Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आकोदड़ा माताजी तेजाजी कथा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आकोदड़ा माताजी तेजाजी कथा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आकोदड़ा माताजी तेजाजी कथा.

    PopularLatestVideo

Yogesh Singh chandan

माताजी और पिताजी #nojotophoto

read more
 माताजी और पिताजी

Manoj Singh Gaira

#नेताजी का चमत्कार #कविता

read more
नेता जी का चमत्कार देखो
महंगे ठेके सस्ते मुस्ते बेरोजगार देखो
नेता जी का चमत्कार देखो
राजनीतिक कोई कुर्सी खाली ना देखो
दफ्तर पड़े हैं खाली देखो
सब पढ़े सब बढ़े के नारे देखो
शिक्षा लेकर बेरोजगारी देखो
नेता जी का चमत्कार देखो
मुफ्त मिल रहा है राशन देखो
फिर खाने को महंगा तेल यह देखो
नेताजी का चमत्कार देखो
पंचवर्षीय योजना ना देखो
बहुमत की सरकार यह देखो
बहुमत में कितने बदले नेता यह देखो
आखरी कार्यकाल में रोजगार की बौछार यह देखो 
भरते फाराम उनके साथ चालान देखो
फिर बदलते सरकार ये देखो
रद हो गए वो रोजगार देखो
चालान के नाम पे इकट्ठा चुनावी रैली देखो
चालान का कोई हिसाब ना देखो
एक पद को सौ बार तुम भर के देखो
फिर स्वरोजगार के नाम पे
नेता जी का चमत्कार देखो
इसे ही कहते है बेरोजगार का बलात्कार देखो
रोज बदलते फैसले देखो
नेता जी का चमत्कार देखो
निर्वस्त्र तुम इंसान देखो
होडिंग मै हो रहा प्रचार देखो
हर घर नल योजना तुम देखो 
नल मै आता कितना पानी देखो
मुफ्त मिल रही सुविधा तुम देखो
उस पर भी हो रहा व्यवधान देखो
नेता जी का चमत्कार देखो
लाइन मै लगने का झंझट छोड़ो
आनलाइन हो रहा सारा काम यह देखो
बढ़ते साइबर क्राइम यह देखो
वोट देने से पहले 
नोटो की बौछार तुम देखो
✍️Manoj Singh Gaira

©Manoj Singh Gaira #नेताजी का चमत्कार

Kamlendra Singh Chouhan 04

बनना है तो ऐसा बन कि तू उस पद पर रहे या ना रहे पर लोग तुम्हें उसी नाम से याद रखें।
#नेताजी_सुभाष_चन्द्र_बोस #नेताजी

ये है इतिहास

नेताजी #पौराणिककथा

read more
वर्ष 1938 हरिपुरा अधिवेशन में
 सुभाष चंद्र बोस ने
 राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन किया
 जिसके अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू बने
 सुभाष चंद्र बोस द्वारा
 हिंदी भाषा के लिए 
रोमन लिपि लागू करने की 
वकालत भी की गई थी।

©ये है इतिहास नेताजी

ये है इतिहास

1939 के त्रिपुरी अधिवेशन में
 कार्यकारिणी के गठन के प्रश्न पर 
गांधी जी से नेताजी का विवाद हो जाने के कारण
 नेताजी ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया
 उसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष बनाया।

©ये है इतिहास #नेताजी

ये है इतिहास

सुबह से पहले 
अँधेरी घडी अवश्य आती है। 
बहादुर बनो और 
संघर्ष जारी रखो ,
क्योंकि स्वतंत्रता निकट है।
:-सुभाषचंद्र बोस

©ये है इतिहास #नेताजी

ये है इतिहास

परीक्षा का समय निकट देख कर हम बहुत घबराते हैं।
 लेकिन एक बार भी यह नहीं सोचते
 कि जीवन का प्रत्येक पल परीक्षा का है। 
यह परीक्षा ईश्वर और धर्म के प्रति है।
 स्कूल की परीक्षा तो दो दिन की है, 
परन्तु जीवन की परीक्षा 
तो अनंत काल के लिए देनी होगी। 
उसका फल हमें जन्म-जन्मान्तर तक भोगना पड़ेगा।

©ये है इतिहास #नेताजी

ये है इतिहास

भविष्य अब भी मेरे हाथ में है।

©ये है इतिहास #नेताजी

दीपेश

mute video

Harsh Goel

है समय नदी की बाड़ की जिसमे सब बह जाया करते हैं
है समय बड़ा बलवान की पर्वत भी झुक जाया करते हैं
अक्सर दुनिया के लोग समय के फेर के चक्कर खाया करते हैं
पर होते है कुछ लोग जो इतिहास बनाया करते है।
उस वीर की बस इतनी सी ये कहानी है
रक्त कणों से लिखी जय हिन्द की ये निशानी है।
खून बहे आज़ादी मिल केहनेवाला सेनानी थे 
अंग्रेजो को अपनी धुन पर नाच नचाए थे
तोड़ पिंजरा जो तोते सा बेदाग गया
जनवरी माह इकतालीस मच गया शोर वह भाग गया।

कहा गए कहा रहे धूमिल रही कहानी है
उनकी ये कथा हमने आजाद हिंद से जानी है #नेताजी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile