Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'सियासत की शायरी' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'सियासत की शायरी' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'सियासत की शायरी'.

    PopularLatestVideo

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

रियायत में सियासत #कविता

read more
रियायत में सियासत हो रही है
पानी मे अब आग हो रही है
जिसको पूंछते है,वो रोता है,
फूलों से खुश्बु ही खो रही है

नाम लेते वो नेकी के काम का
पेट भर लेते है खुद के नाम का
गरीबी पे बड़ी राजनीति हो रही है
रियायत में सियासत हो रही है

जिनके लबों पे हंसी चाहिये,
उनके लबों पे आग हो रही है
जिनके पहले से ही घर भरे है,
उनके घरों पे भुखमरी हो रही है

आजकल तो बिना चले ही यारों,
मंजिल से मुलाकात हो रही है
पर एकदिन तो ये दरिया सूखेगा,
ये भ्र्ष्टाचार का भांडा फूटेगा,

ईमानदारी की राह चलने से ही,
हमारी गिनती सितारों में हो रही है
रियायत में अब रियासत नही हो,
आंख में किसी गरीब के नीर न हो,

इसके लिये हमारी ईमानदारी,
हमारी सत्य के प्रति वफादारी,
भ्र्ष्टाचार के प्रति हिम्मत भारी,
इनसे ही दुनिया अच्छी हो रही है

दिल से विजय रियायत में सियासत

Singer SATISH THAKUR SAHIL

सियासत गरीबों पर ऐसा एहसान करती हैं ,

ये आँखे छीन लेती हैं और चश्मे दान करती हैं ।। #सियासत#शायरी  #साहिल

Devendra Singh Dev

सियासत राजनीति शायरी Heartbeat

read more
_____________________________
दंभ  का  नाटक  रचा कर क्या करोगे
पुतलियां जी भर नचा कर क्या करोगे

मर गया मांझी  तड़प कर  भूंख से ही
महज़ पतवारें  बचा  कर  क्या  करोगे

हो  गयी नीलाम  इज्जत  महफिलों में
मान  का  हल्ला  मचा कर क्या करोगे

खा  गए  राशन  गरीबों   के  घरों  का
दाल  रोटी  को  पचा  कर क्या करोगे

लाज  गिरबी  रख सियासत में घुसे थे
शर्म  से  मस्तक  लचा कर क्या करोगे

जम गईं परतें कवक की मन तलक में
धूप में खुद को तचा कर क्या करोगे।।
______________________________
             #देवेन्द्र_यादव_देव.......✍️

©Devendra Yadav Dev #सियासत #राजनीति #शायरी 

#Heartbeat

Silent Shayar

#myvoice ये सियासी लोग और सियासत भी तेरी । #शायरी

read more
mute video

Abhishek Kashyap

सियासत बहुत आती है हमको लेकिन कभी शायरी में सियासत नहीं की । @ ज्ञानेश कुमार नापित

read more
सियासत बहुत आती है हमको लेकिन
कभी शायरी में सियासत नहीं की ।
@ ज्ञानेश कुमार नापित सियासत बहुत आती है हमको लेकिन
कभी शायरी में सियासत नहीं की ।
@ ज्ञानेश कुमार नापित

Purohit Nishant

बड़े सलीके से तहजीब से बात करते हैं
दौर चुनाव का हो सियासी कुत्ते भी विलायती बात करते हैं
– पुरोहित"निशान्त"

©Purohit Nishant सियासी व्यंग्य....

#Mic #मेरी_कलम 
#हिन्दी_युग #कवि #व्यंग्य 
#सियासत

Diwan G

mute video

राजेंद्रभोसले

आज की सियासत

read more
ये सियासत की जंग हैं भाई
ये सियासती जंग।।धृ।।

मैफिया मेडिया मनी का मिलाप
सियासतदारोंको नही लगता खाँप
अपनाते लोग खुंकार मंडराते साप
गांधीजी के पुराणे पैंतरे की छाप
किराये की नेताओंके संग।।१।।

झुटे वादे झुटे सपने मे  खो जाते
अपनोसे कौमी झगडे कर देते
 पैंतरा देशभक्ती का आजमाते
लोगोको भावनामें उलझाते
वोट के लिये नोटो का रंग।।२।। आज की सियासत

आपका अरविंद

सियासत की जबाँ #शायरी

read more
किताबें, रिसाले, न अखबार पढ़ना*
मगर दिल को हर*
रात इक बार पढ़ना।

*सियासत की अपनी इक अलग जबां है,
*लिखा हो इकरार तो इनकार पढ़ना*।।

(बशीर बद्र) सियासत की जबाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile