Nojoto: Largest Storytelling Platform

New द्वीप भारतीय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about द्वीप भारतीय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, द्वीप भारतीय.

    PopularLatestVideo

शून्य(ब्राह्मण)

हिंदुत्व हिन्दू ही नहीं मुस्लिम का भी तो खून है...
ये एक सबके ही लिए यहां एक ही कानून है!
यहां कर्म पहले धर्म बाद में यही तो हमने था पढ़ा...
भारत हमारा गर्व है भारत हमारा जुनून है!

जय हिन्द... जय हिंदुत्व(मजहब नहीं ये प्यार है) #भारत #भारतीय #एक_पहचान

अनुराग यादव

यह भारत देश हमारा है ,
 यह भारत देश हमारा है।।
 यहां गद्दारों की जगह नहीं।।
 गद्दार यहां पर आएंगे ,
 तो लात हमारी खाएंगे।।
 यह भारत देश हमारा है ,
 यह भारत देश हमारा है।।

©अनुराग यादव #भारत #भारतीय #देशप्रेम #देशभक्ति #हिंदुस्तान 

#raindrops #भारत #भारतीय #देशप्रेम #देशभक्ति

जीtendra

हरी चादरों, हरे झण्डों को अपनी पहचान कहते हो,
ये घर कल मेरे थे, जिन्हें अपना मकान कहते हो,
सैकड़ों खूनों से लथपथ हैं तेरे घर की चौखट तक,
क्या इसी हुनर को तुम मुसलमान कहते हो ?? #मुसलमान #भारत_माता_की_जय #भारतीय #भारत

Praveen

mute video

Arpit Mishra

भारत भारती #Poetry

read more
हां! आज शिक्षा मार्ग भी संकीर्ण होकर क्लिष्ट है,
कुलपति सहित उन गुरुकुलो का ध्यान ही अवशिष्ट है।
बिकने लगी विद्या यहां अब , शक्ति हो तो क्रय करो ,
यदि शुल्क आदि न दे सको तो मूर्ख रहकर ही मरो ।










।

©Arpit Mishra भारत भारती

Vishakha Tripathi

भारत भारती #कविता

read more
mute video

soham palanpuri

बदनसीब हु बेबस हु
ना चाहकर भी जिंदा हु,
मैं वो बिछड़े भारत का
सेहमासा परिंदा हु । 

गांव से निकला कमाने को
शोहरत ओर मुकाम पाने को,
पर सिमट कर रह गई ख्वाईशे
दो वख्तकी रोटी खां ने को ।

जब देश मे धुंआ उठता है
मैं सबसे पहले जलता हु,
पहोच गई है चाँद पे दुनिया
मैं आज भी पैदल चलता हूं ।

कई लूँटाते है लाखो शहर के
मोल ओर दुकानों में ,
भाव ताल याद आता है
सब्जियों के कंतानो में ।

दिन रात पसीना बहाता हु
मिट्टी और मशीनों में ,
मैं तरसा पाई पाई को
वो लाखो लूँटाते कशीनो में।

मुश्किल से बनाई चार दीवारे
छत कहाँ आशियाने को ,
जब बारिश हुई जोरो की तो
मजबूर हो गया बह जाने को ।

करके भी मदद थोडी बहोत
एहसान बहोत जताते है ,
एक बार का खाना देकर
तस्वीरो में चिपकाते है ।

काश की साथ मे चुनाव होता
इस कोरोना की महामारी में,
बड़ी इज्जत से ले जाते घर
बिठाके बढ़िया सवारी में ।

खेलते है क़भी वोटो के लिए
कभी खेलते नोटों के लिए,
सदियो से में आहत हु
मै वो बिछड़ा भारत हु ।
     
   -सोहम पालनपुरी #सोहमपालनपुरी #भारत #भारतीय #गरीब 

#DesertWalk

Himanshu garg

साहब यहाँ मुर्दे को भी कफन नसीब होता है
और जिंदा बच्चा भी भूखा नंगा सोता है ।
यहाँ मरने पर भी लोग खाना खाने आते है 
और अन्नदाता भी अन्न को तरसते नजर आते है।
यहाँ तो गरीब भी रात को चैन से सोते है
और अमीर रोज धन की चिंता में खोते है ।
यहाँ रमजान के ताजिये बिना रुकावट के निकलते है।
और देवी माँ के जुलूस वोट बैंक के अनुसार ढलते है।
यहाँ दीवाली पर हर किसी के घर में दीपक जलता है
और जातिवाद की दुहाई देकर धर्म बदलता है।
साहब अब आप ही निश्चय कीजिये इस देश के भाग्य का...
क्योंकि यहाँ जनता ही सरकार बनाती है।
और फिर जनता ही अच्छे दिन का दुखडा रोती नज़र आती है।
यहाँ लोग ही लोकतंत्र के रक्षक कहलाते है।
और फिर कमल और हाथ में बंट जाते है।
अब बेचारा 'काफ़िर' तो असमंजस में रहता है,
कि क्यों भारतीय इतने टूटे नज़र आते है?


 भारतीय #भारत #कविता #nojoto #nojotopoetry

Shikha Pari

ये तुम और मैं जो उलझे हैं
दरअसल ये किस्से सुलझे हैं 
नफरतों की दीवारें
कितनी भी मजबूत हो
मुहब्बत के स्पर्श से 
उसे छू के तो देखो
नफ़रत पिघल जाएगी
उसे भी मुहब्बत हो जाएगी
ये तुम और मैं जो उखड़े हैं
दरअसल ये सब चंद टुकड़े हैं
ये उड़ जाएंगे कल
रह जायेंगे बस  हम तुम कल
ये तुम और मैं जो उलझे हैं
दरअसल ये किस्से सुलझे हैं #India
#Indian
#भारतीय
#भारत
#मुहब्बत

Rajendra Kumar Ratnesh

भारत भारतीय के ऊपर है ।

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile