Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पूजा विधि मंत्र सहित Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पूजा विधि मंत्र सहित from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पूजा विधि मंत्र सहित.

    PopularLatestVideo
2e4dc95cd358d338f583b7107bcc0932

Mansi Rathour

संध्या पूजा की विधि

संध्या पूजा की विधि #विचार

153 Views

ba5f071d1d4ffe125b1d4c3ca5ed634f

Aryan Bohane


नवरात्रि के पांचवे दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा? जानिए क्या है पूजा विधि, मंत्र और कथा
स्‍कंदमाता प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं की सेनापति बनी थीं जिस वजह से पुराणों में कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है।

हमें फॉलो करे

chaitra navratri, navratri, navratri 2023, navratri 5th day, chaitra navratri 2023, chaitra navratri 5th day, chaitra navratri 5th day puja, chaitra navratri 5th day puja vidhi, chaitra navratri 5th day puja mantra, navratri 5th day puja vidhi, navratri 5th day puja mantra, navratri 5th day puja samagri, navratri 5th day puja muhurat, maa skandmata, maa skandmata puja vidhi, maa skandmata
स्कंदमाता की उपासना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। देवी की पूजा करने से संतान प्राप्ति के योग भी बनते हैं
चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन दुर्गा मां के स्कंदमाता रूप की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुासर, इनकी कृपा से मूढ़ भी ज्ञानी हो जाता है। पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वालीं देवी हैं स्कंदमाता। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम से भी जाना जाता है। इनकी उपासना से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। भक्त को मोक्ष मिलता है। वहीं, मान्‍यता ये भी है कि इनकी पूजा करने से संतान योग की प्राप्‍ति होती है। जानिए नवरात्रि के पांचवे दिन की पूजा विधि, व्रत कथा, आरती, मंत्र, मुहूर्त…

पूजा विधि: नवरात्रि के पांचवें दिन सबसे पहले स्‍नान करें और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें। अब घर के मंदिर या पूजा स्‍थान में चौकी पर स्‍कंदमाता की तस्‍वीर या प्रतिमा स्‍थापित करें। गंगाजल से शुद्धिकरण करें फिर एक कलश में पानी लेकर उसमें कुछ सिक्‍के डालें और उसे चौकी पर रखें। अब पूजा का संकल्‍प लें। इसके बाद स्‍कंदमाता को रोली-कुमकुम लगाएं और नैवेद्य अर्पित करें। अब धूप-दीपक से मां की आरती उतारें और आरती के बाद घर के सभी लोगों को प्रसाद बांटें और आप भी ग्रहण करें। स्‍कंद माता को सफेद रंग पसंद है इसलिए आप सफेद रंग के कपड़े पहनकर मां को केले का भोग लगाएं। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से मां निरोगी रहने का आशीर्वाद देती हैं।

ध्यान:
वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा स्कन्दमाता यशस्वनीम्।।
धवलवर्णा विशुध्द चक्रस्थितों पंचम दुर्गा त्रिनेत्रम्।
अभय पद्म युग्म करां दक्षिण उरू पुत्रधराम् भजेम्॥
पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानांलकार भूषिताम्।
मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल धारिणीम्॥
प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वांधरा कांत कपोला पीन पयोधराम्।
कमनीया लावण्या चारू त्रिवली नितम्बनीम्॥

स्तोत्र पाठ: 
नमामि स्कन्दमाता स्कन्दधारिणीम्।
समग्रतत्वसागररमपारपार गहराम्॥
शिवाप्रभा समुज्वलां स्फुच्छशागशेखराम्।
ललाटरत्नभास्करां जगत्प्रीन्तिभास्कराम्॥
महेन्द्रकश्यपार्चिता सनंतकुमाररसस्तुताम्।
सुरासुरेन्द्रवन्दिता यथार्थनिर्मलादभुताम्॥
अतर्क्यरोचिरूविजां विकार दोषवर्जिताम्।
मुमुक्षुभिर्विचिन्तता विशेषतत्वमुचिताम्॥
नानालंकार भूषितां मृगेन्द्रवाहनाग्रजाम्।
सुशुध्दतत्वतोषणां त्रिवेन्दमारभुषताम्॥
सुधार्मिकौपकारिणी सुरेन्द्रकौरिघातिनीम्।
शुभां पुष्पमालिनी सुकर्णकल्पशाखिनीम्॥
तमोन्धकारयामिनी शिवस्वभाव कामिनीम्।
सहस्त्र्सूर्यराजिका धनज्ज्योगकारिकाम्॥
सुशुध्द काल कन्दला सुभडवृन्दमजुल्लाम्।
प्रजायिनी प्रजावति नमामि मातरं सतीम्॥
स्वकर्मकारिणी गति हरिप्रयाच पार्वतीम्।
अनन्तशक्ति कान्तिदां यशोअर्थभुक्तिमुक्तिदाम्॥
पुनःपुनर्जगद्वितां नमाम्यहं सुरार्चिताम्।
जयेश्वरि त्रिलोचने प्रसीद देवीपाहिमाम्॥

मां स्कंदमाता की कथा:
कार्तिकेय को देवताओं का कुमार सेनापति भी कहा जाता है। कार्तिकेय को पुराणों में सनत-कुमार, स्कन्द कुमार आदि नामों से भी जाता है। मां अपने इस रूप में शेर पर सवार होकर अत्याचारी दानवों का संहार करती हैं। पर्वतराज की बेटी होने के कारण इन्हें पार्वती भी कहते हैं और भगवान शिव की पत्नी होने के कारण इनका एक नाम माहेश्वरी भी है। इनके गौर वर्ण के कारण इन्हें गौरी भी कहा जाता है। मां को अपने पुत्र से अधिक प्रेम है इसलिए इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है जो अपने पुत्र से अत्याधिक प्रेम करती हैं। मां कमल के पुष्प पर विराजित अभय मुद्रा में होती हैं इसलिए इन्‍हें पद्मासना देवी और विद्यावाहिनी दुर्गा भी कहा जाता है।

मां स्कंदमाता की आरती:

जय तेरी हो स्‍कंदमाता

पांचवां नाम तुम्हारा आता

सब के मन की जानन हारी

जग जननी सब की महतारी

तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं

हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं

कई नामो से तुझे पुकारा

मुझे एक है तेरा सहारा

कही पहाड़ों पर है डेरा

कई शहरों में तेरा बसेरा

हर मंदिर में तेरे नजारे

गुण गाये तेरे भगत प्यारे

भगति अपनी मुझे दिला दो

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो

इन्दर आदी देवता मिल सारे

करे पुकार तुम्हारे द्वारे

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये

तुम ही खंडा हाथ उठाये

दासो को सदा बचाने आई

‘चमन’ की आस पुजाने आई

मां स्कंदमाता के मंत्र:
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया.

शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी॥

ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

©Aryan Bohane
  #samandar नवरात्रि के पांचवे दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा? जानिए क्या है पूजा विधि, मंत्र और कथा

#samandar नवरात्रि के पांचवे दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा? जानिए क्या है पूजा विधि, मंत्र और कथा #समाज

27 Views

6712347495c012d722321f0728336613

@nil J@in R@J

माँ दुर्गा के स्वरूप शैलपुत्री की पूजा विधि
मां शैलपुत्री की तस्वीर स्थापित करें और उसके नीचें लकडी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें। इसके ऊपर केशर से शं लिखें और उसके ऊपर मनोकामना पूर्ति गुटिका रखें। तत्पश्चात् हाथ में लाल पुष्प लेकर शैलपुत्री देवी का ध्यान करें। मंत्र इस प्रकार है-

ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:।

मंत्र के साथ ही हाथ के पुष्प मनोकामना गुटिका एवं मां के तस्वीर के ऊपर छोड दें। इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित करें तथा मां शैलपुत्री के मंत्र का जाप करें। यह जप कम से कम 108 होना चाहिए।

मंत्र - ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:। मंत्र संख्या पूर्ण होने के बाद मां के चरणों में अपनी मनोकामना को व्यक्त करके मां से प्रार्थना करें तथा श्रद्धा से आरती कीर्तन करें। #NojotoQuote जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

जय मां शैलपुत्री की पूजा विधि

4 Love

2610b54dca5c05753655ad2d59fda2e7

संदीप अशोक रासकर

#स्नान #मंत्र , #विधी , #महत्त्व
3200739009fe61e11215d7f7ef33a93d

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

छठ की पूजन विधि यही दर्शाता है। 
जो आज ढ़ल रहा है,
कल वो जरूर उगेगा।
 और हमारी यही दास्तान है,
लोग कुछ ढ़लते को पुछेंगे,
और कुछ उगते के साथ जुड़ेंगे। #छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

#छठ पूजा की विधि यही दर्शाता है

47 Love

6712347495c012d722321f0728336613

@nil J@in R@J

नवरात्र तीसरा दिन

पूजा विधि

माँ चंद्रघंटा

नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए सर्वप्रथम माता की चौकी पर माँ चंद्रघंटा की प्रतिमा स्थापित करें। गंगा जल से इसे शुद्ध करे. इसके बाद चौकी पर एक कलश में जल भरकर उस पर नारियल रखकर कलश स्थापना करें। पूजा का संकल्प लेकर सभी देवी- देवताओं का आवाहन करे. सभी प्रकार की पूजन सामग्री जैसे- वस्त्र, सुहाग पिटारी, चंदन, रोली, अक्षत, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, फूल, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, सुपारी, दक्षिणा, अर्पित कर पूजा करे. पूजा संपन्न करने के बाद प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करनी चाहिए.
 #NojotoQuote नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि मां की

29 Love

a0ae737aa579bacd9c7542e212bea086

Rajesh Khanna

दो-चार दिनों से हरकतें अलग है उसकी
 अब मेरी बात नहीं मानती
कभी-कभी गुस्सा उसका इतना बढ़ जाता है
 जैसे बुझते दिये में और आग डाल दी
अब मेरा सक तंत्र-मंत्र में बदल गया
जब दिखाया मैंने एक बाबा को
तो इस मे केई यो का हाथ था

©Rajesh Khanna #Raat तंत्र मंत्र

#Raat तंत्र मंत्र

13 Love

0cb1a20b73d0b134c929b679eee4e8f6

Ravendra

गायत्री पूजा विधि से किया गया सामूहिक विवाह

गायत्री पूजा विधि से किया गया सामूहिक विवाह #न्यूज़

126 Views

9d72be8cdaa0b69c739fd97136340c99

Praveen Kumar Singh

 कन्या पूजन की विधि सम्पन्न हुई।

कन्या पूजन की विधि सम्पन्न हुई। #nojotophoto

5 Love

298bb8e6b953243b2ebea92888bfd3cb

डॉ० कुलवीर बैनीवाल सनातनी

#मंत्र #वैदिकमंत्र #हवन #पूजा #वायरस
e31fdc369bae85a0929a165e3ecebe3d

Anjali Jain

कुछ माता पिता होते हैं जो बच्चे जिसमें खुश होते हैं वही करते हैं उनकी इच्छानुसार चलते हैं भले ही बच्चे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हो। पता नहीं इसके पीछे उनकी क्या मानसिकता होती है? बच्चों का तो अहित होता ही है अंततः वे भी दुःख पाते हैं।
कुछ माता पिता ऐसे होते हैं जो बच्चों को मनमानी नहीं करने देते, आगा पीछा सोचकर ही चलते हैं। उनके हितों को समझते हुए उनके साथ थोड़ी कठोरता और दूरदर्शिता से पेश आते हैं और अंततः बच्चों के हितैषी सिद्ध होते हैं। बच्चे भले ही नाराज़ हुए हों अंततः वे भी अपना भला - बुरा पहचान जाते हैं।
कुछ सत्ताधारी भी यही तो नहीं करते!!

©Anjali Jain #Rose हित/अहित 08.12.22

#Rose हित/अहित 08.12.22 #विचार

15 Love

51bcb6f551d105cce44200a146f12abc

SATYANJAY CHATURVEDI

#Tragicstory #तंत्र #मंत्र #विचार #nojota

Tragicstory तंत्र मंत्र विचार nojota

185 Views

befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

कल्पना करते हुए शब्दों को पीरो
कविताओं में हम प्रियंकाए बनाते रहे।
चारू सुमन खिला पुष्प वर्षा कराते रहे।
तरुण हो अवनीत सा जीवन बिताते रहे।
बहुत विधि की किंतु सोनल निधि ना संजो सके।
किससे आशा के रश्मि की उम्मीद करू।
किस राह चलू कौन है सुनीता मेरा।
 #विधि
d7ccdbaa93ee3c1665d5401e18db19b2

Anil Agrahari

#विधि
66f97ee7ddc3443b73a6e964eb55b416

Bharat Bhushan pathak

26 jan republic day गणों का तंत्र गणतंत्र।
युग निर्माण मूल मंत्र।
विविध विधि विधान।
पर एक लक्ष्य संधान।
बने यह राष्ट्र अटूट।
सब हों एकजुट।

©Bharat Bhushan pathak
  #26janrepublicday 
गणों का तंत्र गणतंत्र।
युग निर्माण मूल मंत्र।
विविध विधि विधान।
पर एक लक्ष्य संधान।
बने यह राष्ट्र अटूट।
सब हों एकजुट।

#26janrepublicday गणों का तंत्र गणतंत्र। युग निर्माण मूल मंत्र। विविध विधि विधान। पर एक लक्ष्य संधान। बने यह राष्ट्र अटूट। सब हों एकजुट। #happyrepublicday

45 Views

6712347495c012d722321f0728336613

@nil J@in R@J

⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘

नवरात्र तीसरा दिन

माँ चंद्रघंटा

मंत्र

'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चन्द्रघंटायै नम:।'

स्तुति

अर्ध चंद्र, घंटा, रूप स्वामिनी
कुंदन रूप, स्वर्ण रंग धारिणी
दशम हस्त शस्त्र सुशोभिणी
तृतीय रूप चंद्रघण्टेति नमो नमः !!
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
 #NojotoQuote नवरात्र तीसरा दिन

पूजा विधि

माँ चंद्रघंटा

नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए सर्वप्रथम

नवरात्र तीसरा दिन पूजा विधि माँ चंद्रघंटा नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा के लिए सर्वप्रथम

22 Love

7733f1ed1ba1e9f8a6b92619944c8a64

Sk. Raja

इस महा शिवरात्रि महाशिवरात्रि पर जीवन में प्रेम और आनंद के लिए आजमाएं यह उपाय

इस वर्ष 11 मार्च को दिन में 2 बजकर 40 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगेगी जो मध्यरात्रि में भी रहेगी और 12 तारीख को दिन में 3 बजकर 3 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए 12 तारीख को उदय कालीन चतुर्थी होने पर भी 11 मार्च को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी।

©Sk. Raja इस महाशिवरात्रि के पूजन विधि
#महाशिवरात्रि #महादेव #pujanbidhi 
#Raja_shayari_status #Sk_Raja

इस महाशिवरात्रि के पूजन विधि #महाशिवरात्रि #महादेव #pujanbidhi #Raja_shayari_status #Sk_Raja

10 Love

df6544d9842e5d36ebdc577eb44e94d4

Rishu ji maharaj

#आसन विधि...

#आसन विधि... #nojotovideo

41 Views

732aa2f8bebe21c555303a8df9769fff

Sachin Sharma

मैं ,तेरे शौक के लिए ,
अपने शौक नहीं बदलूंगा।

क्योंकि तु जिस्म से खेलती है,
 और मैं कलम से ।।



@sachinsharma कार्य विधि

कार्य विधि

10 Love

e2eabff6fea2279310c3e06e617acbed

Madhukar Singh chauhan

विधि से कवि सब विधि बड़े जह मैं संशय नाहि ।

सठ् रस विधि की सृष्टि में नव रस कविता माहि ।।


          


          ,,,,,,,,तुलसीदास श्रीरामचरितमानस विधि से कवि सब विधि बड़े जह ........

विधि से कवि सब विधि बड़े जह ........

21 Love

37f39e5dd057fa4508b7b5a9a72bc8c9

~आचार्य परम्‌~

एक ही बात सदैव मुझे आराम देता है ।

जो राम देता है जीवन में वही काम देता है ।।
            "परम् भाग्यम्" जाहि विधि राखे राम ताही विधि रहिये ।।🙏

जाहि विधि राखे राम ताही विधि रहिये ।।🙏 #विचार

7 Love

a6a864991a45422f578557c65d8516e5

संजीव चाहर

Vote मेरी ✍️कलम को *संजू* कभी भी राजनीति नहीं आती...?🤔
इसीलिए मैं और मेरी ✍️कलम *संजू* राजनीतिक दलों के तंत्र-मंत्र-यंत्र और षड़यंत्रों से कभी जीत नहीं पाती...??✍️🤫👀🙄🤔🙏🏻

©संजू #कलम #तंत्र #मंत्र #यंत्र #षडयंत्र #जीत #राजनीति 

#voting  Dr. Sonia shastri Nishi bansal  komal sindhe. Tanu pal Pallavi Srivastava

#कलम #तंत्र #मंत्र #यंत्र #षडयंत्र #जीत #राजनीति #voting Dr. Sonia shastri Nishi bansal komal sindhe. Tanu pal Pallavi Srivastava

13 Love

23e9216b743bee193a4ae1f2a3d0ebe8

Shubhendra Jaiswal

विहँसत रवि नभ मध्य में,उलसत रश्मि सुजान।
विधिवत  राघव  आ रहे, भाल  विधिक सम्मान।।
©sj...✍ #शुभाक्षरी #राम #विधि
2cb35c575601b6acc499b0bbf3910268

Ritesh Ranjan

शातं कर स्वयं को सोच रहा हूँ 
जब मैं स्वयं ही कुछ कर न सका
तो विधि को क्युं कोश रहा हूँ-

आखिर विधि का विधान यही है
कर्म-फल के क्षेत्र में, 
पतन के बिना उत्थान नहीं है-

किसी पतित का पतन
उसकी परछाई नहीं है, 
गिरना, उठना और निरंतर चलते रहना 
जीवन की सच्चाई यही है - 

 #विधि #yqdidi #yqbaba
c4254126537cd7bb2c7e97d52b36a6c8

Madhab

वो आए थे तब कितना खुशी था आगन में।
चला गया तो कितना सन्नाटा छा गया आगन में।
हम जाने नहीं देना चाहते थे उनको ।
पता नहीं कैसा मिला होगा आगन उनको ।
भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमसे बेहतर आगन मिलें उनको।।

©Madhab
  विधि के विधान

विधि के विधान #ज़िन्दगी

87 Views

cd40369a4b935adfd548984f796e8fbf

Mohan Sardarshahari

दोनों गौ वंश
गायें खेत में हरा चरे
बछड़े सड़क पर दिख जायें
तो भी पीठ लाठी परै
विधि का विधान‌ ये देख
मेरे नयन नित अश्रु ढरै।।

©Mohan Sardarshahari विधि का विधान

विधि का विधान #ज़िन्दगी

13 Love

c4254126537cd7bb2c7e97d52b36a6c8

Madhab

किसी को अपना स्वामी के घर छोड़ना कितना दुःख होता है। वो तो बेचारे बेजुबान हैं उसे कितना दुःख हुआ है ।
उससे कई गुना दुःख उसके स्वामी को होता है। वो बेजुबान जिसे देखते हैं - जिसे सुनते हैं उसे अपना स्वामी मानते हैं

©Madhab
  विधि के विधान

विधि के विधान #ज़िन्दगी

27 Views

47d4bd76bca9e59505739570cb3eaf23

Adv.Arti Gupta

कानूनों के उस समूह को दंड विधि (Criminal law, या penal law या 'फौज़दारी कनून') कहते हैं जो अपराधों एवं उनके लिये निर्धारित सजाओं (दण्ड) से समबन्धित होते हैं।

©Arti Gupta
  दंड विधि#क्रिमिनल लॉ

दंड विधिक्रिमिनल लॉ #जानकारी

27 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile