Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोटे पौधे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोटे पौधे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोटे पौधे.

    PopularLatestVideo

Rishu singh

#WorldEnvironmentDay ये छोटे छोटे पौधे कितने इनोसेंट लगते है कितना कुछ कहते है कभी इनसे बात कर के देखो बिना स्वार्थ के हमारा ख्याल रखते आए ह #ज़िन्दगी

read more
ये छोटे छोटे पौधे कितने इनोसेंट
लगते है कितना कुछ कहते है
कभी इनसे बात कर के देखो
बिना स्वार्थ के हमारा ख्याल
रखते आए है

©Rishu singh #WorldEnvironmentDay ये छोटे छोटे पौधे कितने इनोसेंट
लगते है कितना कुछ कहते है
कभी इनसे बात कर के देखो
बिना स्वार्थ के हमारा ख्याल
रखते आए ह

lalitha sai

हरियाली की बात ही कुछ ओर है.. सुबह सुबह घर आंगन के शोभा बढ़ाता है और शाम को जब हलकी सी बारिश की बूंदे जब इन पत्तों पर पड़ते ही ये ख़ुशी से झूम

read more
सुबह की पहली किरण.... हरियाली की बात ही कुछ ओर है..
सुबह सुबह घर आंगन के शोभा बढ़ाता है
और शाम को जब हलकी सी बारिश की बूंदे 
जब इन पत्तों पर पड़ते ही
ये ख़ुशी से झूम

Alok Agarwal

बात इसी अठारह फरवरी की है। सुबह के करीबन सात बज रहे थे और रविवार का दिन था जिसके कारण पार्क स्ट्रीट की सड़कें, अमूमन होने वाले कोलाहल से वंचि

read more
पहले अनुशीर्षक पढ़ने का कष्ट करें

फाग  का  वक्त  है  प्रेम  कण-कण  में  है
इस  मन  में  भी  है  उस  मन  में  भी  है
शहर  की  भागदौड़  से  होकर  परे
दो  दिल  मिल  रहे  हैं  सुकूं  से  बड़े

कल  रात  जो  है  गुज़री  तो  चाँद  था  यहाँ
इस  मिलन  बेला  में  वो  भी  मौन  था  भला
देखकर  इस  अनोखे  दृश्य  को  कहा
फ़क़त  ही  हूँ  मैं  यूँ  गगन  में  खड़ा
अब  आकाश  से  सूर्य  की  कुछ  किरण
इनके  मध्य  में  गिरी  तो  ख़लल  सा  हुआ
पंछियों  के  चहकने  की  आवाज़  से
अंधकार  का  वो  पहरा  भी  टूट  सा  गया

अब  ज़माने  की  क्रूरता  से  बचते  हुए
एक  पौधे  की  छांह  में  लिपट  से  गए
लोगों  की  नज़रों  से  खुद  को  छिपाते  हुए
आखिरी  चुंबनी  दृश्य  फिर  से  गढ़े
अब  ज़माने  की  रीत  को  निभाया  गया
इनके  बिछड़ने  का  वक्त  भी  करीब  आ  गया
हवा  के  एक  झोंके  से  वो  अलग  हो  गए
मिलते  मिलते  वो  फिर  से  बिछड़  ही  गए बात इसी अठारह फरवरी की है। सुबह के करीबन सात बज रहे थे और रविवार का दिन था जिसके कारण पार्क स्ट्रीट की सड़कें, अमूमन होने वाले कोलाहल से वंचि

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 🙏*हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे*🌹 कृष्ण कहते हैं-"तुम #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

🙏*हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे*🌹

कृष्ण कहते हैं-"तुम पाँचों भाई वन में जाओ और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ मैं तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा...,

पाँचों भाई वन में गये...,

युधिष्ठिर महाराज ने, देखा कि किसी हाथी की दो सूँड है,यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा...,

अर्जुन दूसरी दिशा में गये,वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है ,यह भी आश्चर्य है ...,

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है...,

सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास के कुओं में पानी है किन्तु बीच का कुआँ खाली है- बीच का कुआँ गहरा है फिर भी पानी नहीं है...,

पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती आती और कितने ही वृक्षों से टकराई पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके, कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई पर वह रुक न सकीं-अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई...,

पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ??
शाम को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-अलग दृश्यों का वर्णन किया...,

युधिष्ठिर कहते हैं- "मैंने दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न रहा।"
तब श्री कृष्ण कहते हैं- "कलियुग में ऐसे लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे, बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ-ऐसे लोगों का राज्य होगा, इससे तुम पहले राज्य कर लो...,

अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है,इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे नाम से संपत्ति कर जाये...,"संस्था" के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और संस्था हमारे नाम से हो जाये-हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे विचार करेंगे कि कब किसका श्राद्ध है ?चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर) ही रहेगी...
परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।
ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई विरला ही संत पुरूष होगा।

भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है,कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा- बालकों के लिए इतनी ममता करेगा कि उन्हें अपने विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा.. किसी का बेटा घर छोड़कर साधु बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे....किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे का क्या होगा ?""इतनी सारी ममता होगी कि उसे मोह माया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा। अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा. वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं,वे तो बहुओं की अमानत हैं, लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह शरीर मृत्यु की अमानत है..तुम्हारी आत्मा-परमात्मा की अमानत है ..तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !

सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के बीच का कुआँ एक दम खाली ,कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में,
मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर देंगे परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है या नहीं...दूसरी और मौज-मौज में,शराब, कबाब, फैशन और व्यसन में पैसे उड़ा देंगे...किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में उनकी रूचि न होगी और जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव होगा...,

पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़ पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह चट्टान रूक गई.. कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा, उसका जीवन पतित होगा, यह पतित जीवन धन की शिलाओं से नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से रूकेगा ...किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से,हरि कीर्तन के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन होना रूक जायेगा ....!

 *प्रतिदिन महामन्त्र का जाप करें*
🙏हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।🌹
🙏हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।🌹

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

🙏*हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे*🌹

कृष्ण कहते हैं-"तुम

Mr.HARINARAYAN GURJAR

छोटी-छोटी गैया छोटे-छोटे बाल छोटो सो मारो मदन गोपाल #समाज

read more
mute video

Manmohan Dheer

पौधे

read more
बादलों ने हवाओं की साज़िश में इक़ मौसम रचा है
मैंने भी अपनी खिड़कियों से सारे पौधे हटा लिए हैं पौधे

Anam Alisha

छोटे मोटे प्यार... #Shayari

read more
मुहब्बत के ज़माने अब कहाँ रहे जनाब...
इस छोटे मोटे प्यार से काम चला लीजिये आप...! छोटे मोटे प्यार...

Pooja Udeshi

मैं छोटा पौधा हूँ छोटा सा 🌱🌳

read more
मैं एक पौधे के समान हूँ मुझे पानी, खाद, मिट्टी की
जरुरत है, मैं इसमे शराब, cold ड्रिंक, नहीं डालूंगी
मैं इसमे सिगरेट, पान, गुटका, स्मृेक, कोकीन, गांजा का सेवन करवा कर इसको जल्दी मरने नहीं दूँगी, अच्छी खाद पानी दूँगी junk food कभी नहीं दूँगी,,मैं इसे
लम्बी आयु दूँगी की ये पौधा पेड़ बन जाऐ और सब को
फल, फूल, छाव दे, सबको ख़ुशी दूँगी, सबको प्रदूषण से दूर रखूंगी, मैने तो ये प्रण किया है आप सब का क्या इरादा है जरूर सोच कर बताना!

©POOJA UDESHI मैं छोटा पौधा हूँ छोटा सा 🌱🌳

Seema Tekam

प्रकृति पौधे #जानकारी

read more
mute video

Anita Najrubhai

#पौधे

read more
किसी हवाओं के झोंके से                          
 बुझ जाये  ये सीने में                         
जलती हुई आग ।                  







             हमने तो अपने पडोसियों  से लडते रहे 
                  ओर आज  ओक्सिजन के लिए  तरसते हैं 
    तो पता चला कि जीतना वक्त 
      हमने  झगड़ा करने मे निकाला 
              उतना ही वक्त  हमने  अपने  आँगन में 
      पौधे लगाए होते तो अच्छा होता

©Anita Najrubhai #Nojoto #पौधे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile