Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रभावती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रभावती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रभावती.

    PopularLatestVideo

Instagram id @kavi_neetesh

विषय: सुभाष चन्द्र बोस जयंती या पराक्रम दिवस समस्त माताओं , बहनों एवं बंधुओं को सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ । सुभाष चंद्र #subhashchandrabose #समाज

read more
समस्त माताओं , बहनों एवं बंधुओं को सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
सुभाष चंद्र बोस जी के नाम पर एक सुभाष चालिसा का प्रयास:
                   दोहा
अष्ट शताब्दी वर्ष तक ,
यह भारत रहा गुलाम ।
कभी मुगल कभी गोरे ,
रहे शासन ये अविराम ।।
                   चौपाई 
जय सुभाष तेरा अभिनंदन ।
चरण तुम्हारे कोटिशः वंदन ।।
जय जय हे वीर भारत नंदन ।
चीख पुकार सुने तुम क्रंदन ।।
मुगल शासन निरंतर कीन्हा ।
ब्रिटेन पुर्तगाल शासन लीन्हा ।।
अठारह शताब्दी औ सत्तावन ।
गोरे बने थे कंस बालि रावण ।।

READ IN CAPTION........

©Instagram id @kavi_neetesh विषय: सुभाष चन्द्र बोस जयंती या पराक्रम दिवस 

समस्त माताओं , बहनों एवं बंधुओं को सुभाष चंद्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
सुभाष चंद्र

vishnu prabhakar singh

धन्य आप!कि आपको अलौकिक माता प्रभावती माता जी से माध्यम संदेश मिला यह विचारधारा वो पंक्तियाँ थीं "पुत्र,आपने यह पद छोड़कर अच्छा किया " नेता #musings #yqdidi #YourQuoteAndMine #miscellaneous #नेताजीसुभाषचंद्रबोस #विप्रणु

read more
नेता जी 
आपका आह्वाहन
तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा
यह नारा आपकी विचारधारा को स्पष्ट करता है
इस विचारधारा में जय हिंद की आत्मा भरी
देश,विदेश में स्वतंत्रता की विचारधारा ने कहा,दिल्ली चलो
आपके विचारधारा को ग्यारह अन्य राष्ट्र ने 
समानांतर सरकार की राजनीतिक मान्यता दी
आपके कलम में इस विचारधारा का जनक था
आपने केवल इस विचारधारा के 
बीज के पोषण,निर्वहन के लिए
ना केवल सुसज्जित पद छोड़ा,
अपितु आपने अपने अंदर
विवेकानन्द जी को बचाये रखा
श्री विचारधारा का भारत में पहना रूप और दर्शन
नेता जी,आपके सम्बोधन के अनुसार राष्ट्रपिता,(कवि के सम्बोधन के अनुसार महात्मा,तत्कालीन भारतीय जनता के सम्बोधन अनुसार,ऑक्सीजन और तत्कालीन साम्राज्यवाद प्रशासक के सम्बोधन के अनुसार,मुख्य बाधा,)
गांधी जी ने किया,सौजन्य,आपका उनके प्रति भाव
असहयोग आंदोलन का दौर और आपकी विचारधारा
आपकी क्षेत्रीय भूमिका और ये विचारधारा
युग हिला देने वाले कांडों के बाद यह विचारधारा
सहज क्रन्तिकारी खून के विरोधाभाष की विचारधारा
आपके विशुद्ध देशभक्ति की विचारधारा
अपनी नियति को प्राप्त हुई
ये जिंदगी है कौम की,कौम पर लुटाये जा,यथार्थ हुआ
संवाद तंत्र से,दूर क्षितिज से,आशीर्वाद पा कर आप अमर हो गए!
 धन्य आप!कि आपको अलौकिक माता प्रभावती माता जी से माध्यम संदेश मिला यह विचारधारा
वो पंक्तियाँ थीं "पुत्र,आपने यह पद छोड़कर अच्छा किया "


नेता

Rajesh Raana

प्रभावी बात । #Zid #Talk

read more
mute video

Uma Vaishnav

प्रभाती - दोहे
****''***** ***
जग जागा अब जाग जा, नैनो के पट खोल। 
मुख से हरि का नाम ले, राम का नाम बोल।। 

जब-जब हरि के नाम से, होगी  तेरी  भोर ।
अंधकार मिट जाएगा, चल प्रकाश की ओर।।

प्रातः काल में सदा ले, हरि का प्यारे नाम।
चिंता  सारी  छोड़  दे, मिटेगे दुख तमाम।।

मन को पावन कर जरा,हरिका करले जाप।
सब कुछ हरि पर छोड़ दे,मिटे ताप संताप।।

राहें मुस्किल हो भले, हरि को करले याद।
बाधा  सारी दूर  हो, मत कर व्यर्थ विवाद।।

©Uma Vaishnav #प्रभाती
#doha 

#soulmate

Uma Vaishnav

🌻🌹प्रभाती दोहे🌹 🌻
************************

उदित सूर्य की लालिमा, सूर्य किरण सब ओर।
आशा   किरणें   साथ  में , लेकर  आई  भोर।।

प्रभात  बेला  का  सुनो, बड़ा अनोखा गान।
हरतरफ  मधुर  धुन बजे, पंछी  देते   तान।।

सुबह  सुनहरी  आ गई, लालिमा  हर  ओर।
पंछी   सुर  में  गा  रहे , नाच  रहे  हैं   मोर।।

©Uma Vaishnav #दोहा
#प्रभाती
#morning

Uma Vaishnav

प्रभाती - दोहा 
***************
नई भोर हैं आ गई, खिले पुष्प हर ओर। 
मधुकर गुंजन कर रहे, वन में नाचे मोर।। 

उषा किरण फैली हुई, सुन्दर निकली भोर।
पंछी बोले डाल पर,  शोर मचा सब  ओर।।

सुंदर  सुरम्य  भोर  हैं, पंछी   करते  शोर ।
धवल किरण फैली हुई, सुन्दर है ये भोर ।।

©Uma Vaishnav #प्रभाती 
#morning 

#Thinking
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile