Nojoto: Largest Storytelling Platform

New akriti agarwal age Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about akriti agarwal age from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, akriti agarwal age.

    PopularLatestVideo

veer jii

Sudha Tripathi PREETI AGGARWAL Ayushi Agrawal TANYA AGARWAL...KUKU Mahira Fatima #Shayari

read more
Pyar quotes in Hindi एक  पारो  के  जाने से, कितना  उदास  बन  बैठे  हैं,
हम क़िरदार  में  ऐसे  ढलेहैं , कि  देवदास बन बैठे हैं।

इश्क़ था चंद्रमुखी का भी, शायद उसको मिल जाये;
लेकिन चुन्नी बाबू हम तो, कज़ा के खास बन बैठे हैं।।

©veer jii Sudha Tripathi PREETI AGGARWAL Ayushi Agrawal TANYA AGARWAL...KUKU Mahira Fatima

pratyush pratap singh fojii

जख्मो से भरी ज़िन्दगी #WallTexture Jyoti Agarwal Poet Aakriti Soni kuniyal pratibha sharma nenzaa aggarwal #Life

read more
बड़े कातिलाना मंजर हैं , 
जिंदगी के सफर में ,
लेकर दर्द सिने में ,
फिर भी मुस्कराना पड़ता हैं।। 
Pratyush fojii

©pratyush pratap singh जख्मो से भरी ज़िन्दगी 

#WallTexture  Jyoti Agarwal Poet Aakriti Soni kuniyal  pratibha sharma nenzaa aggarwal

Ashok Mangal

अग्रवाल समाज, शादियों में नापास !!!

उच्च शिक्षा पायी जा रही, अक्ल गंवाई जा रही !
हम अग्रवालों में शादियाँ, समय पर न हो पा रही !!
पढ़ने पढ़ाने में अभिभावक, पूरा ध्यान लगाते हैं !
बच्चे भी जी जान लुटा, सफलता जुटा ही लाते हैं !!

यहां तक सब ठीक ठाक, कमाई की भी कमी नहीं !
अफ़सोस शादी की बात, फिर भी क्यूँकर ज़मी नहीं !!
आज ही एक ग्रुप में, सैंकड़ों बायोडाटा देखे !
तीस की आयु से कम, इक्के-दुक्के ही दिखे !!

पढ़ाई लिखाई कमाई में, सभी एक से बढ़कर एक !
शक़्ल सूरत से भी सबके, इरादे दिख रहे हैं नेक !!
उम्र ल़डकियों की भी यहाँ, अमूमन तीस से ज्यादा !
कब शादी कब बच्चे होंगे, दिन दिन उम्र हो रही ज्यादा !!

शादी चाहती हर लड़की, पर उम्र लग जाती आत्मनिर्भरता में !
पुराने ढर्रे पे नहीं चलना, ये नक्की कर लेती बचपन में !!
मां दादी को देख देख के, मन में बस जाता है डर !
शादी बाद कहीं मिल न जाये, उसको भी ऐसा ही घर !!

घर घर में सास का रुतबा, बहुओं पर चला करता रहा !
कहीं कम तो कहीं ज्यादा, बहुओं का मन सिसकता रहा !!
यही सिर्फ़ यही कारण है, जिसकी जिम्मेदारी सास की है !
सास सताती है क्यूंकि, उसने सास की परीक्षा पास की है !!

खैर अब ये बदल रहा, ल़डकियां पैरों पर खड़ी है !
मुसीबत यही है कि अब शादी की उम्र निकल रही है !!
जल्द बाज़ी की तो शादियाँ नहीं टिकती है !
तलाक़ की तादाद भी दिन दिन बढ़ते दिखती है !!

वैचारिक मिलान करके, किये जाने चाहिये रिश्ते !
ऐसे ही रिश्ते सम्भवतः ता उम्र तक टिक सकते !!
समाज के कर्णधारों से हर मंच पर की कोशिश !
टिकाऊ रिश्ते जुड़ाने की दिखी न किसी में कशिश !!
नतीजतन सही उम्र में नहीं हो पा रही शादियाँ !
शिक्षा जुटाई अच्छी बात पर अक्ल को बेच खा लिया !!
-आवेश हिंदुस्तानी 02.04.2023

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Agrawal 
#Agarwal

Aakansha shukla

#december Jagriti agrawal

read more
तू मेरा यार है,

तू मेरा प्यार है,
 
तू मेरा हर बात है,

तू  मेरा  दूआ है,

तू मेरा चाहत है,

तू मेरा साथ है,

आखिर,
तू मेरा यार है । #december  Jagriti agrawal

Aakansha shukla

#Friendship Jagriti agrawal #विचार

read more
दोस्तों के नाम क्या खत लिखूँ,
खत तो उनको लिखते है,
जिनसे मिलकर भी मिल ना सके,
भई, इन दोस्तों का क्या है,
जब दिल चाहे तब मिल सकते है। #Friendship  Jagriti agrawal

Aakansha shukla

#pal Jagriti agrawal #विचार

read more
बीता हुआ पल बीता हुआ पल बहुत खास होता है,
बीता हुआ पल वापस नही आता है,
बचती है बस यादे बीते हुए पल की,
इसलिए जब भी वो पल याद आता है,
तो बहुतो की याद आती है ।
(for my dearest friends) #pal  Jagriti agrawal

Aakansha shukla

#HeartBreak Jagriti agrawal

read more
संग संग चलना अधूरा रह गया देखा था जो सपना वो पूरा ना हुआ,
कुछ यूँ बीत गया  2019 
कि हमारी बाते अधूरी रह गई । #HeartBreak  Jagriti agrawal

Alfaaz dil se

#WallTexture kanishka Jyoti Agarwal Poet Aakriti Bandna Ji Titli"

read more
ना जाने कितने दिलों की दास्ताँ का गवाह हूँ मैं,
छोड़ दुनिया का दामन ए ख़ुदा तेरी पनाह हूँ मैं।।

लाख इल्ज़ाम सही तेरे मुझ पे पर बे-ग़ुनाह हूँ मैं,
लगता है ए ग़ालिब तेरी राह में आया बे-वज़ह हूँ मैं।।

यादों में तेरी बन रक़ीब रहता अब फ़लाह हूँ मैं,
रास्ते मोहब्बत के आसाँ नही देता अब सलाह हूँ मैं।।

बनने चले थे चाहत में तेरी हम भी कभी तेरे परवाने,
बे-ग़ुनाह तेरे इश्क़ का मारा बन बैठा अब सियाह हूँ मैं।।

जरूरत नही अब जितेंद्र के अहसासों को तेरी सुन,
याद ए मोहब्बत से तेरी ए ग़ालिब कर बैठा निक़ाह हूँ मैं।।

©Alfaaz Dil se #WallTexture  kanishka Jyoti Agarwal Poet Aakriti Bandna Ji Titli"

Alfaaz dil se

#WallTexture Titli" kanishka Jyoti Agarwal Poet Aakriti Bandna Ji #शायरी

read more
टूटेगा एक दिन जो छाया है तुझपे ग़ुरूर तेरा,
छोड़ जाएगा तुझे भी रक़ीब बना है जो सुरूर तेरा।।

उड़ जाएगा एक दिन बन हवा जानी ये फुतूर तेरा,
रह जाएगा बे वज़ह ए ग़ालिब होना मगरूर तेरा।।

लिखती है हर दफ़ा कलम ए जितेंद्र हर कुसूर तेरा,
होकर जुदा बता कैसा है अब हाल ए दिल हुज़ूर तेरा।।

©Alfaaz Dil se #WallTexture  Titli" kanishka Jyoti Agarwal Poet Aakriti Bandna Ji

DEVENDRA BHARADWAJ (DEV)

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile