Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राहु केतु Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राहु केतु from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राहु केतु.

    PopularLatestVideo

Rajesh rajak

#Rok_nahi_paye राहु केतु को, मजबूत करो चांद की सुरक्षा के सेतु को,।👧

read more
खड़ी थी छत पर ताक रही थी उन्मुक्त आकाश
सोच रही थी इस अनंत आकाश में एक ही चांद है,पर उसमें भी दाग है,,
घिरा रहता है अनगिनत सितारों की फौज से,
जब जी चाहा घट गया,जब जी चाहा बढ़ गया, विचरण करता है मौज से,,
में भी पापा का चांद है भैया का नाज हूं,पापा मेरे लिए हैं अनंत आकाश भैया सितारों की फौज मम्मी की लाज हूं,,
तभी उसके मन से निकलती है आह,एक दर्द की कराह,अनंत आकाश में अनगिनत सितारों की फौज में,चांद फिर भी नहीं सलामत,
पड़ गई राहु केतु की महादशा,लग गया ग्रहण,
क्या इस अखंड धरा पर नहीं होना था मुझे अवतरित,,क्या ये धरती का चांद भी नहीं सुरक्षित,यहां तो लाखों राहु केतु हैं चांद की  सुरक्षा के बहुत कमजोर सेतु है,, #Rok_nahi_paye राहु केतु को,
मजबूत करो चांद की सुरक्षा के सेतु को,।👧

Jack

समुद्र-मंथन, राहु-केतु #सस्पेंस

read more
mute video

Sangam Ki Sargam

ज़िंदगी को अगर राहु,केतु और शनि का पर्याय कहूँ तो गलत तो नहीं होगा?? #citysunset #ज़िंदगी#राहु#केतु#शनि

Astro Shashwat sharma

mute video

ROSHAN LAL(jaipur)

ये प्यार कब होता है जब राहु केतु और शनि की दशा ख़राब हो, मंगल कमजोर हो और भगवान मजे लेने के मूड में हsuman_verma #फ़िल्म

read more
mute video

Anuradha T Gautam 6280

❣️ 3 दिन से राहु केतु लगे हुए हैं घटना पर घटना हो रही है #Lol तू शादी में जा रही है एक काम करना वहां से पंडित और शनि को लेकर आना इन तीनों #Jaan #ज़िन्दगी #A2

read more
mute video

Gopal Pandit

विसर्जित कराएंगे हम तेरी यादों को गंगा के घाट पर हमें बड़ा ऐतराज होता है तेरे बाट पर तुझे क्या लगता है तेरे बिना कोई ना होगा हमारा देख राह #ज़िन्दगी #शायरी #गोपाल_पंडित #gopal_pandit #dear_ज़िंदगी #बेवफ़ा_ज़िंदगी

read more
mute video

@Devidkurre

#SolarEclipse2019वो ग्रहण है हम भी जानते हैं राहु केतु का प्रकोप पर हम नहीं मानते हैं हम जानते हैं यह एक खगोलीय घटना है पर फैलाए तुम्हा

read more
#SolarEclipse2019 वो ग्रहण है हम भी जानते हैं 
राहु केतु का प्रकोप पर हम नहीं मानते हैं 

 हम जानते हैं यह एक खगोलीय घटना है
 पर फैलाए तुम्हारे अंधविश्वास हम नहीं मानते हैं

 कहते हो तुम अशुभ दिन है ये
 पर हम प्राकृतिक घटना को अशूभ नहीं मानते हैं

 इसकी जानकारी लेना हम जरूरी मानते हैं  
सूर्य चंद्रमा पृथ्वी एक स्थिर समान्तर रेखा पर होना इस ग्रहण ,का कारण मानते हैं

सूर्य के किरणें चंद्रमा से है टकराती 
जिसके कारण चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर अंधेरा  हैं लाती 
इसी चीज को लोग सूर्य ग्रहण मानते 
क्या कहु ,राहु केतु का प्रकोप भी लोग इसे मानते हैं 
सूर्य का छिपना लोग दोष मानतेहै
जिसके कारण इस प्रकृतिक 
घटना को लोग नही जानते हैं 

इन सब प्रक्रिया को हम विज्ञान से जाने है
तो अब भी हम क्यों राहु केतु के अंधविश्वास मे फसे हुए हैं 

हम जो विज्ञान के परीक्षण निरीक्षण से निकले निष्कर्ष को मानते है 
इसलिए कोई अलौकिक चीज और नक्षत्र दोष, सूर्य दोष, राशि दोष जैसे भाव वादी सोच को हम नहीं मानते हैं 
हम सिर्फ वैज्ञानिक सोच को मानते हैं 
हम तर्क से निकले निष्कर्ष को मानते हैं 
हम विज्ञान जानेगे और विज्ञान को मानते हैं 
"डेविड " #SolarEclipse2019वो ग्रहण है हम भी जानते हैं 
राहु केतु का प्रकोप पर हम नहीं मानते हैं 

 हम जानते हैं यह एक खगोलीय घटना है
 पर फैलाए तुम्हा

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

आज मिलन की आठवीं , हो गई वर्षगाँठ । ऐसा अब तो लग रहा , बीते युग हो साठ ।। १ पूस मास की भोर को , धुंध पड़ी थी जोर । ऐसे हम दो #कविता #dryleaf

read more
आज  मिलन  की  आठवीं , हो  गई  वर्षगाँठ ।
ऐसा अब  तो  लग  रहा , बीते  युग हो साठ ।। १

पूस मास  की भोर को , धुंध  पड़ी  थी जोर ।
ऐसे  हम  दो  मिल  रहे , जैसे  चाँद  चकोर ।। २

लेकर  बाहों  में  चले , उधर  कदम  जो  चार ।
वो बोले  ये  किसलिए ,  आखिर  हम  तैयार ।। ३

उधर  नगर  के  लोग  वो , बना  रहे  थे  योग ।
हम  दोनों  के मेल का , मिल न  सके  संयोग ।। ४

आखिर हम मिल ही गये , पकड़  प्रीत की डोर ।
देख  मुआ ये जग जला  , धुआँ उठा चँहु ओर ।। ५

बीस बरस का हो गया , सिया प्रखर का प्यार ।
लेकिन दोनो का कभी , बस  न  सका संसार ।। ६

बीस  बरस  के  बाद में , हुई  मिलन  की बात ।
पूस  मास  की  पंचमी ,  भोर  हुई  मुलाकात ।। ७

बीस  बरस  के  बाद  में , विरहन  बनती  रात ।
राहु  केतु  जैसे  यहां ,  किया  समय  ने  घात ।। ८

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR आज  मिलन  की  आठवीं , हो  गई  वर्षगाँठ ।
ऐसा अब  तो  लग  रहा , बीते  युग हो साठ ।। १

पूस मास  की भोर को , धुंध  पड़ी  थी जोर ।
ऐसे  हम  दो

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#रामजीतनामा हमरे बड़के भईया Ramjeet Sharma(Mr. Wow🙈😍) के उनके छोटकी बहिनी के ओर से जन्मदिन के बहुत-बहुत-बहुत बधाई.....😁😁😁 सुना हो भईया...!! #NojotoWriter #testimonial #oct #Rekhasharma #मंजुलाहृदय #प्रसंशापत्र

read more
रामजीतनामा
°°☆°°☆°°☆°°

खुशिओं से सदा भरा रहे आपका दामन,
ग़म के सायों से नैंना कभी नम न हो।
सदा स्नेह संग ज्ञान बांटते रहें आदरणीय भईया ,
आपके अधरों की मुस्कुराहट ज़रा भी कम न हो।

आपके जीवन में क्षण-क्षण शुभ अवसर आता रहे, 
आपके लिखने का अन्दाज़ यूँ ही सदा सबको भाता रहे।
सत् कर्मो से आप सदा माता-पिता के अभिमान रहें,
हर विषय पर अलग हो दृष्टिकोण जागृत स्वाभिमान रहे।

कभी बहुत गंभीर तो कभी अति विनोद भाव आपकी शैली है,
हर किसी से आपका व्यवहार स्नेहमयी और मानवता से प्रीत हैं।
नाम में ही "हृदय" जिनके "राम" और "जीत" का भी समावेश है,
वो ही तो हमारे प्यारे भईया नटखट और ख़ुशदिल "रामजीत" है।
-रेखा "मंजुलाहृदय"

जन्मोत्सव की अनंत शुभकामनायें राम भ्राता श्री!
💐🍫🍰🎂🍬🍭🍨🍧🍦🥂🍷🍿🍟

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
  #रामजीतनामा

हमरे बड़के भईया Ramjeet Sharma(Mr. Wow🙈😍) के उनके छोटकी बहिनी के ओर से जन्मदिन के बहुत-बहुत-बहुत बधाई.....😁😁😁

सुना हो भईया...!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile