Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मानवाधिकार पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मानवाधिकार पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मानवाधिकार पर कविता.

    PopularLatestVideo

PRIYA SINHA

🚹🚺"मानवाधिकार"🚺🚹 

आईए हम सभी मिलकर , 
बातें करते हैं मानवाधिकार की ;
है तो ये बहुत हीं साधारण-सी बात , 
पर है ना  ये बेकार की ! 

सबसे खास अधिकार , 
रोटी, कपड़ा और मकान ;
साथ हीं साथ मिले सबको , 
थोड़ा प्यार और सम्मान ;
ये सब तो है मौलिक , 
आवश्यताएं जिंदगी की ,
जिनको हक से हासिल करें , 
दुनिया का हर इक इंसान । 

हँसना-खेलना, घूमना-फिरना , 
स्वतंत्र होकर बोलना ;
अपने फैसले आप करना , 
जिंदगी में मिठास घोलना ;
अपने दिल की बातों को ना दबाना , 
सिर्फ अपने हीं दिल में ,
बल्कि अपनों के समक्ष खुलकर  , 
अपने दिल के राज खोलना ! 

मिले सबको उचित शिक्षा जो दिलाए , 
समाज में सबको सही स्थान ;
शिक्षित हो सभी ताकि कर पाए , 
सही गलत का फर्क पाकर सच्चा ज्ञान ;
है ये बहुत हीं जरूरी के रखें हम , 
ख्याल अपनी इज्जत प्रतिष्ठा का ,
पर ये भी के ना तो होने दें और ना हीं , 
करें किसी दूसरे लोगों का अपमान ! 

ना तो हम करें किसी पर और ना हीं , 
हम बिल्कुल सहें कभी कोई अत्याचार ;
क्योंकि ऐसा करने से ये देंगे हम सब , 
लोगों की शख्सियत को बिगाड़ ;
यकीन मानो आएगी ना ऐसी स्थिति , 
कभी भी किसी व्यक्ति के लिए ,
जो होंगे हम सभी लोग अपने , 
तमाम हकों के जानकार । 

खैर, अधिकारों की ये सारी बातें , 
तो है बहुत हीं साधारण ;
पर अब भी इन सब बातों से , 
महरूम है दुनिया के अधिकांश जन ;
इसलिए इस कविता के माध्यम से , 
सब लोगों को संदेश है ये मेरा ,
ना छीने कोई अधिकार किसी का , 
जिससे ना रहे किसी का भी व्यथित मन । 

प्रिया सिन्हा  𝟏𝟎 दिसम्बर 𝟐𝟎𝟏𝟓.(गुरूवार)

©PRIYA SINHA #मानवाधिकार

SALIN JOSHI

# मानवाधिकार दिवस #nojotophoto #विचार

read more
 # मानवाधिकार दिवस

Insprational Qoute

न करो बैरभाव सबका समान अधिकार बस इतना तू समझ,
तू इंसा मैं इंसा आज मिलकर मनाये मानवाधिकार दिवस । #मानवाधिकार 
#right 
#अधिकार

Rudra Shrivastav

इस देश में सब के लिए कुछ ना कुछ है
मुस्लिम -मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
क्रिश्चियन - अल्पसंख्यक आयोग
शांतिदूत पत्थरबाज - मानवाधिकार आयोग
वामपंथी - संविधान के अधिकार (अभिव्यक्ति)

हिंदु -???? 🔔

जिसे हर कोई बजा जाता है, और  हर कुत्ता टांग उठा के गीला कर सकता है।। क्योंकि इनकी कोई भावना नहीं है। कोई भी सिरफिरा इनकी धार्मिक भावना को नीचा दिखा सकता है।। #हिन्दू #मुस्लिम #क्रिश्चियन #मानवाधिकार

chandan

दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर कहाँ है मानवाधिकार आयोग ?

read more
ख़्वाहिश और जरुरत दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर 
कहाँ है मानवाधिकार आयोग ? दिल्ली में 43 मजदूरों की मौत पर 
कहाँ है मानवाधिकार आयोग ?

VIKY KIWI

कविता पर कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile