Nojoto: Largest Storytelling Platform

New डरपोक पत्थर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about डरपोक पत्थर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, डरपोक पत्थर.

    PopularLatestVideo

Kiran Reddy

Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर Love #जानकारी

read more
Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर
बहुत पहले की बात है एक शिल्पकार मूर्ति बनाने के लिए जंगल में पत्थर ढूंढने गया। वहाँ उसको एक बहुत ही अच्छा पत्थर मिल गया। जिसको देखकर वह बहुत खुश हुआ और कहा यह मूर्ति बनाने के लिए बहुत ही सही है।

जब वह आ रहा था तो उसको एक और पत्थर मिला उसने उस पत्थर को भी अपने साथ ले लिया। घर जाकर उसने पत्थर को उठा कर अपने औजारों से उस पर कारीगरी करनी शुरू कर दिया।

औजारों की चोट जब पत्थर पर हुई तो वह पत्थर बोलने लगा की मुझको छोड़ दो इससे मुझे बहुत दर्द हो रहा है। अगर तुम मुझ पर चोट करोगे तो मै बिखर कर अलग हो जाऊंगा। तुम किसी और पत्थर पर मूर्ति बना लो।

पत्थर की बात सुनकर शिल्पकार को दया आ गयी। उसने पत्थर को छोड़ दिया और दूसरे पत्थर को लेकर मूर्ति बनाने लगा। वह पत्थर कुछ नहीं बोला। कुछ समय में शिल्पकार ने उस पत्थर से बहुत अच्छी भगवान की मूर्ति बना दी।

गांव के लोग मूर्ति बनने के बाद उसको लेने आये। उनने सोचा की हमें नारियल फोड़ने के लिए एक और पत्थर की जरुरत होगी। उन्होंने वहाँ रखे पहले पत्थर को भी अपने साथ ले लिया। मूर्ति को ले जाकर उन्होंने मंदिर में सजा दिया और उसके सामने उसी पत्थर को रख दिया।

अद्भुत कपड़ा | Tenali rama story hindi

अब जब भी कोई व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने आता तो मूर्ति को फूलों से पूजा करता, दूध से स्नान कराता और उस पत्थर पर नारियल फोड़ता था। जब लोग उस पत्थर पर नारियल फोड़ते तो बहुत परेशान होता।

new moral stories in hindi
new moral stories in hindi
उसको दर्द होता और वह चिल्लाता लेकिन कोई उसकी सुनने वाला नहीं था । उस पत्थर ने मूर्ति बने पत्थर से बात करी और कहा की तुम तो बड़े मजे से हो लोग तो तुम्हारी पूजा करते है। तुमको दूध से स्नान कराते है और लड्डुओं का प्रसाद चढ़ाते है।

लेकिन मेरी तो किस्मत ही ख़राब है मुझ पर लोग नारियल फोड़ कर जाते है। इस पर मूर्ति बने पत्थर ने कहा की जब शिल्पकार तुम पर कारीगरी कर रहा था यदि तुम उस समय उसको नहीं रोकते तो आज मेरी जगह तुम होते।

लेकिन तुमने आसान रास्ता चुना इसलिए अभी तुम दुःख उठा रहे हो। उस पत्थर को मूर्ति बने पत्थर की बात समझ आ गयी थी। उसने कहा की अब से मै भी कोई शिकायत नहीं करूँगा। इसके बाद लोग आकर उस पर नारियल फोड़ते।

नारियल टूटने से उस पर भी नारियल का पानी गिरता और अब लोग मूर्ति को प्रसाद का भोग लगाकर उस पत्थर पर रखने लगे।

©Kiran Reddy Moral Stories in Hindi – डरपोक पत्थर

#Love

Mental health team

डरपोक पत्थर #myindia #story #story#STORY_CREATOR horror #horrorstories #सस्पेंस #story❤

read more
mute video

Hemant Rai

डरपोक!!!

मैं लेटा हूं कम्बल में,
घुप्प अंधेरे में।
और वो दौड़ रहा है।
मेरे सिरहाने, ‘लगातार’।

मेरे सिर के पास, मेरे तकिए पर,
कभी नीचे उतरता, कभी चढ़ता ऊपर,
और फिर दौड़ता-चढ़ता, चढ़ता-दौड़ता सिलसिले-वार।

मेरे हृदय के लगातार सांस लेने से,
उत्पन्न होने वाली ध्वनि से,
उसकी हलचल में होता बदलाव।

मैं अंधा हूं इस अंधेरे में, कम्बल के,
और वो मेरे शरीर की झड़ती हुई,
कोशिकाओ के बराबर आंख वाला। 
क्या सब देख लेता है,?

उसे लगता है शायद ये अंधेरा रात का हैं
मैं कम्बल हटाता हूं। वो एक समय के लिए रुकता है 
और फिर दौड़ लगता है। लम्बी दौड़।
खिड़की से आती रोशनी की तरफ बुद्दू !
उसके लिए जैसे, दिन हो गया।

अबे ओ ‘डरपोक’ रात ही है अभी,
कहां जा रहा है।
मैं अब भी कम्बल में हूं।
मुझे और सोना है।

अरे,पर वो गया कहां, भाग गया? 
अकेले ही, मुझे छोड़कर? 

उसे रोशनी दिखी तो अंधेरे से निकला,भाग गया।
और मैं लेटा हूं यहां, अभी भी। कम्बल के अंधेरे में।

ये अंधेरा कम्बल का ही है,
या है मेरे निकम्मे, स्वार्थी, और अभागा होने का ?

और डरपोक कौन है, वो या मैं!???

~हेमंत राय।🙏 #Night #कविता #रात #डरपोक #Nojoto

#Seema.k*_-sailent_*write@

ख़ामोश हूं पर डरपोक नहीं, #feelings

read more
क्यूं मैं हज़ारों बार_
हज़ारों हाथों द्वारा सताई हुई हूं_
मैं "औरत" हूं कोई "खिलौना" नहीं
जो use and throw हुई हूं!

©seema kapoor ख़ामोश हूं पर डरपोक नहीं,

#feelings

Keshav pratap Kannaujia

#Comdey शादीशुदा लोग डरपोक होते हैं,,,, #कॉमेडी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile