Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गहरे घाव का उपचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गहरे घाव का उपचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गहरे घाव का उपचार.

    PopularLatestVideo

usha

#गहरे घाव

read more
बहुत  जख्मी है ये अलफ़ाज़.. 
हर अलफ़ाज़ में रक्त नज़र आता है
मुस्तदिल तो सबका एक हैं
बस मोहब्बत का त़गाजा कम नज़र आता है.. 
 usha... ✍ #गहरे घाव

Prashant Mishra

घाव बहुत ही गहरे हैं

read more
जो पलकों पे ठहरे हैं
घाव बहुत ही गहरे हैं

एक तुम्हारा इश्क़ छोड़के
बाकी वक़्त सुनहरे हैं

बन्द पड़ा है राह-ए-दिल
अब आँखों में पहरे हैं

ख़ामोशी सुन पाते नहीं
आपतो दिल के बहरे हैं

--प्रशान्त मिश्रा घाव बहुत ही गहरे हैं

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

ज़िद्दी ठहरे ये ज़ख़्म गहरे

read more
सुनो, मेरी उदासी    महज़ ज़ख्म नही यारा ,अब नासूर बन चुका है।
तेरे बिन जीना तो दूर ,तेरे बिना रहना सोच कर ही ये दिल मरहूम बन चुका है।।
फफ़कूँ ,रोऊँ या गिड़गिड़ाऊँ, कुछ समझ नही आता,
कैसे तुझे समझाऊँ कि तू मेरा जहाँ ही नही बल्कि सारे आने वाले लम्हों का सुकून बन चुका है।।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】 ज़िद्दी ठहरे ये ज़ख़्म गहरे

santosh bhatt sonu

एक विपदा, एक परेशानी
अगर एक ही हो तो निपटारा करूँ
हर मुश्किल लौट लौट के आ रही
हर मुश्किल से क्यों दोबारा लड़ूँ
शहर की खानाबदोशी ने
कभी नही ठहराव दिया
जब भी प्यार से जीना चाहा
ज़िंदगी ने गहरा घाव दिया
एक ही किस्सा, एक ही कहानी
अगर एक ही हो तो संवारा करूँ
हर पल बदल रही दास्तां मेरी
खुद के लिए जो करूँ, ना गवारा करूँ
शहर की तरह रातों ने
कभी नही दोस्ती का हाथ दिया
जब भी निभानी चाही यारी महफिलों से
हर किसी ने छोड़ मेरा साथ दिया। गहरा घाव

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu

Author Munesh sharma 'Nirjhara'

घाव गहरा हुआ है..🌹

read more
जब आँसू नहीं थमते
समझ लेना घाव गहरा हुआ है!
दिल टूटा ही नहीं केवल,
काँच-सा चकनाचूर हुआ है!!
🌹
नेहा M'निर्झरा'
©️®️ घाव गहरा हुआ है..🌹

Hasanand Chhatwani

#शब्द #भाव#घाव ##

read more
कहने को शब्द नही लिखने को भाव नही,,,,,,,,,,,

दर्द तो हो रहा है पर, दिखाने को घाव नही...... ##शब्द ##भाव##घाव ##

Juhi Grover

कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे,
पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे।

जीवन की हर सच्चाई लिख जाये,
कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे।

झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये,
लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे।

सबको सुन जाये, सबको दिख जाये,
बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे।

यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली,
कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे।

जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो,
चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश 
#गहरे 
#पहरे 
#सुनहरे 
#चेहरे_पे_चेहरे 
#विश्वकवितादिवस 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Khushi gupta

जहन मे घाव अभी गहरे है, टाँके अभी नये

read more
mute video

Shruti Rathi

mute video

Abhineet Sharma

की जख़्म बहुत गहरे है, तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है। बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है, मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है। जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे #शायरी #coldnights

read more
की जख़्म बहुत गहरे है,
तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है।
बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है,
मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है।
जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे है।

©Abhineet Sharma की जख़्म बहुत गहरे है,
तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है।
बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है,
मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है।
जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile