Nojoto: Largest Storytelling Platform

New साईट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about साईट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, साईट.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Mukesh Dixit

#युवापीढी पर शोसल साईटस का दुष्प्रभाव!

read more
mute video

Vikrant Rajliwal

शायरी। विक्रांत राजलीवाल द्धारा लिखित एवं प्रस्तुति। प्रथम बार nojoto कैमरा के द्वारा। मेरी लेखनी साईट है। https://vikrantrajliwal.com #Shayari

read more
mute video

अतुल हिंदुस्तानी

#justiceforasifa #Rape #againstrape #Stoprape #girl फिर कल निगाह उठेगी उन हैवानो की किसी बेटी पर फिर मोमबत्ती जलेगी किसी चौराहे तो किसी

read more
हकीकत यही हैं 
फिर कल निगाह उठेगी 
उन हैवानो की किसी बेटी पर

सुधर जाओ सम्भल जाओ
जिसे तुम छेड़ रहे हो 
क्या पता
वो नक़ाब ओढ़े तुम्हारी बहन हों
✒🇮🇳 #justiceforasifa #rape #AgainstRape #stoprape #girl 

फिर कल निगाह उठेगी 
उन हैवानो की किसी बेटी पर
फिर मोमबत्ती जलेगी 
किसी चौराहे तो किसी

yogesh atmaram ambawale

दिखाव्याची दुनिया... #मातृदिन #दिखावा #खोटे_विचार #खोटेपणा #आई_च_प्रेम #yqtaai #marathiquotes हल्ली दिखावेगिरीच्या दुनियेत, आई वरचं प्रेम ह

read more
दिखावा मातृदिनाचा...

हल्ली दिखावेगिरीच्या दुनियेत,
आई वरचं प्रेम ही दिखावा झालाय.
मातृदिनाच्या शुभेच्छा देण्यासाठी,
आईचा स्वार्थापोटी वापर झालाय.
मातृदिनाचे औचित्य साधून,
काल त्याने आई बरोबर छान फोटो काढले.
"आय लव यू 'आई'" लिहीत,
कित्येक सोशल साईट वर शेअर ही केले.
त्याच्याच घरातून आज मात्र,
काय करतेस?नुसतीच मध्ये मध्ये तडपडतेस,
गप्प गुमान बस तिथे,असे आवाज आले. दिखाव्याची दुनिया...
#मातृदिन #दिखावा #खोटे_विचार #खोटेपणा #आई_च_प्रेम #yqtaai #marathiquotes 
हल्ली दिखावेगिरीच्या दुनियेत,
आई वरचं प्रेम ह

yogesh atmaram ambawale

मातृदिन साजरा करायचा असेल तर
"आई"ला विचारावे,
आजचा दिवस तुला कसा साजरा करायचा आहे.
ती बोलेल तसे ठरवावे,
तिच्या मनाने तो दिवस साजरा करावे.

(लेख मोठा आहे caption मध्ये वाचावे) आईसाठी काहीपण
#collabratingwithyourquoteandmine #yqtaai #मातृदिनाच्याहार्दिकशुभेच्छा #आईसाठी #yqmarathivichar #माझेविचार #happymothersday 
आ

#maxicandragon

"मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!" मैं एक इंजीनियर हूँ इमानदार इंजीनियर सुबह के पौने सात बजे है यहां छ: हजार किराए के मकान पर दो सौ क #Sadharanmanushya

read more
Before Engineering After Engineering "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ की का ताला लगा है,  मना है जाना बाहर

न चाबी, न दूसरा दरवाजा है  
न चालू मोबाइल नंबर हैं
मगर यहां 
सवेरे से
ये पच्चीसवा कॉल है
बॉस मेरे पीछे पडा है

कहता है
लेबर हो न हो, पैसे हो चाहे न हो
मेरा काम करो
जितना भी कहोगे इंक्रीमैन्ट करवा दूंगा।

यहां सुपरवाइज़र है...
करीब पौने सात हुआ है
घोडा बेच रहा है 
आयडिया नही इसको
बॉस इंजीनियर की कितनी मार रहा है

अंगडाई लेते हुए 
अपना मोबाइल 
मेरे हाथ मे दे रहा है!!

ये साईट है...

आवाज सुनी तो 
बॉस सीधे किराए के रूम  आया
बॉस सुपरवाइज़र से प्लान पूछ रहा है, 
लेबर कितने ?
मैं नहीं जानता था
कल के लेबर क्या है!!

ये कंपनी है...
मेरी  तो सूखी हैं
लगता है बोल नहीं पाऊंगा
अभी मेरी बेइज्जती और पिछवाड़े का पसीना
ख़ुश्क नहीं हुआ था कि सीधा साइट पहुंच गया
ठेकेदार को देखा...
एक हरामी सा
जो दूसरे ब्लॉक पर 
लेबर के साथ रहता है

और साब सलाम...
लेबर कितने हैं आप ?
मटेरीयल रिकंसीलेशन वगैरह?

अरे सलाम...
सब ठीक है? फटा मे हो ?
साईट नहीं आते हो ?

सच बोली तो 
आज साईट पे मेरे  कोई नहीं
अगर घूमना है तो बताओ
2साईट का बिल  कर दो
बहुत पैसा जाम है

ये मेरा मोबाइल नंबर है
कभी भी आराम से बता देना

मैं दिल कुसमुसाते हुए कहता हूँ
कुछ अच्छा अगर काम मिला तो ज़रूर!!

ये सरज़मीसरज़मीने-ठेकेदार है
ये हरामियो और कमीनो की सरज़मीन है
यहां ठेकेदारी  ही हैं
मगर यहां नंगे भिखमंगों ने
ठेकेदारी लायसंस करा रखा है।
न लेबर न पैसा न आईडिया
और न तुम्हारा काम वक्त पे पूरा कर सकता है।

ये है 
ठेकेदारी भ्रष्टतंत्र...
और मैं एक इंजीनियर हूँ

मेरा बॉस 
चाहे तो  गलती कर दे
और दर्जनो ठेकेदारो से ले घूस

मेरे स्टाफ 
मुझे सम्मान तक ले जाएंगे
और सुपरवाइज़र के साईट का काम
उन्हें दूसरे प्रोजेक्ट में ले जाएगा

मुझे 
कोई कंपनी से मतलब नहीं
अगर मेरी टीम मेरा साथ दे 
तो बेस्ट इंजीनियर कहलाए

अगर मैं रिजाईन मांगू 
तो कहें
हद से गुज़र गया बेशर्म हो गया

मेरे स्टाफ को बचाने के लिए
मेरी परिमिशन की जरूरत नहीं
मगर ठेकेदार कहे लाज़िमी है।

मैं दिन भर काम करता हूँ
और बाकी  काम से आते है आराम करते है
मैं काम से आकर फिर काम करता हूँ
और बॉस को
सुकून पहूंचाना  मेरा ही काम है।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
बॉस को हक़ है कि मुझे पेले
मगर ग़लती से अगर 
बॉस पर मेरी निगाह पड़ जाए
तो मैं इनकेपेबल और इनडिसिप्लिन कहलाऊं।

मैं एक इंजीनियर हूँ...
अपने तमाम आउटपुट के बाद भी इंजीनियर हूँ
क्या मेरी वर्किंग में कोई ग़लती थी ?
या वह कंपनी ग़लत थी जहां मैं  काम किया?

मेरा काम 
मेरा आउटपुट
एक आधे दिमाग वाले बॉस की सोच और 
हरामी से चंद ठेकेदार के नाम बिका हुआ है।

अपनी कंपनी बदल डालूं 
या
यहां के बॉस की सोच
या 
कमरे के कोने में मर जाउं?
मैं नहीं जानता..

मैं नहीं जानता
कि क्या मैं दुनिया में
बुरे मुक़ाम पर पैदा हुआ हूँ
या बुरे मौके पर पैदा हुआ हूँ।

#Sadharanmanushya "मैं एक पढालिखा इमानदार इंजीनियर हूँ!"

मैं एक इंजीनियर हूँ 
इमानदार इंजीनियर
सुबह के पौने सात बजे है
यहां छ: हजार किराए के मकान  पर
दो सौ क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile