Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मर्मर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मर्मर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मर्मर.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Shamim Q Reyazi

एक बहुत मर्मरिक कविता जो आज सच का आईना है

read more
mute video

gudiya

 कामायनी / जयशंकर प्रसाद  जयशंकर प्रसाद » कामायनी » #Poetry #nojotohindi #nojotoLove #nojotoenglish #nojotoshayari

read more
नारी! तुम केवल श्रद्धा हो
विश्वास-रजत-नग पगतल में।
पीयूष-स्रोत-सी बहा करो
जीवन के सुंदर समतल में।

देवों की विजय, दानवों की
हारों का होता-युद्ध रहा।
संघर्ष सदा उर-अंतर में जीवित
रह नित्य-विरूद्ध रहा।

आँसू से भींगे अंचल पर
मन का सब कुछ रखना होगा-
तुमको अपनी स्मित रेखा से
यह संधिपत्र लिखना होगा।

©gudiya 



 कामायनी / जयशंकर प्रसाद

 जयशंकर प्रसाद » कामायनी »

Vikas Sharma Shivaaya'

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं के भी इष्ट भोलेलाथ का मूल मंत्र "ॐ"- जिस कारण इस धर्म से संबंध रखने वाला हर व्यक्ति #समाज

read more
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं के भी इष्ट भोलेलाथ का मूल मंत्र "ॐ"- जिस कारण इस धर्म से संबंध रखने वाला हर व्यक्ति इसका जाप करता है,  कहा जाता है “ॐ” कार दिव्य नाद है- नाद एक संगीत उपकरण है- कहा जाता है यह केवल एक मंत्र नहीं बल्कि परम संगीत है। संपूर्ण सृष्टि के सभी स्वर इस एक शब्द “ॐ” में पिरोए हैं। यहां तक कि पेड़ों पर बैठे पखेरुओं का कलरव, उच्च हिम शिखरों की शांति, पहाड़ों से उतरते झरनों की मर्मर, वृक्षों से गुजरती हवाओं की सरसर, महासागरों में लहरों का तर्जन, आकाश में बादलों का गर्जन सभी का सार  है “ओंकार”।

“ॐ” कार शब्द बीज है, कहा जाता है समस्त शब्द इसी से जन्मे हैं। इसी से उन्हें जीवन मिलता है और अंत समय में इसी में मिल जाना है। कुछ मान्यताओं की मानें तो वेद ही नहीं बाइबिल भी “ॐ” से ही उपजी है-बाइबिल भी इसी सच्चाई को दुहराती है कि प्रारंभ में ईश्वर था, और ईश्वर शब्द के साथ और फिर उसी शब्द से सब प्रकट हुआ। गीता तथा गायत्री भी इसी से प्रकट हुई है।

इसीलिए वेद कहते हैं कि “ॐ” को जिन्होंने जान लिया, उनके लिए इसके बाद जीवन में कुछ और जानने के लिए शेष नहीं रहता। 

सृष्टि का बीज है “ॐ” कार-सृष्टि की सभी ऊर्जाओं का परम स्रोत है यह “ॐ” कार। अनन्त ब्रह्माण्ड में व्याप्त ऊर्जा के विभिन्न स्तर, आयाम और ऊर्जा धाराएं “ॐ” कार से ही प्रवाहित हुई हैं। यही कारण है कि उपनिषद् में वर्णन मिलता है “ॐ” कार से सब पैदा हुआ तथा “ॐ” कार में सभी का जीवन है और अन्त में सब कुछ “ॐ” कार में ही विलीन होगा। सृष्टि के सूक्ष्मतम से महाविराट् होने तक के सभी रहस्य इस “ॐ” कार में ही समाए हैं।

ध्यान बीज है है “ॐ” कार-
कहा जाता है जो भी इसका ध्यान करता है उसके सभी रहस्य उजागर होते हैं, शक्ति के स्रोत उफ़नते हैं। यह “ॐ” कार हममें है, तुममें है, सबमें है। परंतु अभी यह बन्धन में है और जब तक यह बन्धन में रहेगा मनुष्य के भीतर रुदन का हाहाकार मचा रहेगा तथा वेदनाएं हमें सालती रहेंगी।

“ॐ” कार के बंधन मुक्त होते ही रुदन की चीत्कार संगीत के उल्लास में बदल जाती है। बंधन से मुक्ति केवल “ॐ” कार के ध्यान से ही संभव है।

विष्णु सहस्रनाम(एक हजार नाम) आज 277 से 288 नाम 
277 प्रतापनः जो अपनी किरणों से धरती को तप्त करते हैं
278 ऋद्धः जो धर्म, ज्ञान और वैराग्य से संपन्न हैं
279 स्पष्टाक्षरः जिनका ओंकाररूप अक्षर स्पष्ट है
280 मन्त्रः मन्त्रों से जानने योग्य
281 चन्द्रांशुः मनुष्यों को चन्द्रमा की किरणों के समान आल्हादित करने वाले
282 भास्करद्युतिः सूर्य के तेज के समान धर्म वाले
283 अमृतांशोद्भवः समुद्र मंथन के समय जिनके कारण चन्द्रमा की उत्पत्ति हुई
284 भानुः भासित होने वाले
285 शशबिन्दुः चन्द्रमा के समान प्रजा का पालन करने वाले
286 सुरेश्वरः देवताओं के इश्वर
287 औषधम् संसार रोग के औषध
288 जगतः सेतुः लोकों के पारस्परिक असंभेद के लिए इनको धारण करने वाला सेतु
🙏बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की

©Vikas Sharma Shivaaya' ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ
हिंदू धर्म के समस्त देवी-देवताओं के भी इष्ट भोलेलाथ का मूल मंत्र "ॐ"- जिस कारण इस धर्म से संबंध रखने वाला हर व्यक्ति

Chintoo Choubey

मर्म

read more
क्यों इतना शोर मचा रहे हो?
उन से हाल पूछो कि इतनी खामोशी क्यों है वहाँ। मर्म

Jyotshna 24

हर इंसान तब एक क्रिमिनल होता है ।
जब वह अपने वक्त का मर्डर कर रहा होता है ।

"ज्योत्सना २४" #मर्डर#नोजोटो

Pooja Udeshi

मर्डर #crimestory

read more
मर्डर
========
किसी को मारना अगर आसान है
तो किसी को दुबारा जिन्दा करना
मुश्किल, जीवन भगवान की देन है
किसी का जीवन नस्ट ना करो guys
आप को कोई अधिकार नहीं किसी
को मारने का ख़त्म करने का, गुस्से
पर काबू रखो, बाद मे जेल जाने
फांसी खाने का पछतावा मत करना
कानून के हाथ आप तक पहुंच ही
जाऐगे आप के गले मे फांसी का फंदा
पहनाने और कसने, तो जुल्म ना करो
ना सहो, इंसान को केवल अपनी जाति
की ही नहीं सब की रक्षा करनी चाहिए
पुन्य कमाओ फ़िर ही संसार से पूरी उम्र
जी के जाओ और दूसरो को भी जीने दो
किसी का मर्डर ना करो!

©POOJA UDESHI मर्डर 

#crimestory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile