Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कर्तव्यों का पालन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कर्तव्यों का पालन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कर्तव्यों का पालन.

    PopularLatestVideo

VINOD VANDEMATRAM

#vTp कर्तव्यों का पालन #AzaadKalakaar #विचार

read more
#AzaadKalakaar जिस दिन देश का हर 
नागरिक अपने अधिकारों 
से ज्यादा अपने 
कर्तव्यों का पालन 
करने लग जाएगा
उस दिन मेरा देश 
सबसे आगे होगा॥

©VINOD TRIVEDI PALODA #vTp कर्तव्यों का पालन

#AzaadKalakaar

hirdesh singh rathore

विहाय कामान् य: कर्वान्पुमांश्चरति निस्पृह:। निर्ममो निरहंकार स शांतिमधिगच्छति।। अर्थ- जो मनुष्य सभी इच्छाओं व कामनाओं को त्याग कर ममता रहि

read more
mute video

Naresh

#Chess आज तक जिंदगी के ऊपर कई सारी कविताएं बनी है जिसमें हमें सकारात्मक रहने की बात की जाती है और  बिना डरे आगे बढ़ने की बात कही जाती है। जि #plzsport #follwreme

read more
आज तक जिंदगी के ऊपर कई सारी कविताएं बनी है जिसमें हमें सकारात्मक रहने की बात की जाती है और  बिना डरे आगे बढ़ने की बात कही जाती है। जिंदगी के ऊपर कविताओं में यह बताया जाता है कि आप जो भी काम करें उससे पूरी लगन के साथ करें, क्योंकि जिंदगी एक बार मिलती है इसलिए जी भर कर जी ले।

जिंदगी में जब भी कोई दुख आता है, तो शोक मनाना नहीं चाहिए बल्कि साहस एवम धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। जिंदगी से संबंधित कविताएं निश्चित रूप से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और होने वाली दुखद घटनाओं को भूलने के बारे में संकेत देती है।

©Naresh #Chess आज तक जिंदगी के ऊपर कई सारी कविताएं बनी है जिसमें हमें सकारात्मक रहने की बात की जाती है और  बिना डरे आगे बढ़ने की बात कही जाती है। जि

Anuj

पावस कण जैसे बहे आंसू प्रिये गए सरहद पर मुझे भूल गए हो क्या तुम्हारी कोई है ना मैं कब तक रोऊं एक दरस दे दो कई बरस हो गए रहा नहीं जाता तुम बि #Hindi #HindiPoem #Emotional #nojotohindi #sadpoem

read more
कविता
"विरह प्रियतमा की" #NojotoQuote पावस कण जैसे बहे आंसू
प्रिये गए सरहद पर
मुझे भूल गए हो क्या
तुम्हारी कोई है ना
मैं कब तक रोऊं
एक दरस दे दो
कई बरस हो गए
रहा नहीं जाता तुम बि

CA Vinit Jaluka

#corona #lockdown #Life #Poetry #nojotohindi #Hindi #Quotes #Quote #India शीर्षक- हमने देखा।। क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं, पर सा

read more
शीर्षक- हमने देखा।।

क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं,
पर साल 20-20 का खेल हमने देखा,
इंसानो को कैद घरो में,
और पशुओं को आज़ाद घूमते हमने देखा,
रेलो को बेजान पड़े,
और हवाई अड्डो को वीरान हमने देखा,
शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन,
और बाज़ारो को सुनसान हमने देखा,
ताला मंदिर-मस्जिद में,
और अस्पतालों में खुदा को सबकी रक्षा करते हमने देखा,
शिक्षा के केंद्रों में सन्नाटा पसरे,
और बिना परिक्षा बच्चो को पास होते हमने देखा,
चेहरे पे मास्क, हाथो में सैनिटाइजर,
और सबको आपस में सामाजिक दुरी बनाते हमने देखा,
सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करते,
और एकदूसरे में प्यार बाटते हमने देखा,
लोगो को अपने अंदर छुपी कला दिखाते,
और पूरे परिवार को एकसाथ वक़्त बिताते हमने देखा,
अमीरो को दान करते,
और गरीबो को भूख से बेहाल हमने देखा,
प्रदूषण के अकड़ को टूटते,
और प्रकृति को फिरसे खिलखिलाते हमने देखा,
बड़े बड़े देशो को बेबस,
और अपने देश को डटकर इस संकट से लड़ते हमने देखा,
सभी राजनेतिक दलों को मिलकर काम करते,
और खाखी वर्दी वालों को अपना बलिदान करते हमने देखा,

अंत में ख़ुशी तो बस इस बात की है,

अब तक के इन् 60 दिनों के कठिन संघर्ष में,
फिरसे अपना पहले वाला हिंदुस्तान हमने देखा।।

-विनीत जालुका(Soch) #corona #lockdown #Life #Poetry #Nojoto #nojotohindi #Hindi #Quotes #Quote #India 

शीर्षक- हमने देखा।।

क्रिकेट के 20-20 का खेल नहीं,
पर सा

Bachan Manikpuri

मां का पालन पोषण #प्रेरक

read more
mute video

Aryan rana

lockdown का पालन करे ।।

read more
आप सभी से अनुरोध है कि जब तक ये lockdown है,तब तक घर के अन्दर ही रहे 
क्योकिं जान है तो जहान है 
(भारत  माता की ) lockdown का पालन करे ।।

Ek villain

#धर्म का पालन #baisakhi #Society

read more
जीवन के अंतिम समय में मन स्थिति की दुविधा है उदाहरण होगा हमेशा ग्रंथ में उल्लेख है एक जटायु और दूसरा भीम पिता महा रावण जब सीता जी का हरण करके लंका लौट रहा था तब जटायु ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए लंकेश्वर का प्रतिरोध किया इसके उलट जब भारी सभा में द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था तब सबसे वरिष्ठ और पराक्रम भीष्म आशाएं होकर मुख दर्शक बने हुए थे उन्होंने कुलवधू के ऐसे अपमान पर उन्होंने मौन नहीं रहना चाहिए तो उन्हें भी चोटियों की भांति अपने समर्थन का प्रदर्शन कर उदय कृत कुत्ते को रोकने का प्रयास करना चाहिए तभी तो इतने बड़े महारथी थे की सभा में उपस्थित सभी दुधारू पर अकेले ही बारी पढ़ते हुए दुधारू में रह रहे उसी दुविधा उन्हें अत्यंत ही समय तक सताती रही यह प्रश्न धर्म और कर्तव्य पालन का है जटायु उसका पालन करते हुए उसके अंतिम समय से साक्षात्कार कर रहे थे इसलिए उन्होंने कोई मानसिक धोने नहीं था अपने जीवन का उद्देश्य पूर्ण कर व मृत्यु का आंगन करने के लिए तत्पर थे दूसरी ओर विश्व के अंतर्मन में भारी अपराधा बोधक था इसी कारण बाण सेवियर पर उन्हें भले ही सारे पीड़ा ना हो किंतु मानसिक संताप और गिलन उन्हें भीतर गिरे रहे इसी स्थिति में उन्होंने मृत्यु लोके से विदा लिया दूसरी और जटायु ने परमानंद की अवस्था अपने प्राणों का उत्सर्ग किया

©Ek villain #धर्म का पालन

#baisakhi

Gajanand Sarswa

सत्यता का पालन करें #विचार

read more
कभी झूठ नही बोलें ।
क्योंकि एक छोटा सा झूठ भी
 आपकी जिंदगी में
 बहुत बड़ा अलगाव पैदा कर सकता है सत्यता का पालन करें

manoj kumar jha"Manu"

सदाचार का पालन करो।

read more
आचाराल्लभते ह्यायु: आचारादीप्सिता: प्रजा:।
आचाराद्धनमक्षयम् आचारो हन्त्यलक्षणम्॥

सदाचार से आयु की प्राप्ति होती है, सदाचार से अभिलषित संतान की प्राप्ति होती है, सदाचार से कभी न नष्ट होने वाले धन की प्राप्ति होती है, सदाचार से बुरी आदतों का नाश होता है। सदाचार का पालन करो।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile