Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लहँगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लहँगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लहँगा.

    PopularLatestVideo

Anant Nag Chandan

बहुत गुस्से भरा लहजा तुम्हारा मगर मीठा लगा बोसा तुम्हारा गुलाबी गाल, बिंदी, और काजल चमकता चाँद सा मुखड़ा तुम्हारा बड़ी हलचल मची बारातियो #SAD #Shayari

read more
Come back बहुत गुस्से भरा लहजा तुम्हारा 
मगर मीठा लगा बोसा तुम्हारा

गुलाबी गाल, बिंदी, और काजल 
चमकता चाँद सा मुखड़ा तुम्हारा

बड़ी हलचल मची बारातियों में 
अचानक देख कर ठुमका तुम्हारा

हमारी शेरवानी जँच रही तो 
क़यामत ढा रहा लहँगा तुम्हारा

किसी के पास तो महफ़ूज़ होगा 
बरेली में गिरा झुमका तुम्हारा

©Anant Nag Chandan बहुत गुस्से भरा लहजा तुम्हारा 
मगर मीठा लगा बोसा तुम्हारा

गुलाबी गाल, बिंदी, और काजल 
चमकता चाँद सा मुखड़ा तुम्हारा

बड़ी हलचल मची बारातियो

शिखर सिंह

सुर्ख़ लाल बिंदी, वो लाल रंग का लहँगा, उस शाम जब मिली थी, कमाल लग रही थी। कह तब न पाया, अब कह रहा हूँ, वो चमकीली खुली झुल्फे, बवाल लग रही थी

read more
सुर्ख़ लाल बिंदी, वो लाल रंग का लहँगा,
उस शाम जब मिली थी, कमाल लग रही थी।

कह तब न पाया, अब कह रहा हूँ,
वो चमकीली खुली झुल्फे, बवाल लग रही थी।

होठो पे हल्की सी लाली, महक बहोत रही थी,
न याद हो रही थी,न भूलने दे रही थी।

वो कजरारी आंखें, दिल मे उतर रही थी,
न मुझे देख रही थी, न कुछ देखने दे रहीं थी।

इज़हार कर रहा हूँ, इकरार कर रहा हूँ,
हसीन लग रह थी, ख़्वाब लग रही थी। सुर्ख़ लाल बिंदी, वो लाल रंग का लहँगा,
उस शाम जब मिली थी, कमाल लग रही थी।

कह तब न पाया, अब कह रहा हूँ,
वो चमकीली खुली झुल्फे, बवाल लग रही थी

तुषार"आदित्य"

Just imagine ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र #नमो #चौकीदार #Election2019 #चुनाव2019 #justimagine #56inch #चोकीदार

read more
Just imagine
ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है
चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है
और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र बनाते है,अगर बात सही है तो स्टार प्लस वाली बहु भी वही है जो रिश्तों के रूप बदलती थी,मिहिर की याद में रोती बिलखती थी।
फिर तो रिंकिया के पापा भी उसने ही गाया, रिमोट से लहँगा उठाया। निकल गया गड्डी लेके,निरहुआ बनके रिक्शा भी चलाया। वर्ल्ड कप भी खेला उसने,गब्बर के आगे नाच के वीरू को भी बचाया। तड़ीपार भी वही हुआ था,उसने ही गौ मूत्र से कैंसर को हराया। लोगो को श्राप से डराया और अंत मे हटा सावन की घटा गाया।कुछ किरदार छूट गए है आप उन्हें भी imagine कर सकते है। Just imagine
ये नया दौर चला है,543 में एक ही आदमीअकेला लड़ा है
चलो उन चेहरों की जगह ,उसका ही चेहरा लगाते है
और अब उस बाकी किरदारो से नए चित्र
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile