Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लगीन सराई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लगीन सराई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लगीन सराई.

Related Stories

    PopularLatestVideo
16a9e23b2a63740434983a264a8b458f

viraj gosavi

लग्न सराई...!

लग्न सराई...! #मराठीप्रेरक

67 Views

a64c0e632930cf0c1d59d0c1ffab7c51

Liyakat Ali

इश्क की लगन तुझसे लगी है 
जब से
सोचता हूँ अब तुझसे लगन ही
 लगा लूँ ..कसम से #लगन..तुझसे लगी

#लगन..तुझसे लगी

25 Love

40ce2b3525321e6ce9120c042bdf95cd

naina

अब जोगन कह लो यार मुझे 
मैंने जोग उसी का पाला है 
होठों पर उसके नाम की माला 
मेरा यार हुआ मधुशाला है  #NojotoQuote ऐसी लगी लगन

ऐसी लगी लगन

17 Love

d0ef508a9b21a6fbfafa43a2bd848001

Sudipta Mazumdar

#तुमसे लगन लगी

#तुमसे लगन लगी #लव

301 Views

7034461490bd7f2bf56bf1283404d740

Amit Saini

जुड़ गया दिल से दिल का तार
 दिन कितना है सुपरस्टार
  आज पहली बार
 तेरी मेरी लगन लिखी

 ना करना कुछ भी गम
 मेरे हाथों में बहुत है दम 
छोड़ेंगे ना तेरा साथ
 दिन आज का बहुत है खास #Strings   #तेरी मेरी लग्न लगी

#Strings #तेरी मेरी लग्न लगी

75 Love

4d6ae9aa8f2c75d2a69138eec37c19f7

NG India

लगन लगी सतगुरू चरनन की, सूझे और न कोई।
दिल का हाल दिल ही सब जाने, बूझेंगें बस वोहि।।टेर।।

जन्म जन्म से भटकी जग में,काल माया रही जोई।
सच्चा संगी कभी न पाया,कौन बचाता मोहि।।1।।

धुर से स्वामी करी प्रेरणा,सतगुरू मिलिया आई ।
अब मुझको विश्वास हुवा है, सत्तदेश चली जाई।।2।।

नश्वर जग का खेल दिखा कर,उनने दिया जगाई।
मोह ममता की निद्रा टूटी,घट में छवि प्रगटाई।।3।।

राधास्वामी शब्द पियारा,घट में अब प्रगटाई।
उसकी ध्वनि को पकड़ चलूँगी, स्वामी मिलूँगी जाई। 4।।

राधास्वामी जी
प्रीति बानी 5-87 लगन लगी सो जाने ।

लगन लगी सो जाने ।

3 Love

fb620c786d2ee468f715cc5ad251fa31

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की उस पौधे के लिए कितना मुश्किल है रोज मर मर कर जीना जिस पौधे को माली छाँव भी देता है -खाद -दवाई भी देता है ,आंधी तूफ़ान से बचाता भी है लेकिन साथ ही उस पौधे और उसकी प्रजाति के बाकी पौधों को वही माली बचपन से ही धीमा जहर भी दे रहा है -बो रहा है और वो जहर इस कदर उस पौधे के साथ वाले पौधों में पनप चुका है की वो अब सारा दोष इस पौधे को देते हैं की तेरी वजह से हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है ...

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो व्यक्ति गलत होते हुए भी आपको ही गलत साबित करेगा वो उतना ही शोर ज्यादा करेगा अपनी कमियों को छुपाने और गलत को दबाने के लिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी चीज /व्यक्ति /धन आसानी से मिल जाये वो ज्यादा समय तक टिक कर नहीं रह पाती और जिस धन /व्यक्ति /चीज को हमने काफी संघर्ष के बाद पाया हो वो लम्बे समय तक टिक पाती है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की ईश्वर की कृति नारी भी बहुत ही अलग है -घर में बेटी बन कर भी पराई और ससुराल में बहु बन कर भी पराई ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' पराई और पराई

#FathersDay

पराई और पराई #FathersDay #समाज

12 Love

ebd8dd146d7aeaf2a34f6f7e3fc9bd09

सरोज झा झारखण्डी

जाने कैसी लगी है लगन

जाने कैसी लगी है लगन #संगीत

45 Views

f83371a165188641dbdeadb31e280f54

डॉ.अजय कुमार मिश्र

!! बिन देखे !!

बिन देखे ऐसी लगन लगी दर्शन होगा तो क्या होगा?
सुनता हूँ रूप गर्विता है धरती पर पाँव नही पड़ते।
सुनता हूँ उनके अधर सुघर फूलों को हँसी सिखाते हैं।
सुनता हूँ उनके वाणी के सुर पाने को सरगम के भी जी ललचाते हैं।
दृग नीली सागर पीली सी गहराई उनके अखियों में।
उनके बड़री-बड़री अखियों में अंजन होगा तो क्या होगा?
उनके बड़री अखियों के सम्मुख दर्पण होगा तो क्या होगा?
मन मे एक दिन कामना जागी दर्शन न करुँ तो अच्छा है।
उनके यादों में  नित रो रो कर आहें भरूँ  तो अच्छा है। बिन देखे ऐसी लगन लगी।

बिन देखे ऐसी लगन लगी।

89 Love

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

हे कान्हा जी 

तुम्हारी धुन लगी है मुझे
लगी  है  तुम्हारी  लगन

मन  में  आग  लगी  है
लगी है मिलने की लगन| हे कान्हा जी 

तुम्हारी धुन लगी है मुझे
लगी  है  तुम्हारी  लगन

मन  में  आग  लगी  है
लगी है मिलने की लगन|

हे कान्हा जी तुम्हारी धुन लगी है मुझे लगी है तुम्हारी लगन मन में आग लगी है लगी है मिलने की लगन|

0 Love

56cb3861c780982e73602e9508dba797

Archana Deshpande-Pol

ना वस्ल की फरहत हासील..
           ना ख्वाब मुक्कमल अदना सा..

रंज है, सिर्फ सनासा..
            कहाँ खो गया.. वो सराब अपनासा..

       ©अर्चू.. #सराब
98abba3bb526f26abe2180085784cdb2

Ombir Kajal

कौन कहता है कि वो पराई है, 
वो तो मेरे दिल मेरी रूह में समाई है, 
उसकी आवाज सुनकर सुकून मिलता है मुझे, 
उसका दीदार मेरे हर दर्द की दवाई है. 
🙏🙏🙏
Ombir kajal पराई

पराई

11 Love

8ee6ac15c9a44a4e8115badef4badbf4

KANHAIYA MEENA

jab bhi khud ko janne ki ekcha ho to kabhi akele beth kar dekhna shari sacchayi samne aajayegi #सचाई
cd48e396d05039b4e464d8034e6a14d3

Naresh Dembda

*"ज़िन्दगी'.........."जीनी" है तो "तकलीफ' तो "होगी" ही...!!*

*वरना "मरने" के बाद तो "जलने" का भी "एहसास" नहीं होता...!!*
💗 💖 #सचाई
67c68b8615f33b12b4a8fbdce5d922c4

Naveen Mahajan

'सफ़ाई' 

बड़ा ही दिल दुखाते हो 
जब इल्ज़ाम लाते हो 
क्यों शंख न निकले 
बजाईं घण्टी - न थाली 
सुनो बे अक्ल के अन्धों 
सफ़ाई ये है दिल वाली 
अक़ीदे अलहदा से हैं 
ना ही शंख रक्खे हैं 
न ही घण्टी - न घण्टे हैं 
महज़ एक गोल थाली थी 
मगर वो छेद वाली थी। 

#NaveenMahajan सफाई

सफाई #poem #NaveenMahajan

12 Love

0d3fcee35294f74414d84b06bed7d68c

जयश्री_RAM

कितने दिनों से वे दोनों इस पल का इन्तजार कर रहे थे मगर घर वालों की बन्दिसें इतनी थी कि मुश्किल लगने लगा।एक दिन ऐसा हुआ कि किरन ने दीप को फोन किया कि आज मेरे घर वाले किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो जबाव में दीप ने भी कहा कि उसके मम्मी पापा दोनों किसी शादी में शामिल होने जा रहें हैं और रात से पहले उनका घर बापस आना मुश्किल है।
अब दोनों ने घर से बाहर मिलने की योजना बनायी,दीप ने अपनी बहन से कहा कि वो अपने दोस्त के पास किसी काम से जा रहा है जल्दी लौट आयेगा।किरन किससे कहती अपने घर की अकेली लड़की थी.ज्यादा सुन्दर नहीं पर नाक नक्श बहुत प्यारा था जिसे उसका सलीके से पहनावा और खूवसूरत किये था।
फिलहाल दोनों अपने अपने घर से निकल कर एक निश्चित ठिकाने पर मिले और काफी देर तक यह तय नहीं कर पाये की कहाँ जायें।अंततः वे दोनों एक छोटी सी नदी की तरफ चल दिये और वहाँ पहूँच कर किनारे पर बैठ गये।किरन गौर से पानी की गहराई देखते हुए कहती है जैसा हमारे साथ हो रहा है उससे तो इसी नदी में डुब जाऊं मन कर रहा है।दीप ने तुरन्त किरन के मुँह पर उँगली रखकर कहा -पागल हो यार तुम ....सच ....कुछ दिन में हमारी शादी है ।कुछ देर खामोशी रहती है...फिर किरन दीप के कन्धे पर सिर रखते हुए गहरी सी आह भरती है।दीप उसके बालों को सहँआता है।दूर ढलता हुआ सूरज हर तरफ नारंगी रंग बिखेर रहा था।किरन को बातों बातों में पता ही नहीं चला कब वो दीप की गोद में सिर रखे रेत से खेल रही थी और दीप ने अपनी बाँहों को पीठ पर रखकर गाल टिका रखे थे।पीठ से किरन की गूँजती आवाज बहुत प्यारी लग रही थी।पहली बार दोनों इस तरह से एक दूसरे से मिल रहे थे।दोनों की सगाई को चार माह हो गये मगर घर वालों ने मिलने से सख्त मना किया था बस एक दूसरे से घण्टों बात करते थे।अब जबकि साथ में हैं तो कोई भी बोल नहीं रहा बस इस पल को जी रहा है।एक बोल रहा है तो दूसरा हूँ ...हूँ ....बस।
फिर अचानक किरन गीली गीली घास पर पीठ के बल लेट गयी..दीप ने रोका भी कि कपडे़ खराब होंगे लेकिन उसने अनसुना कर दिया और सूरज के डूबने के साथ अंधेरा होने लगा था।किरन  दीप की उँगलियों से खेल रही थी और दीप आसमान की ओर देख रहा था...तभी वो भी गीली जमीन पर लेट गया..और दोनों पता नहीं कब तक ऐसे ही पडे़ रहे।
राम उनिज मौर्य #सगाई
1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

मैं तो  हर भीड़ में अकेला  हूं.
मेरा महफ़िलो में दम . अब घुटता है

उसकी गैरत कों किसी ने  ललकारा. है
क्योंकि अब वो सिक्कों में  तुलता है

ये लफ़्ज़ों का  खेल अब बंद भी करो
बोल  बोल कर तुमने  सचाई कों   गँवाया है

©Parasram Arora सचाई......

सचाई...... #शायरी

12 Love

f2f9d8aa67bca2404e214394558d6752

Kalpana Srivastava

घर की सफाई के साथ - साथ अपने जीवन से उनलोगों
 का भी सफाया कर देना
 जो अपना बनने का
 ढोंग करते हैं, 
और अच्छाई का नक़ाब
 ओढ़े रहते हैं..

©kalpana srivastava #सफाई
5c623faed7d507b69fc37cfe02b86a6e

Naya Bhart All In One

#सचाई

146 Views

0354797193e94b81bc697f0a68fa76d6

Khaitk Boy

आज मेने सच से कहा तु इतना कडवा कियु हे उसने मुशकरा कहा पता नही यार ये तो मे भी नही जानता पर सच तो येही हे कि लोग झूठ का सहारा लेते हे मुझे छुपाने के लिये #सचाई
c70a344efec07f17200f160615cc59e7

Sangam Ki Sargam

हर चीज में सफाई दूँ, हर काम में सफाई दु। इतना समय नहीं है और ना तुम इतने महत्वपूर्ण मेरे लिए। 
और ना मैं सीता की परीक्षा देती रहूं।
निकलो आगें। #सफाई
8fe577e79600b2d902db5c8389f6778a

Neophyte

बंद आंखों से भी जो दिखाई देता है
वो शख़्स मुझे शोर में भी सुनाई देता है

पूछता है हर शख़्स उससे मेरा रिश्ता
जो शख़्स मुझे अपनी परछाईं देता है

मेरी यादों से उसे तकल्लुफ़ तो है
वरना कौन भूल जाने की दुहाई देता है

कोई तो गलती किया ही होगा उसने
बिना पूछे कौन सफ़ाई देता है

कोई शख़्स दवा लेकर मरना चाहता है
ये शख़्स मर मर कर दवाई देता है

पिता की डाँट को स्नेह समझिये 
वही है जो तुम्हारे सपनो को उच्चाई देता है

जमाना जब समझता है तुम्हारी कहानी खत्म हुई
वो शख़्स तुम्हारे कलम को रौशनाई देता है

                              -(क्षत्रियंकेश) सफ़ाई!

सफ़ाई!

10 Love

fa400f6b9280ade227f33da1823266b2

Anuj sharma

चलो अब कर दो मेरा मकान खाली...

दिल की सफाई करेंगे हम इस दिवाली। #सफ़ाई
31aec7794fca4f60bfaee2e36672feb8

pratibha Singh thakur

सफाई देते देते थक गयें है हम।
सीधी बात बुरे हो गये हैं हम।

©pratibha Singh thakur सफाई

सफाई #शायरी

19 Love

834242448a230d48ec79730bd046076d

Ramkrushna N. Dhokane Patil

आनेवाले तूफ़ान वो नही देख पा रहे हैं
जो सराब देख कर हि नाच रहे है ।

तारीखों के बेताल ढोये जो बढ़ रहे है
भविष्य के जुगनू जानें कहा सो रहे हैं ।

उनकी फ़ौज, सालार कोनसी ज़ंग लड़ रहे है
कोनसा मुक़ाम है जहाँ वो लड़ रहे हैं ।

अज्दादो के नाम पे बच्चे मार रहे है
दरख़्त काटकर टहनियों को पेड़ कह रहे हैं ।

आँखों पे पट्टी है और इल्म भी नही
वो हमें बेवकूफ़ कभी अँधा कह रहे हैं ।

राही

©Ramkrushna N. Dhokane Patil सराब

सराब #शायरी

7 Love

7c541af64efab5c410e6b5516b054bf6

pragya Sharma

बात को तो कोई मानता नही हैं
लेकिन मेरे बातों से नाराज हो जाते है 💯💯💯

©Yashwant
  सचाई

सचाई #प्रेरक

31,966 Views

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

जब सागर शराब का
लबों से लगाया उसने
लत सोच शबाब का
खुद पे चढ़ाया उसने
खेल मगर हिजाब सा
नशे ने दिखाया उसे
जिंदगी ये सराब सा
मौत ने समझाया उसे।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #सराब
13e764f8cfd9bfda7bb0e44b8d1ee329

डॉ रवि शाक्या

सगाई

सगाई #समाज

87 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile