Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अमेरिकी क्रांति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अमेरिकी क्रांति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अमेरिकी क्रांति.

    PopularLatestVideo

DB BKD

क्रांति #क्रांति #विचार

read more
mute video

Kranti Thakur

मोहब्बत ठहराव ढूँढता है
और तुम अटकने की आदी हो
मैं खामोशियों को लिखता हूँ
तुम भावपूर्ण सहज़ादी हो

- क्रांति #क्रांति

NARPAT SINGH

क्रांति

read more
mute video

Author Harsh Ranjan

क्रांति

read more
क्रांति किसी कुचले इंसान का
हिम्मतवर और सुंदर सपना है,
भूखी दुनिया की आखिरी ख्वाहिश
उसकी सारी लड़ाइयां, उसकी फरमाइश,
रोटी से रोटी तक होती है।
दलने के लिए तो वेश्याएँ भी दली जाती हैं,
वो अपने निचले अंगों के पीछे
अपना पेट उठाये चली जाती हैं,
इस दुनिया को जो मैंने पाया है
बुजुर्गों ने सोलह आने सच बताया है,
असंतोष भूख से बड़ी बला होती है।
भूखी आबादी क्रांति नहीं करती।
कुचल देना अंध-व्यवस्थाओं
की कला होती है फिर भी
ये पिसे हुए, घिसे हुए लोग
जब थोड़ा आदतन, थोड़ा मजबूरन
सपने देखते हैं तो समझ लीजिए
या तो उनके पेट भरे हैं
या तो उनके सामने उनके चहेते मरे पड़े हैं।




 क्रांति

राजेश कुमार बी.जी

क्रांति

read more
सब्र का बांध जब टूटता है 
तो ज्वालामुखी सा फूटता है 
हद हे ज्यादा जुलम जालिम के
क्रांति को जन्म देते हैं

          .......राजेश बी.जी क्रांति

𝓂𝓊𝓀𝑒𝓈𝒽 𝓅𝒶𝓇𝑒𝑒𝓀

क्रांति

read more
में कोई कथा नही क्रांति सुनाने आया हूं,,
हर फोजी के दिल की ,,,,,,,
                        देश भक्ति गाने आया हूं ।।

में कारतुस नहीं चलता तो क्या हुआ ,,,,,,,,,,,
खुद की कलम चलाने आया हूं ।    
में भी एक देश भक्त हूँ ,,,,,,,,
मेरा फर्ज निभाने आया हु ।।
 #NojotoQuote क्रांति

Somanath AH

क्रांति

read more
आरंभ है युद्ध का लाखों सिरों का कटना बाकी है।
भड़क गई है चिंगारी,
आग लगना बाकी है।
                  **क्रांति** क्रांति

Manmohan Dheer

क्रांति

read more
वो उठा
उठ कर देखा
फिर सो गया
कोई और जाग रहा था
उसे उठना ही पड़ा
उसने देखा
साथी सो गया था
वो अकेला हो गया 
.
क्रान्ति स्थगित हो गई 
.
धीर क्रांति

Sandeep Prajapati

क्रांति

read more
evm हटाओ ,
देश बचाओ। क्रांति

Anil Singhania

क्रांति

read more
आसान नहीं है, क्रांतिकारी होना.. 

क्रांति करने से पहले क्रांति करनी होती है
खुद के साथ 
 और लाना पड़ता है इंक़लाब ख़ुद में,किसी इंक़लाब से पहले
 और.. 
दुश्मन से पहले मारना पड़ता है 
ख़ुद के रिश्तों को 
ख़ुद की चाहतों को 
ख़ुद के परिवार को 
और  
ख़ुद की हसरतें तो दबा देनी होती हैं नारों में  !

महबूबा बनाना पड़ता है गोली, टोली और किताबों को,  
और हाँ 

क्रांति भी यूँ ही नहीं आती किसी लफ़्फ़ाज़ के साथ,  
चुनती है 
अपना महबूब ख़ुद !!!
जो  करेगा मुहब्बत उससे किसी मुहब्बत से ज्यादा !!!!

क्यूंकि मुहब्बत नहीं है आसान, 
और आसान नहीं है 
क्रांतिकारी होना !!!!!
तीनों चिर युवाओं को नमन !! क्रांति
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile