Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुलसीदास की जीवनी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुलसीदास की जीवनी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुलसीदास की जीवनी.

V Gurjar

जीवनी की कलम ।। #standAlone

read more
ये जीवन बड़ा रंगीन बताया ।
न जाने कहाँ गए वो रंग जो देखे ही नही।।
अपनी जन्दगी के कुछ रंग उड़ गए ।
तो कुछ देखे ही नही ।।

कैसा बेरंग है जीवन, फिर भी जिंदगी बड़ी रंगीन है ।।

©V Gurjar जीवनी की कलम ।।

#standAlone

abhijeet singh

केदारनाथ सिंह जी की जीवनी #poem

read more
mute video

Sopiya_Uday

अर्ज़ किया है कि...
FACEBOOK पे ना कीजिये तुम
पिया मिलन की आस!
चैट करोगे तुलसी से निकलेगा तुलसीदास!! #तुलसीदास!!

Rakesh Dixit(Rocky)

# तुलसीदास #विचार

read more
mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

तुलसीदास #समाज

read more
सावन महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को तुलसीदास जी जन्म हुआ था। तुलसीदास जी के बचपन का नाम रामबोला था। इनका विवाह रत्नावली नाम की अति सुंदर कन्या से हुआ, विवाह के बाद रामबोला गृहस्थ जीवन और पत्नी के प्रेम में ऐसे डूबे की उन्हें दुनिया-जहान और लोक मर्यादा का होश ही नहीं रहा।

एक बार इनकी पत्नी मायके आईं तो कुछ समय बाद ही यह बेचैन हो उठे और पत्नी से मिलने चल पड़े,रास्ते में तेज बरसात होने लगी फिर भी इनके कदम नहीं रुके और लगातार चलते हुए नदी तट पर पहुंच गए।

सामने उफनती हुई नदी थी लेकिन मिलन की ऐसी दीवानगी छाई हुई थी कि नदी में बहकर आती लाश को पकड़कर नदी पार कर गए, देर रात जब पत्नी के घर पहुंचे तो सभी लोग सो चुके थे- घर का दरवाजा भी बंद हो चुका था।

तुलसी जी को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे पत्नी के कक्ष तक पहुंचा जाए,तभी सामने खिड़की से लटकती रस्सी जानकर सांप का पूंछ पकड़ लिया और इसी के सहारे पत्नी के कक्ष तक पहुंच गए।

पत्नी ने जब रामबोला को विक्षिप्त हालात में अपने पास आया देखा तो अनादर करते हुए कहा कि-
‘अस्थि चर्म मय देह यह,ता सों ऐसी प्रीति 
नेकु जो होती राम से, तो काहे भव-भीत।।’ 
यानी इस हाड मांस की देह से इतना प्रेम, अगर इतना प्रेम राम से होता तो जीवन सुधर जाता,’ पत्नी का इतना कहना था कि रामबोला का अंतर्मन जग उठा और वह एक पल भी वहां रुके बिना राम की तलाश में चल दिए और राम से ऐसी प्रीत लगी कि जहां भी रामकथा होती है वहां राम के साथ तुलसीदास जी का भी नाम लिया जाता है।
🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' तुलसीदास

Anjani Upadhyay

तुलसीदास #विचार

read more
तुलसीदास के हस्ताक्षर

©Anjani Upadhyay तुलसीदास

WildSudhirAarya

तुलसीदास #nojotophoto

read more
 तुलसीदास

Nirankar Trivedi

#मेरे संघर्ष की कहानी मेरी जीवनी

read more
मेरे संघर्ष की कहानी      मेरे जीवन की भी संघर्ष कहानी भिन्न रही,
जैसे पाषाणो पर पेड़ उगाना उससे भी कुछ भिन्न रही |
मैं जल हूँ और बहना मेरा काम रहा,
कुछ दूरी चलने पर ही जीवन में एक मोड़ रहा |
इतना भटका इतना भूला चलना कितना भूल गया,
सीधे पथ पर भी मैं सीधा चलना भूल गया |
मंजिल भी मिल जाती थी पर रुकना उस पर भूल गया,
मिला हमेशा पथ पर चलकर ये भी कहना छूट गया |
जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ संघर्ष भी उतना बड़ा हुआ,
जिद थी मेरी लड़ने की संघर्षों से मैं बड़ा हुआ | #मेरे संघर्ष की कहानी मेरी जीवनी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile