Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अर्धसत्य Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अर्धसत्य from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अर्धसत्य.

    PopularLatestVideo

Shreya Garg

तुम अर्धसत्य #Saffron #कविता

read more
mute video

Roli Abhilasha

उफ्फ...सुन तो लो

"अब तक नहीं खाया तो ये खाना भी मत.........." कहते हुए मैं परी की नैपी बदलने लगी ध्यान नहीं दिया कि ये कहां हैं. रोज़ की तरह आज भी वही नोक-झोंक कि बिस्तर पर मोबाइल की इजाज़त नहीं. कभी लगता है कि वहां इतना वक़्त नहीं मिलता होगा पर क्या करूं तुम पूरे मेरे हो वाली अनुभूति भी बस जैसे हल्का सा कुछ-कुछ होने लगता है. अब मेरे अंदर की रासायनिक प्रतिक्रिया तुम्हारे मोबाइल के विकिरण को कैसे सहेगी.
मैं गुम थी तभी उल्टी की आवाज सुनाई दी. भागकर देखा...डाइनिंग टेबल पर रखी प्लेट खाली थी.
"उफ्फ ये क्या...ये खाना क्यों खाया इसमें डेटॉल की छीटें पड़ गईं थीं. मैंने बोला भी था." मैं जोर से रोने लगी.
"कब बोला था. बोलती भी हो कुछ तुम तो झगड़ती रहती हो बस."
"मैं बोल रही थी अभी. प्लीज़ डॉक्टर के पास चलो."
"ठीक हूं मैं...मुझे भी स्मेल अाई थी पर यही लगा इस वक़्त मोहतरमा का मूड ऑफ है. वैसे भी डेटॉल था पॉयजन नहीं...जो एंटी फीलिंग्स थीं सब निकल गईं."
"पहले डॉक्टर के यहां चलो और आगे से पूरी बात सुनोगे." #अर्धसत्य #लघुकथा #yqdidi #chemical_reaction #radiation

Alok Vishwakarma "आर्ष"

परीक्षा के पक्ष में,
विद्यालय कक्ष में ।
दक्ष कला कौशल लिय,
विद्यार्थी उत्तर में ।।

अर्धसत्य लिखते हैं #अर्धसत्य #challenge #yqdidi #कविता #alokstates

Anjali Raj

आधा सच है ज़िन्दगी आधा सच है मौत
पूरा सच बस है ख़ुदा क़समें खा या ख़ौफ़ #YQdidi #अर्धसत्य #ज़िन्दगी #मौत #ख़ुदा #ख़ौफ़

saurabh

वह कह रहे थे समुंदर में पानी ही पानी है
बहुत हलचल है इसमें बहुत ज्यादा रवानी है
मेरा अनुभव है गहरे दरिया खामोश रहते हैं
ये तो उफान पर है इसकी कुछ और ही कहानी है #reply #teaching #life #love #yqdidi #yqbaba #अर्धसत्य

R K Mishra " सूर्य "

#तुम अर्धसत्य Suresh Gulia Captain Priyanshu Sethi Ji Satyajeet Roy Ashutosh Mishra #कविता

read more
mute video

vibrant.writer

#अर्धसत्य सुनकर #अंधाविरोध करना जिंदगीकी सबसे बड़ी मूर्खता है। जिस बातका #विरोध करना हो उसे सही तरीके से जाने समझे और फिर लगे कि विरोध कर #yqdidi #हल्ला #vibrant_writer #pritliladabar #Loveratri

read more
अर्धसत्य सुनकर अंधा 
विरोध करना जिंदगीकी 
सबसे बड़ी मूर्खता है।
जिस बातका विरोध करना हो 
उसे सही तरीके से जाने समझे
और फिर लगे कि विरोध करने 
जैसा है, तब सही तरीका चुनकर 
विरोध करे। हमेशा हल्ला मचाना ही 
विरोध नहीं होता।  #अर्धसत्य सुनकर #अंधाविरोध 
करना जिंदगीकी 
सबसे बड़ी मूर्खता है।
जिस बातका #विरोध करना हो 
उसे सही तरीके से जाने समझे
और फिर लगे कि विरोध कर

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

⬇️ आपातकाल का अर्धसत्य °•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•° जब अति आतुर सत्ता के शिरोमणि, सिंहासन पानें को हर हद पार कर गए। तो 25 जून #moonlight #june #Emergency #Rekhasharma #आपातकाल_का_अर्धसत्य #मंजुलाहृदय

read more
26th June, 2020





जब अति आतुर सत्ता के शिरोमणि, 
सिंहासन पानें को हर हद पार कर गए।
तो 25 जून,सन् 1975 की मध्यरात्रि को;
अकारण आपातकाल का एलान कर गए।

संपूर्ण भारत को बनाया गया कारागार, 
लाखों विरोधियों को बंदी बनाया गया।
खेल खेला गया हमारे संविधान के संग, 
 मौलिक अधिकारों का भी हनन हुआ।

अरे! कई राज़ थें नेताओं के जालशाज़ी के,
"रायबरेलीकांड" से क़ानून नें नक़ाब हटा दिया।
छह वर्ष तक "इलाहाबाद हाईकोर्ट" नें इंदिरा के,
चुनाव लड़नें के मार्ग में अवरोध ही लगा दिया।

तेजी से सरक रही थी सत्ता की डोर जब उनके हाथों से,
तो "कलंकी बिंदियां" माँ भारती के माथे पर लगा दिया।
तोड़ दिया गया कई ईमानदार "कलमों" की नोकों को, 
कई दिग्गजों की शतरंजी चालों को भी पलट दिया गया।

हर एक दिशा में स्थापित किया "श्रीमती" जी का आधिपत्य,
कई अख़बारों के बुलंद आवाज़ों को भी बंद करा दिया गया।
"इंदिरा इज़ इंडिया, इंडिया इज़ इंदिरा" के भयावह भाव को,
यत्र-तत्र-सर्वत्र ही अनेक घोष वाक्यों द्वारा फैला दिया गया।

बस राजनीति के गद्दी पर अधिकार जमाये रखनें के लिए 
"आपातकाल" के आड़ में भ्रष्टाचारियों के ग़लत मंसूबे पले बढ़े।
 परिवारवादी ही रहा है सदा से इनका भूत और वर्तमान,
अपनें कांग्रेस का इतिहास शायद ही "पप्पू" कभी फ़ुर्सत में पढ़ें!
-रेखा "मंजुलाहृदय"

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" ⬇️

       आपातकाल का अर्धसत्य
        °•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

जब अति आतुर सत्ता के शिरोमणि, 
सिंहासन पानें को हर हद पार कर गए।
तो 25 जून

Satya Prakash Upadhyay

मोहनदास करमचंद गाँधी को महात्मा गांधी बनने में किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ी उसी पर आज दो शब्द: .आज देश में नई पीढ़ी के इक्का दुक्का लोग हीं हों #GandhiJi #विचार

read more
मुझे गाँधीजी के इतने सारे विचार पसंद आते हैं कि मैं उन सारी बातों को एक पोस्ट में समेट हीं नही सकता ,कृपया caption कैप्शन में देख लें  कुछ झलकियां प्रस्तुत कीं हैं मैने। मोहनदास करमचंद गाँधी को महात्मा गांधी बनने में किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ी उसी पर आज दो शब्द:
.आज  देश में नई पीढ़ी के इक्का दुक्का लोग हीं हों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile