Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिव Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिव from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिव.

Related Stories

    PopularLatestVideo

MamtaYadav

सब मोह 
माया है..
शिवशक्ति में 
वीलीन होना ही
लक्ष्य मेरा है..

©MamtaYadav #शिवशक्ति_प्रेम #शिवशक्ती #शिवलिंग

शैलेश राणा

जप रहा हूं माला तेरे नाम की,
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की,
हे वो काशी तेरे नाम की,
हे सब मेरे काम की,
जप रहा हूं माला तेरा नाम की।
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।।
आधी है ना अंत है वो संतो से बड़ा संत है,
है मेरा भोला वो और भोलेनाथ भी,
हर पग-पग चला है वो मेरे साथ भी,
है वो महादेव और कालों का महाकाल भी,
हे कालभैरो जिसका अवतार सबसे विकराल भी,
जप रहा हूं माला तेरे नाम की।
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।।
हे शंकर वो और संपूर्ण सृष्टि में शिवतत्व व्याप्त भी
शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम 🙏 #srtheshayar #जयमहाकाल #हरहरमहादेव #शिवत्व #शिवशंभू #शिवशक्ति #शिवरात्रि #शिवोऽहम्

SHAILESH RANA

जप रहा हूं माला तेरे नाम की,
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की,
हे वो काशी तेरे नाम की,
हे सब मेरे काम की,
जप रहा हूं माला तेरा नाम की।
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।।
आधी है ना अंत है वो संतो से बड़ा संत है,
है मेरा भोला वो और भोलेनाथ भी,
हर पग-पग चला है वो मेरे साथ भी,
है वो महादेव और कालों का महाकाल भी,
हे कालभैरो जिसका अवतार सबसे विकराल भी,
जप रहा हूं माला तेरे नाम की।
हे त्रिलोकीनाथ तेरे धाम की।।
हे शंकर वो और संपूर्ण सृष्टि में शिवतत्व व्याप्त भी
शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम शिवम 🙏 #srtheshayar #जयमहाकाल #हरहरमहादेव #शिवत्व #शिवशंभू #शिवशक्ति #शिवरात्रि #शिवोऽहम्

yasha

mute video

Dr Manju Juneja

शिव महापुराण से ली गई एक बहुत ही प्रचलित कथा है 
एक बार  भील जाती का परिवार था वो भील पशुओं का वध कर अपने परिवार का पेट पालता था ।र्क़ दिन घर पर खाने को कुछ नही बचा बच्चे भूख से बिलबिला रहे थे भीलनी ने भील से कहा कि  बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करो।भील सुबह उठकर जंगल मे आ गया उस दिन कुदरती शिवरात्रि थी। जंगल मे एक सरोवर था भील ने उस सरोवर में स्नान किया पीने के पानी का पात्र भी भर लिया थोड़ी देर इधर उधर देखा और फिर पास ही बेल के पेड़ पर छुप कर बैठ जैसे ही कोई जानवर आएगा वो उस पर निशाना साध देगा ।थोड़ी देर बाद उसे वहा हिरनी नजर आयी उसने तीर से निशाना लगाया निशाना लगाते हुए कुछ बेल पत्र शिवलिंग पर गिर गए और पानी भी छलक गया ।इससे भील की प्रथम पहर की पूजा हो गई ।जैसे ही हिरनी को मारने लगा हिरनी ने कहा कि मैं अपने पति  बहन और बच्चों को बता कर आती हूँ नही तो वो परेशान हो जायेगे।भील को उस पर विशवास नही हो रहा था तो भीलनी ने भगवान का वास्ता दिया कि मैं उन्हें बता कर लौट आऊंगी ।भील इंतजार करने लगा इतने में हिरनी की बहन उसे ढूंढती हुई वहा आ गई भील ने फिर से निशाना साधा फिर से बेल पत्र नीचे बने शिवलिग पर जा गिरे और जल की बूंदे भी गिर गई।भील की दूसरे पहर की पूजा हो गई । भील ने जैसे ही तीर उसे मारने के लिए निकाला तो हिरनी बोल उठी मैं अपनी बहन और बच्चों से आखिरी बार मिल लू तुम फिर चाहे मुझे मार देना उसने आग्रह किया वो भी चली गईं ।भील अब इंतजार करने लगा ।कुछ काल बाद वहाँ हिरन आ  गया  जैसे ही वो तीर   हिरन पर चलाने लगा उसके तीसरे पहर की पूजा हो गई ।
हिरण ने भी भील को कहा कि मैं अपने परिवार से आखिरी बार मिल आऊँ ,फिर तुम मेरा शिकार कर लेना ।भील के ऊपर से भी अब अज्ञान का पर्दा हटने लगा था ।हिरण अपने परिवार के पास पहुचा  तब  हिरण कहने लगा कि मैं भील के पास जा रहा हूँ ।हिरण के पीछे हिरणी उसकी बहन बच्चे सभी पीछे चलने लगे और भील के पास पहुच गए ।भील ने तरकश से तीर निकाला तभी पत्ते शिवलिंग पर जा गिरे भील की चौथे पहर ही भी पूजा हो गयी ।इधर हिरण कहने लगा कि मुझ पर बाण चलाओ सभी कहने लगे नही मुझ पर बान चलाओ ।इतने में शिवजी साक्षात रूप में प्रकट हो गए उन्होंने भील की पूजा से प्रसन्न होकर उसे काफी सारा खाने का सामान ओर धन दिया और भील से वचन लिया कि वो किसी जीव का शिकार नही करेगा ।भोले बाबा सच मे बहुत भोले है 
शरण मे आने वाले का करते हैं उद्धार
सबके भोले भरते हैं भंडार

©Dr Manju Juneja #शिवमहापुराण #शिव #भोले #भील #हिरण #तीर #शिवलिंग #nojotohindi #nojotostory 

#Light

kavi Mangal

हाथों में डमरू लिए , संग सोहे त्रिशूल
हम बालक है आपके , माफ करो सब भूल
गले वासुकी नाग है , मस्तक सोहे चांद
शीश गंग की धार है , जटा जूट है आप 
तन पर रही विराज है , बाघम्बर की छाल
देवो के तुम देव हो , तुम हो दीनदयाल
पर्वत पर आसन बना , हे कैलाशी नाथ
सबके साधे काम है , माँ गोरा के साथ

@अंतरराष्ट्रीय कवि

©kavi #जय_महाकाल #शिवशक्ति #शिवशम्भु 

#MahaKumbh2021

Ashish Deshmukh

वैसे तो कई राजा, महाराजा और सुल्तान देख लिए हैं इस वसुंधरा ने...
दुश्मन की बेटी तक जहां सलामत थी वह सिर्फ शिवा का दरबार था...

🙏छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर उनके चरणो में कोटी कोटी वंदन🙏

©Ashish Deshmukh #शिवाजी 
#शिवाजीमहाराज

Ashish Deshmukh

स्वराज्य की मशाल लेकर खडा शिवा ना होता
तो आज के तिरंगे में मौजूद यह भगवा ना होता

जो युद्ध में घनशाम है और राजधर्म में श्रीराम है
है ह्रदय में करूणा उनके, पर बुद्धी में संग्राम है

🙏ऐसे छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके जन्मोत्सव पर कोटी कोटी वंदन🙏

🚩 रक्तारक्तात भिनलय काय 🚩
🇮🇳 जय जिजाऊ जय शिवराय 🇮

©Ashish Deshmukh #शिवाजीमहाराज 
#शिवा

Shivshankar pathak

#EarthDay2021#शिवशंकर पाठक"शिवसागर "

read more
जीवन तुझको देती जो, 
देती  तुझको आहार...!
ये धरती तेरी माँ है इस पर, 
कर  ना अत्याचार...!
"शिवसागर"

©Shivshankar pathak #EarthDay2021#शिवशंकर पाठक"शिवसागर "

prajakta

जय जिजाऊ जय शिवराय जय शंभूराजे 🚩🚩🚩🚩तमाम शिवभक्तांना शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा........

read more
आसमंतात आज भगव्या पताकांची झालर 
जिकडे तिकडे  ढोल ताशा चा गजर 
आगी समान आज शिवकन्येची नजर 
सण आहे आपला आज सगळी कडे शिवभक्तांचा कहर

शिवजयंतीच्या सगळ्यांना हार्दिक शुभेच्छा ......
जगात भारी  आपली  19 फेब्रुवारी 🚩🚩🚩

©Prajakta जय जिजाऊ जय शिवराय जय शंभूराजे 🚩🚩🚩🚩तमाम शिवभक्तांना शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा........
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile