Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परेशानियों का हल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परेशानियों का हल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परेशानियों का हल.

    PopularLatestVideo

Sanjeev gupta

एल्कोहल नहीं परेशानियों का हल #Quote

read more
Alcohol   शराब है वो बला ना किया किसी का भला
जिस्म कर रही अंदर से खोखला
घर परिवार तोड़ रही
रिश्तों को झिंझोड़ रही
जीवन को भटका रही
चाहे वोडका हो या विस्की
इससे पाओ मुक्ति
जगाओ मन की शक्ति एल्कोहल नहीं परेशानियों का हल

Rohan Roy

मुश्किलें कई परेशानियों का हल, #RohanRoy #motivationalpage #SuccessKaLover #Life

read more
mute video

Babita Singh

तेरे हरेक परेशानियों का हल है तुम हरेक कोशिसे पार तो करो ✍️🙏✨ #Motivational

read more
अच्छा महसूस करना या अच्छा न 
महसूस करना सिर्फ आवश्यकता का अंतर है
 तुम अपनी जरूरतों को देखों उनको
 गौर करो एकल क्यूं ना हो अंजान
 राहों में बस आगे बड़ते रहो

©Babita Singh 
तेरे हरेक परेशानियों का हल है तुम हरेक कोशिसे पार तो करो ✍️🙏✨

Mohammad Arif (WordsOfArif)

तुमसे मिलने का सिलसिला जारी रहेगा उम्मीद तो नहीं है पर प्यार जारी रहेगा लौट गए हम तुझे देखकर कुचे से फिर तू बात ना कर मेरा मुहब्बत जारी रहे

read more
तुमसे मिलने का सिलसिला जारी रहेगा
उम्मीद तो नहीं है पर प्यार जारी रहेगा

लौट गए हम तुझे देखकर कुचे से फिर
तू बात ना कर मेरा मुहब्बत जारी रहेगा

ऐसे ख्वाबो में आकर मुंह ना फेरो हमसे
हमसफ़र है तुम्हारे मेरा सफ़र जारी रहेगा

मुश्किलें बहुत आयेगी मुझे और तुझे पता है
फिर आओ कभी तुम पास इश्क जारी रहेगा

तमाम परेशानियों का हल निकलेगा जरूर
आरिफ उनसे कह दो घर आना जारी रहेगा तुमसे मिलने का सिलसिला जारी रहेगा
उम्मीद तो नहीं है पर प्यार जारी रहेगा

लौट गए हम तुझे देखकर कुचे से फिर
तू बात ना कर मेरा मुहब्बत जारी रहे

Deep Kush

आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है। जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes

read more
आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है।
जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक नही रह सकता ठीक वैसे ही आप सब के बिना जिंदगी के बारे सोचना कठिन है।
आप सबने जिंदगी को जीने का एक अलग ही तरीका सिखाया है ।
आप सब के बिना जिंदगी बोरिंग है।
आप सब के होने मात्र से ही मेरे चेहरे पे एक अलग मुस्कान दौड़ जाती है।
मूड कितना भी ऑफ क्यों न हो ,आप सब चहरे पे मुस्कान ले ही आते हो।
आप सब के पास हर परेशानियों का हल होता है भले ही वो काम करे या नही ये अलग बात है 😉😉😉
अगर मैं पेड़ हु तो आप सब में से कुछ मेरे लिए कॉर्बन ढाई ऑक्साइड, कुछ सूर्य की किरण, कुछ खनिज लवण, कुछ जल जिनके होने से ही एक पेड़ जीवित रहता है।
भगवान ने मुझे ये जिंदगी दी और उसमें ढेर सारे आप जैसे दोस्त दिए उसके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं।
             मित्रता दिवस की शुभकामनाएं


 आप सब मेरी जिंदगी में पेड़ की उस पत्तो की तरह हो जिनके होने से मुझे एक अलग ही तरह की ऊर्जा मिलती है।
जैसे पत्ते के बिना एक पेड़ ज्यादा दिन तक

Vikas Sharma Shivaaya'

देवगुरू बृहस्‍पति :- गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स #समाज

read more
देवगुरू बृहस्‍पति :-

गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स्वर्ण मुकुट तथा गले में सुंदर माला धारण किये रहते हैं, और पीले वस्त्र पहने हुए कमल आसन पर आसीन रहते हैं। इनके चार हाथों में स्वर्ण निर्मित दण्ड, रुद्राक्ष माला, पात्र और वरदमुद्रा शोभा पाती है। प्राचीन ऋग्वेद में बताया गया है कि बृहस्पति बहुत सुंदर हैं। ये सोने से बने महल में निवास करते है। इनका वाहन स्वर्ण निर्मित रथ है, जो सूर्य के समान दीप्तिमान है एवं जिसमें सभी सुख सुविधाएं संपन्न हैं। उस रथ में वायु वेग वाले पीतवर्णी आठ घोड़े तत्पर रहते हैं!

परिवार:-देवगुरु बृहस्पति की तीन पत्नियां हैं जिनमें से ज्येष्ठ पत्नी का नाम शुभा, कनिष्ठ का तारा या तारका तथा तीसरी का नाम ममता है। शुभा से इनके सात कन्याएं उत्पन्न हुईं हैं, जिनके नाम इस प्रकार से हैं, भानुमती, राका, अर्चिष्मती, महामती, महिष्मती, सिनीवाली और हविष्मती। इसके उपरांत तारका से सात पुत्र और एक कन्या उत्पन्न हुईं। उनकी तीसरी पत्नी से भारद्वाज और कच नामक दो पुत्र उत्पन्न हुए। बृहस्पति के अधिदेवता इंद्र और प्रत्यधि देवता ब्रह्मा हैं। महाभारत के आदिपर्व में उल्लेख के अनुसार, बृहस्पति महर्षि अंगिरा के पुत्र तथा देवताओं के पुरोहित हैं। ये अपने प्रकृष्ट ज्ञान से देवताओं को उनका यज्ञ भाग या हवि प्राप्त करा देते हैं।  

बृहस्पति रक्षोघ्र मंत्र:बुद्धि भूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पितम।

ए सजनी लीनो लला लह्यो नन्द के गेह !
चितयो मृदु मुसिकाई के हरि सबे सुधि गेह !!

इस दोहे में रसखान जी वर्णन करते है कि हे प्रिय सजनी श्याम लला के दर्शन का विशेष लाभ है ! जब हम नन्द के घर जाते है तो वे हमें मंद मुस्कान से देखते है और हम सबकी सुधबुध लेते है ! अर्थार्त उनके घर जाने से हमारी सारी परेशानियों का हल निकल जाता है !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' देवगुरू बृहस्‍पति :-

गुरूवार को बृहस्पति जी की पूजा होती है है जिनको देवताओं के गुरु की पदवी प्रदान की गई है। चार हाथों वाले बृहस्‍पति जी स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile