Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रकाशातले तारे कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रकाशातले तारे कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रकाशातले तारे कविता.

Urvi Poonia

हँसते तारे कविता #Poetry

read more
mute video

kishori lal bror

रात की बारात रात बारात चांद तारे कविता #solotraveller

read more
हर रोज़ आती है सांझ ढले
हर रात की बारात
उजला चांद दुल्हा, 
और दुल्हन अंधेरी रात 
चांद शरमाता है रात से भी ज्यादा
अठखेलियां करते हुए
छिप जाता है रात के आगोश में
कभी आधा, कभी पुरा
दिख जाता है 
भिन्न-भिन्न परिवेश में
मंडप से सजे आसमान के बीचों-बीच
कुछ तारे मदहोश है
किसी धुंधले नशे के आगोश में
वो लाल तारा तमक रहा कोने में
किसी रुठे फूफा की तरह
ये अनोखा मिलन 
हर रात चलता है
जैसे चलती है सांसें
किसी प्रेम में तड़पते प्रेमी की
हर रात
हर बारात।।

किशोरी लाल

©kishori lal bror रात की बारात

#रात #बारात #चांद #तारे 
#कविता 
#solotraveller

Priya's poetry life

astrology तारे Love लव Poetry poem nojotohindi Life कविता

read more
mute video

vikas agrawal

तारे तारे कितने नील गगन में तारे।। #WForWriters

read more
सितारा_(तारा) आकाशगंगा का वह सदस्य जो अपनी रोशनी के लिए पहचाना जाता है उनकी एक और विशेषता होती है यह हमेशा एक साथ रहते हैं हम समूह का जीवन
एक सितारे की तरह होना चाहिए।
जो अपने चमक से भटकते राही को, राह दिखाते हैं।।

©vikash Agarwal तारे तारे कितने नील गगन में तारे।।

#WForWriters

AK Singh

तारे!! #Stars #तारे #कर्म nojoto

read more
हर वक़्त हर पल कहते कुछ खास ये तारे
हँसी आँसू द्वेष  के मिश्रण का आभास ये तारे।


पल पल की अपनी हरकतो पर गौर कर जरा
वर्तमान में ही तेरे कर्मो का इतिहास ये तारे।


पढ़ ले मन भरकर चाहे जितना ग़ालिब या प्रेमचंद तु
कर्मरूपी कलम से ही लिखेंगे कोई उपन्यास ये तारे।


हो जाये जब भी कोई भुल किसी से, कोई अपनाये
और किसी को लगे की है कितने बकवास ये तारे ।


जब जन्म से ही जुड़ी तू इन रहस्यों से अश्लेषा
है तुझी पर निर्भर की है साथी या है तेरे दास ये तारे ।

 तारे!! #stars #तारे #कर्म #nojoto

जतिन पाठक

#तारे

read more
जुगनू और तारें  इस दौरान मेरा बस तुमसे ही नाता है 

इसी  उम्मीद-ए-पुख्तगी के साथ 

कि है  मेरा भी कोई जो मुझे भी निहारता है 

दूर कहीं इस नील क्षितिज को पार करके 

इसलिए मैं भी निहारता हूँ तुम्हे सारी रात 

तुम कह दो तो बता दूँ सबको मेरा तारो से रिश्ता है  । #तारे

S ANSHUL'यायावर'

#तारे

read more
झील मिल झील मिल करते तारे,
है अम्बर पर छितरे तारे।
नीचे धरती ऊपर आसमां
दोनों को है भरते तारे।

अंधेरी स्याह रात में,
रोशनी है फैलाते तारे।
सर्द हवाओं के जिस्म में,
जैसे कोई लिहाफ तारे।

नक्षत्रों की किताब तारे,
सारे खगोल की जान तारे।
जब भी निहारू इन्हे,
लगते है अद्भुत सारे।

जब भी चांद आता आसमान में,
साथ में है आते तारे।
जैसे गीत सौहार्द का,
गाते हो सारे तारे।
बड़े अनुपम बड़े निराले,
लगते है मुझको तारे। #तारे

Divya Devendra Singh

तारे

read more
वो तारों वाली रात मिले तो पता मेरा भी देदेना
कई रोज़ हुए तारों को कागज़ पर लिखते हुए। तारे

Sangam Pipe Line Wala Poet Shayar

कविता- तारे मोजतो 

कवी- संगम पाईप लाईन वाला #तारे

Champa Rautela

तारे कितने सारे,

कितना कठिन होता होगा,
तारो का भीड़ संग आसमा होगा,

ढूंढ़ते होंगे अपने चेहरे को,
भीड़ को देख हर चेहरा एक लगता होगा,

फिर कोई निशानी लफ्जो की जुबानी,
पहचान से अलग हो गए कुछ अपने भीड़ के संग हो गए,

यूं तारो को अपने आसमा में लाना,
हो सके खुलकर बात तारो को यह समझाना है, 

कह रहे थे तारे कुछ खफा है,
जानना चाहा कारण जाने क्या वज़ह है,

आजकल बात करना छोड़ दिया,
तारो ने ख़ुदको अकेला कर दिया, #तारे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile