारों से तन मन तरबतर हुआ
 ये रूह तो प्यासी रही ,वो न मुत्तसिर हुआ
मुत्तसिर -प्रभावित #तृष्णा

नि:शब्द अमित शर्मा

समय पर सब ने दे पर समाई ना होती ..(2)
चाहत पूरी होज्या स , मन चाही ना होती

©निःशब्द अमित शर्मा #तृष्णा

Rajesh rajak

तृष्णा,

read more
Alone  आदि तो सबको मिला,न मिला किसी को अंत,
घर ढूंढे,आंगन   ढूंढ़े सब जग ढूंढे कंत,
क्षितिज वहम है आपका,नहीं जमीं का छोर,
परम सत्य है आत्मा,क्यों झांके चहुं ओर,
ईश्वर अंश तू जीव है,कर मानव से प्रेम,
माया तो छल रूप है, ज्यों राहु कालनेम,
आया है सो जाएगा,फिर काहे का अभिमान,
यम बंधन में कोई गया,कोई चढ़ गया विमान,
मन मदिरा क्यों धारता,मन की बैरी प्रीत,
मन,वचन अरू कर्म से,जीत सके तो जीत, तृष्णा,

Dilsediltk

तृष्णा...

read more
mute video

Parasram Arora

#तृष्णा.......

read more
कितना दौड़ते हो?  
कुछ तो मिलता नहीं 
अब रुको 
तृष्णा  बेपेंदे की बाल्टी है 
भरो   खड़खड़ाओ   कुवें  से  खूब खींचो 
ये जिंदगी नहीं  ाअनेक  जिंदगी 
 खींचते रहो 
खाली क़ि  खाली रहेगी 
ज़ब भी  बाल्टी  आएगी  खाली हाथ  आएगी 
कुवें  बदल  लो... इस कुवें से उस कुवें. पर जाओ 
उस कुवें से  उस  कुवें  पर जाओ 
यही  हम लोग कर  रहे हैँ 
मगर कुओं का  क्या कुसूर?  
बाल्टी  वही क़ि वही

©Parasram Arora #तृष्णा.......

CK JOHNY

तृष्णा

read more
मुँह में रहे न दाँत 
पेट में  रही न आँत
मन सदा है भ्रांत।
इच्छाएं हुई न शांत।



 तृष्णा

Ram Singh

तृष्णा

तृष्णा,चैन लेने नही देती है हमें
मन की बेचैनियां बढ़ाती है
मैं सच कहता हूं सज्जनों
रात में भी सोने नही देती है हमें।
शाम ढलने के बाद रात होती है
रात होने के बाद लोग सो जाते है
दिनभर की थकावट दुर करते है
पर तृष्णा, हमें रुलाती है।
क्या सुनाऊं मैं,उस पल की कहानी
जब तृष्णा होती है बलवती
आंखों में होती है सिर्फ दुःख के आसूं
और दिल में छाई रहती है वीरानी।
यदि हृदय से किया परिश्रम तो
पत्थर में भी फूल खिलता है
और स्वयं को हीरा बनाना है तो
तृष्णा से दूर रहना ही होगा हमें।
किस्मत के सहारे बैठने वाला
कुछ कहां भला कर पाता है
अगर दुनिया जीतने की तृष्णा है तो
संघर्ष में खुद को जलाना होगा।
दो दिन बची है जिंदगी
समय का पहिया बोल रहा है
तृष्णा से तुम दूर रहो प्यारेँ
नही तो पछताओगे।

©Ram Singh #तृष्णा#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile