Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुख और सुख Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुख और सुख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुख और सुख.

    PopularLatestVideo

Parimal Abruk

दुख और सुख

read more
दुख में उन्होंने हमें साये की तरह अपने साथ बनाये रक्खा था ।
सुख मिलते ही हवा हो गए हमसे , फिर भी हमने खयाल उनका बनाये रक्खा था ।
फिर एक बार छाया जब दुख उन पर ,
साये की तलाश में  हमें  ढूँढता फिर वो आया था । 
मतलब का प्यार था सब उनका देर से ही सही ,
पर मेरे समज मे आया था । दुख और सुख

Parshuram Chaudhary

दुख और सुख

read more
कल खुशी मिली थी,
बड़ी जल्दी में थी,
रुकी नहीं.. 

आज दुख मिला है,
कह रहा है थोड़ा रुक कर जाऊंगा,
कोई जल्दी नहीं.. 

जीवन के इस चिरंतन सत्य को 
जिसने समझ लिया.. 
उसके लिए हर परिस्थिति में संभालने 
का मार्ग खुल गया 
P.Ram दुख और सुख

Sri batsa Meher

दुख और सुख #शायरी

read more
mute video

Pankaj K Mahto

#दुख और सुख #flyhigh

read more
(निबंध कुटज)

दुख और सुख 

दुख और सुख तो मन के विकल्‍प हैं। सुखी वह है जिसका मन वश में है, दुखी वह है जिसका मन परवश है। 

लेखक(हजारी प्रसाद द्विवेदी) #दुख और सुख 

#flyhigh

कुमार रंजीत (मनीषी)

हमारा दुख और सुख #विचार

read more
mute video

Sandeep Garewal

दुख और सुख।। #AdhureVakya #ज़िन्दगी

read more
साथ रहकर पता पड़ा  अगर तुम्हे अपनो को जानना है           मुसीबत में याद करो।  तुम कभी अपने को टूटा हुआ महसूस नही करोगे।।

©Sandeep Garewal दुख और सुख।।

#AdhureVakya

suresh dhaniyal

दुख और सुख #shadesoflife

read more
इन्सान को कभी भी किसी से बहुत गहरा लगाव नहीं रखना चाहिये क्योंकि जब उस इन्सान की मुर्त्यू हो जाती हे तब इन्सान को उसे भूलना बहुत कठिन हो जाता हे जिसके कारण उस इन्सान को ही परेशानिया का सामना करना पड़ता हे 
उस समय अगर किसी ने उस दुख को झेलने की समार्थ रख ली तो उसे ही इन्सान कहते हे 
दुख और सुख तो जीवन मै उनका उतार चडाव लग रखा हे सुख के समय इन्सान हंसता खेलता हे और दुख के समय इन्सान टुट जाता हे तो आपने आप को इतना मजबूत बना देना की दुख भी आये तो एसा लगे की इसे भी हँसते खेलते झेल लेंगे 
suresh dhaniyal दुख और सुख

#shadesoflife

kinnari

#Nojoti# दुख और सुख #विचार

read more
🌹अचानक एक मोड़ पर सुख और दुख की मुलाकात हो गई** दु:ख ने सुख से कहा **तुम कितने भाग्यशाली हो* जो लोग तुम्हें पाने की कोशिश में लगे* रहते हैं... 🌟सुख ने मुस्कुराते हुए कहा **भाग्यशाली मैं नहीं तुम हो* दु:ख ने हैरानी से पूछा "वह कैसे " *सूख ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया👉 **वह ऐसे कि तुम्हें पाकर लोग अपनों को याद करते हैं *किंतु मुझे पाकर सब अपनों को भूल जाते हैं**🌹🌹🌹🌹🕉🙏

©kinnari #Nojoti# दुख और सुख

नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)

# दुख और सुख में फर्क। #विचार

read more
दुःख और सुख में फर्क।
....................................
🌹दुःख में धैर्य की परीक्षा होती है, सुख में संयम की।
🌹दुःख इन्सान को समस्याओं से लड़ना सिखाता है।
🌹सुख इन्सान को सुकुमार और कमजोर बनाता है।
🌹दुःख में इंसान हमेशा ईश्वर को याद करता है लेकिन
सुख में अक्सर ईश्वर से दूर रहता है।
🌹दुःख में ही इन्सान को अपनी औकात का पता
चलता है और औकात में ही रहता है।
लेकिन सुख में अपनी औकात ही भूल जाता है।
दुःख वफादार होता है और सुख बेवफा।
दुःख से ही सुख का महत्व है ।
दुःख ही इन्सान को इन्सान के करीब लाता है , 
 सुख नहीं।
दुःख जीवन का प्रशिक्षण केंद्र है जहां जीवन
जंग लड़ने के लिए इन्सान को प्रशिक्षित किया
जाता है।

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।) # दुख और सुख में फर्क।

bhavani singh

जिन्दगी हैं !!!#दुख और सुख दोनों आते हैं!!!#

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile