Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भित्री मधेस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भित्री मधेस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भित्री मधेस.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Arpit Patel

यार जिग्री कसूती डिग्री ।।।। #यार #यारी_में_दुनिया_सारी #दुआओ_में_तुम #मेरे_यार #yqdidi

read more
ए ख़ुदा इन हस्ते चहेरो को कभी मुरझाने ना देना
ज़िन्दगी में इन्हे कभी झुकने ना देना
दुखो से इन्हे रुबरू ना करना
मेरे यारो को उनके मंजिल जल्दी पहुंचाना
 यार जिग्री कसूती डिग्री ।।।।

#यार  #यारी_में_दुनिया_सारी  #दुआओ_में_तुम #मेरे_यार 
#yqdidi

Kshatriya Kuldeep Singh

न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत्। कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् #Love

read more
न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत्।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् ॥

कुमित्र पर विश्वास नहीं करना चाहिए और मित्र पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए । कभी कुपित होने पर मित्र भी आपकी गुप्त बातें सबको बता सकता हैं ।

©Kshatriya Kuldeep Singh न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत्।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वं गुह्यं प्रकाशयेत् 



#Love

Shipra Pandey ''Jagriti'

#मंत्री जी #WForWriters मंत्री जी

read more
Mantri Ji  जनता बोली सुनो मंत्री जी,
आप मंत्री आप ही देश के संतरी..!
तो बताओ ये मंत्री जी, 
वादे के आपका क्या हुआ..? 
था विकास का वादा, वो किधर गया..? 
भूखी गरीब जनता पूछ रही सवाल 
रोटी मकान शिक्षा का वादा क्यों हो गया हवा..? 
किसको मिली नौकरी, कौन युवा हुआ रोजगार की दुकान..? 
सुनकर जनता का सवाल, मंत्री ने सोचा कहीं कर ना दे ये मूर्ख जनता बवाल..! 
मंत्री जी ने ली अपनी भृकुटी ली तान, तनिक तुनक कर फिर खोली अपनी ज़ुबाँ.., 
घोलकर अपनी वाणी में मिश्री की मिठास, फिर किया थोड़ा हास-परिहास..! 
मित्रों आगे की बात आप सुने, 
मंत्री जी ने शब्दों के कैसे कैसे जाल बुने.., 
मंत्री ने छोड़ा जनता पर अपने कुटिल ज्ञान मुस्कान का तीर, 
मैंने कर दिया वादा पूरा विकास का करके अपने घर और कस्बे का विकास, 
जनता को मिला रोटी कपड़ा और आलीशान मकान, 
बच्चे मेरे खाते बर्गर पिज़्ज़ा और पा रहे जाकर विदेश में उच्य शिक्षा, 
हर सदस्य के नाम किया एक मकान, 
फल फूल रहा पूरा खानदान
सड़क का कर दिया काया कल्प, 
मेरे दर पर उतर जाती अब पूरी की पूरी राशन की ट्रक
चलते हैं सब लेकर ए. सी. कार
बढ़ गया है मेरे तोंद का भी आकार, 
मेरे घर की जनता अब ना रही गरीब, 
हड़प के सबकी ज़मीन ना ली डकार, 
अब वादा है अगले पाँच सालों में बचा खुचा है जो वो पूरा होगा, 
सात पीढ़ी के रहने का पुख़्ता इंतिज़ाम होगा,  जनता का काम तमाम होगा..!! 
हम रहे तो अबकी अश्वथामा फिर मरेगा, 
आपके कृपा से जीत का मेरे डंका बजेगा, 
और फिर आगे चल दिये मंत्री जी 
लेकर संदेश मैडम का आ गया था उनका संतरी जी
लगाने लगा नारा जय हो जय हो हमारे मंत्री जी।। 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey #मंत्री जी

#WForWriters मंत्री जी

Ajay verman

कवित्री

read more
चुभने सें पहले दर्द होगा कितना,
 यह बात कील समझती है 
है समुद्र की रवानी  कैसी, 
यह बात हर झील समझती है
काश इश्क हो तो किसी कवित्री से हो 
जो हर दर्द और फील समझती है

©Ajay verman कवित्री

JASRANA

HappyBdayPMModi,मित्रों  जब मैं छोटा था तो मैं भी आपकी तरह सकूटर चलाता था। जब भी मैं पुलिस का "STOP FOR CHECKING" वाला बोर्ड देखता था तो तुरंत सकूटर रोक लेता था और पुलिस के पास जाकर उन की चैकिंग करने लगता था। पता नहीं वो क्यों मुझे हर बार भगा देते थे। #मित्रो

RAJEEV SINGH

डिग्री

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile