Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भुजाओं का फड़कना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भुजाओं का फड़कना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भुजाओं का फड़कना.

    PopularLatestVideo

Rajesh Kumar Rajesh Kumar

भाषाओं का ज्ञान #प्रेरक

read more
mute video

Chintoo Choubey

युवाओं का तकदीर

read more
युवाओं का तकदीर क्या है?

खाली पेट और उजड़ा छत,
काम नहीं धन धान नहीं,
पढ़ लिखकर भी मान नहीं,
दुनिया हंसी उड़ाती है,
तंज पे तंज कसकर जाती है,
नेताओं ने पल्ला है झाड़ा,
क्या करे तकदीर का मारा,
बी॰ए॰ वाला भी झाड़ू लगाता है,
शिक्षक भूखों मरता है,
रोता- रोता फिरता है,
उस पर ये महंगाई माया,
सबको नोच-नोच के खाया,
नेताओं का अपना बोल,
ऐ जनता तू कुछ मत बोल|


     युवाओं का तकदीर

GPS rathore

दुवाओं का सिलसला...

read more
दुआवों का सिलसिला....

सिलसिला कोई भी यूं ही नहीं शुरु होता उसके लिए अच्छी सोच के साथ कार्य करना होता है।और यही सोच एक दिन सकारात्मक सोंच को जन्म देती है जो शरीर को ऊर्जा देती हैं जिससे हम आगे का पीढ़ी दर पीढ़ी इसी को अनवरत प्राप्त करते रहते है।

अब आप सोच रहे होंगे कैसे ये दुवाओ से ओतप्रोत होगा। आप को मै एक उदाहरण देकर समझाता हूं जैसे बचपन में हम सबने पढ़ी है कि ज्ञान को बाटने से बढ़ता है उसी तरह से दुवाओं का सिलसिला भी चलता है, आप एक अच्छे कार्य करते रहते हैं तो दुआ मिलती रहती है ,वो जमा होते रहता है और ‌वह एक दिन आपके बुरे वक्त में यह काम आता है जो आपको मुश्किलों से बचाता है एक तरह से इसे आप जमा पूंजी की तरह से समझ सकते है।

मै आपसे एक सवाल पूछता हूं जब आप किसी का मदद करते है तो आपको कैसा महसूस होता है?

और शायद इसका जवाब सभी का एक ही होगा .... अच्छा लगता है।लेकिन इसका सीधा प्रभाव आपको एक दिन जरूर मिलेगा क्युकी दुवाओं का असर फरिश्ता बनाकर परमात्मा सीधा हम पर भेजता है जिससे हमको किक मिलती रहती है अच्छे कार्य करने के लिए और हम आशावादी हो जाते रहते है दूसरों की मदद करने के लिए ।चुकी भारत देश एक सामाजिक तानाबाना से बुना हुआ देश है जहां हम अपनी सोच और कार्यशैली परिवार से सीखते है और दूसरों कि मदद करने की संस्कृति हम प्राचीनकाल से ही सीखते आ रहे है।

जिस प्रकार सागर से एक बूंद कम होने से सागर का जल कम नहीं हो जाता उसी तरह से किसी गरीब या जरूरतमंद को मदद करने से हमारा खजाना कम नहीं होता।और उस खाली जगह में आपको दुवा ही मिलेगी जो ओक्सीडेंट का कार्य करेगी और आपको ऑप्टिमिस्टिक भी रखेगी और आगे भी कार्य करने को प्रेरित करता रहेगा।

तो दोस्तो देर किस बात की है मैंने तो कब का शुरुवात कर दी है और शायद आप तो करते ही होंगे।एक दूसरे की मदद करना ही मानवता है और यही धर्म है जिसकी हम सभी पूजा और आराधना करते है।

और हां बदले में जो आपको दुवाएं मिलेगी उससे आपको सुकून मिलेगा जिसकी हम हमेशा चाह रखते इसलिए कहा गया है आत्मसंतुष्टि से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं है। नींद को खरीदकर सोने वाली की संख्या बढ़ती जा रही है।

एक बार की बात है जब मै एक साक्षात्कार से वापस आ रहा था ट्रेन से और मै अपना स्टेशन पहुंचकर मैंने अपनी बाइक स्टैंड से ली और चल पड़ा रास्ते में मुझे एक ग़रीब सा आदमी दिखा जो कहीं का रहा था एक थैला था उसके पास और एक लाठी थी उसके पास मैंने मौका गवाया नहीं गाड़ी उसके पास रोकी और बैठने को कहा पहले तो उसने ईधर उधर देखा फिर मैंने कहा आपको मै आगे तक छोड़ दूंगा। बेचारा सकपाया सा। बैठा था फिर मैंने उससे धीरे से पूछा कहा जा रहे हो तो उसने बोला बेटी के घर जा रहा हूं और हा ओ पैदल ही जा रहा था करीब २० से ३० किलोमीटर बातों हो बातों में पता चला उसके पास पैसे नहीं थे बस के लिए इसलिए ओ पैदल ही जा रहा था।

और हा इसी बीच बीच में ओ मुझे सबाशी कैसे एहसास करा रहा था मेरे कंधों को छूकर और जो मुझे आशीर्वाद जैसे लग रहा था।धीरे धीरे मै अपने गंतव्य स्थान की तरह आ रहा था और इसी बीच हमारी बात होती रहीं फिर मै अपने गंतव्य स्थान पर आ गया और गाड़ी को रोकी और उनको बोला मै तो बस यही तक रहूंगा आप के साथ फिर भी ओ बहुत खुश हुआ को उसके चेहरे से झलक रहा था।फिर उसने मेरे कंधो को छुआ तो मेरा शरीर ऊर्जावान हो गया मानो मृत शरीर में जान आ गई हो।फिर में अपना पर्स तो टटोला और कुछ पैसे दिए उनको आगे के रास्ता के लिए और उनको धन्यवाद दिया सफर को यादगार बनाने के लिए और एक सेल्फी लिए यादगार के लिए।

कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अब मैंने अपनी बाइक स्टार्ट की और अच्छे से जाना बोला उनको तो उनके हांथ मेरे पैरों को छूने लगे थे तो में उनको साभार उनको भी प्रणाम किया और मेरे आंख ढबढभा गई बस।

दूसरों को किया गया मदद एक दिन आपको वापस किसी ना किसी रूप में जरूर मिलेगा याद रखिए।

आप सभी का धन्यवाद मेरा लेख पड़ने के लिए।०४/०४/२०२० दुवाओं का सिलसला...

jyoti

#लहरों का बहनादिल का धड़कना #बात

read more
उठती लहरें कुछ कहती है 
दिल की धड़कन कुछ सुनती है।
बहना अपनी मस्ती में है
धड़कना अपनी जिद में है।
बहाव संग ले चली सपने
हर अहसास में बुन चले नए अक्स।
               ✍️arti #लहरों का बहना#दिल का धड़कना

mr. joker

युवाओं का महत्व #Teachersday

read more
1) युवाओं से ही बनती हमारी विश्व में पहचान
यूं नहीं कहते भारत देश महान ।
2) धर्म ने युवाओं को सही राह दिखलाई है
खुद की एक नई पहचान बनाई है। 
3) वो युवा स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हमारी मजबूत छवि बनाई थी 
 इस अयोध्या में हम युवाओं  बारी है ।
4) अयोध्या की भू- धरा पर फिर से लिखनी एक नई कहानी है,
इस बार नई उमंग और नई दीवानी लानी है।
युवाओं में देखनी वही जवानी है ,
क्योंकि अंधकार है वह देश जहां आदित्य नहीं
मुर्दा है वह देश , जहां युवा और धर्म का संरक्षक नहीं।

©Vicky Kumar युवाओं का महत्व

#Teachersday

Ajay Bishwas

# पिता ख़ुदाओं का ख़ुदा

read more
पिता के पैरों में प्यार की पूँजी
पिता गुरु है, पिता किताब है

पिता के दम से ही रवां
रगों में लहू, आँखों में आब है

पिता ख़ुदाओं का ख़ुदा है
पिता रिश्तों में लाजवाब है # पिता ख़ुदाओं का ख़ुदा

Shivraj Solanki

दुवाओं का काफ़िला #selflove #विचार

read more
mukaddar se kahdo ki akela nahi hu me 
duwaon ka kafila chalta hai mere sath 

tum hi akele nahi ho jo mujse jalte ho 
jalne walo ka kafila bhi chalta hai mere sath

©Shivraj Solanki दुवाओं का काफ़िला

#selflove

Karan Yaduvanshi

मैं धड़कना चाहता हूँ धड़कन बनकर ❤️

read more
मैं धड़कना चाहता हूँ धड़कन बनकर,
आकर हक़ से बसा लो मुझको अपने दिल में !! ❤️ #NojotoQuote मैं धड़कना चाहता हूँ धड़कन बनकर ❤️

ABHISHEK S DWIWEDI

माना कि हम साथ नहीं है लेकिन यह दिल धड़कता आज भी तेरे नाम से ही है..!! 

अभि_एस #alonesoul #दिल #धड़कन #साथ  #धड़कता

NI Sahil

दिल का तड़पना #शायरी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile