Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यह सावन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यह सावन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Mickey

सावन का मौसम चल रहा है प्यार भी जोरदार चल रहा है देखते हैं क्या यह सावन मुझे भी गाता है क्या मुझे इस सावन प्यार हो पाता है।। #लव

read more
mute video

Abhijeet Gupta

यह रात भीगी भीगी और यह संग सर्द हवाएं, छू रही है जो मुझको फिर मर्ज क्या बताएं । पूछ रहा है यह सावन यू बेरुखी से हमें, संग हूं मैं तेरे, पर व

read more
यह रात भीगी भीगी और यह संग सर्द हवाएं,
छू रही है जो मुझको फिर मर्ज क्या बताएं ।
पूछ रहा है यह सावन यू बेरुखी से हमें,
संग हूं मैं तेरे, पर व

chandan

अपने तो यादों के बसेरे में सपनों का संसार है जब तुम आओगी मेरी खुशियां आएंगी सावन की हर बूंदे पुरानी यादों की सौगात लाएगी

read more
mute video

Krish Vj

2) रिमझिम:- ग़ज़ल

अब के  सावन, यह बात हो गई
अपने 'प्रेम' से  मुलाकात हो गई
सूखा था,  हर मंज़र ज़िंदगी का
आज  सुकून की बरसात हो गई

ख़ामोश लब थे, दोनों के कब से
आज 'आँखों' से  ही बात हो गई
मशगूल थे हम आगोश में उनके
हौले-हौले से  कब ये रात हो गई

वीरान था यह सावन बिन उनके
मिले जो हम, ये करामात हो गई
एहसास उमड़ पड़े कई  "कृष्णा" 
ख़्वाब, हक़ीक़त  के नाम हो गई  #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkरिमझिम #रिमझिमग़ज़ल #कोराकाग़ज़ #रिमझिम #कोराकाग़ज़रिमझिम

  2) रिमझिम:- ग़ज़ल

अब के  सावन, यह बात

सुसि ग़ाफ़िल

यह सावन प्यासा आया है अब हम और क्या - क्या बताएं , तेरे होठों की सरगम की तलाश में हमने तो होश गवाएं| तेरी मंद - मंद आवाज में चुस्किय

read more
यह सावन प्यासा आया है अब हम और क्या - क्या बताएं , 
तेरे  होठों की  सरगम  की  तलाश में  हमने तो होश गवाएं|

तेरी मंद - मंद  आवाज में चुस्कियां घुली हो जैसे शहद की,
तुम लिपटी इस तरह मेरे तन से जैसे हो नव योवन की हवाएं|

माथा चूमा और आंखों पर आए आंखें कातिल हटाई नाजाए, 
दो नैनों में खंजर तीर चले और ये सांसे गर्म टकराई जाएं |

पर्दे में है तो पर्दा उठा दो अब दूरियां थोड़ी कम की जाए, 
रोम - रोम  मेरे  उठे  बदन के  बिल्कुल भी ना शरमाया जाए|

एहसास घुले जब एहसासों में फिर पीछे मुड़कर ना देखा जाए, 
आती हुई नजदीकियों को अब सावन का साजन लिखा जाए|

तेरे उड़ते हुए दुपट्टे को अब दोनों के सर पर रखा जाए, 
तेरे लबों के टपकते सरगम को मेरे होठों पर फिर रखा जाए|

"सुशील" मदहोश है अब और मदहोशी को सीखा जाए , 
तेरी योवन की फुहारों को भी अब मेरे नाम से लिखा जाए | यह सावन प्यासा आया है अब हम और क्या - क्या बताएं , 
तेरे  होठों की  सरगम  की  तलाश में  हमने तो होश गवाएं|

तेरी मंद - मंद  आवाज में चुस्किय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile