Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुरु शिष्य कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुरु शिष्य कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुरु शिष्य कविता.

Related Stories

    PopularLatestVideo

kaushal kamble

गुरु शिष्य....

read more
mute video

Gyanesh Tiwari KAVI

गुरु शिष्य #कविता #nojotophoto

read more
 गुरु शिष्य

Parasram Arora

# गुरु शिष्य....

read more
सारे  संत  सारे  गुरु 
मेरे  आराध्य है   अधिष्ठाता  हैl
किन्तु  मै  सही मायने  मे एक  उपयुक्त 
शिष्य    हूँ  या नहीं...  संदिग्ध   है 
क्योंकि इन दिनों गुरु शिष्य  का. मौन संवाद 
पारम्परिक  पतनकी  तरफ  बढ़ता हुआ  दिख रहा है 
और  गुरु शिष्य  का  रिश्ता  समय रुपी दरिया  मे 
डूबने  क़े  कगार पर  खड़ा है  
क्योंकि  गुरु  अहंकार का  प्रतीक  बन कर  रह  गया. है हमारे  सौ  गुरुओ  मे  निनावे   गुरु  खाली  मंदिर की  तरह    है  और  उनके  भीतर   कुछ भी नहीं  लेकिन   फिर भी अपनी  पूजा  करवा रहे है #
गुरु  शिष्य....

Sashidhar Sharma

गुरु और शिष्य

read more
ऊं श्री सदगुरूवे नमः
आज गुरूपर्व है, भारत में सर्वत्र गुरू पूजा
हो रही है।गुरूओं का पूजन पादप्रक्षालन
चरणामृत पान जारी है,गुरू तृप्त हैंअपने शिष्यों कीभक्तिसे, उनके द्वारा चढ़े चढावे
से।क्या समाज भी तृप्त है?
आज समाज के आम जन गुरु को गोरू मास्टरजी को मस्टरवा की संज्ञा देने में लिप्त
है समाज से यह विषम और विरोधाभासी प्रवृतिकैसे समाप्त होगी। गुरु और शिष्य

Anupam Mishra

दिन पर दिन सूरज संग ढलते गए,
साल दर साल वक्त के दरिया में बहते गए
हम यूं ही वक़्त संग बस आगे बढ़ते रहे,
कुछ अपने मिले, कुछ राह में छूटते गए,
कुछ ने सराहा, कुछ कोसते गए
हम सपने अपने संजोए चलते रहे।
कभी हम किसी कोने में बैठ सुनते थे,
मस्तिष्क के रेशों में यादों को बुनते थे,
तब पता नहीं था कि किसी दिन हम
अपनी किस्मत और लगन से शिक्षक बन
सामने बोल रहे होंगे और लोग सुनेंगे,
बातों से हम भी ज़िन्दगी कई सवारेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में जब रखा कदम हमने,
समर्पित कर दिया सर्वस्व इसपे हमने,
मेरे विद्यार्थी मेरे जीवन का श्रोत बने,
हरेक में दिखे अपने बालपन के सपने,
कितने ही हीरे जवाहरात शिष्यों में मिले,
जिनकी चमक में हम भी चमकते रहे।
आज जब कोई अपना उनमें करता है याद हमें,
अपनी यादों में देता है गुरु का वो ऊंचा स्थान हमें,
बताई हमारी बातों को बतलाता है जब वो हमें,
हर किसी उपलब्धि से लगता वो महान हमें,
इन कुछ प्रेम पत्रों के संग ही छूटेंगे प्राण मेरे
रोज़गार अपना करता है सार्थक जीवन को मेरे।
©अनुपम मिश्र #HopeMessage #गुरु #शिष्य

SG

गुरू शिष्य,, #शायरी

read more
एक नेक
अध्यापक अंधेरे मे
एक लो  की तरह है, 
जो शिष्य  को कभी 
अंधेरे मे गुम नहीं होने देता

©❤SG❤ गुरू शिष्य,,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile