Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बंधन में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बंधन में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बंधन में.

    PopularLatestVideo

Sarita Shreyasi

#बंधन में सुखyqdidiyqbaba#

read more
नाम प्रेम का पाश रखा,
पर किसीको जबरन नहीं बांधा,
जब खुद बंधकर तुम सुख पाओ,
गांठों से मन को मुक्त कर पाओ,

                       उस दिन आना,
                       आकर मुझसे बंध जाना। #बंधन में सुख#yqdidi#yqbaba#

Anupama Mishra

ना बांध मुझे किसी बंधन में....!!

read more
ना बांध मुझे किसी बंधन में 
मुझे आसमान को छूना है
मेरे अभी तो पर निकलेहैं,
मेरा अभी सवेरा हुआ है
नहीं रहना मुझे किसी कैद,
किसी पिंजरे के चार दिवारी में,
सब छोड़ के लग जाने दे,
मुझे मेरी मंजिल पाने में
मुझे मेरी मंजिल पाने में!! ना बांध मुझे किसी बंधन में....!!

puneet Simaar

#Freedom बंधन में ना रखों दोस्त #puneetsimaar #Haryanvi #विचार

read more
प्यार का नाम पे बंधन में ना बांधो किसी को
परिंदा भी आसमान में अच्छा लगता है पिंजरे में नहीं
प्यार पर प्रतिबंध ना लगाओ प्यार है कोई सज़ा नहीं 


@puneet simaar #Freedom बंधन में ना रखों दोस्त
#puneetsimaar #haryanvi

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

कर्म के बंधन में तो स्वयं भगवान बंधे हुए हैं Ramleela #NojotoRamleela

read more
एक बार की बात है की केकई मातारसोई में भोजन बना रही थी तो उन्होंने भगवान राम को रसोई में आने के लिए मना कर दिया ताकि उन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे और यह कहकर वहां से चली गईअचानक के वहां पर एक कौवा आ पहुंचा उसने भोजन करते हुए भगवान राम की रोटी को छीन लिया और इधर-उधर होने लगा तो भगवान राम उसके पीछे पीछे भागने लगे वह पहले तीनों लोकों में घूम गया लेकिन उसके रक्षा करने वाला कोई ना बचा क्योंकि मारने वाला भी भगवान और बचाने वाला भी भगवान तो तो वह कौवा भगवान राम के चरण में आ गयाऔर वह जो तीर था वह उसकी आंख में लग गया और वह एक आंख से अंधा हो गया तो उसने पूछा भगवान आपकी चरण रज को पाकर तो हर इंसान धन्य हो जाता है और बैकुंठ को चला जाता है और आप की शरण में रहता है तो मैंने तो आपकी रोटी को छुआ था तो आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया तब भगवान राम ने कहा की यह बात सच है लेकिन किसी चीज को छीनना बहुत बुरी बात है पर तुमने यह प्रसाद पाया है तो मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं की तुम आने वाली घटना को देख सकोगे और तुम जिस घर भी जाकर बैठोगे तो बहुत शुभ सूचक होगा तभी से सारे कोए एक आंख से देखते हैं ताकि सबक याद रहे की गलती करने वाले को सजा अवश्य मिलती है तभी जब के कई माता वहां आई तब भगवान राम का  पैर रसोई की देहली के अंदर था तब माता कैकई ने कहा कि तुमने मेरी आज्ञा का उल्लंघन किया है इसलिए तुम्हें सजा जरूर मिलेगी तब भगवान राम ने कहा कि माता आप मुझे सजा दे क्योंकि गलती तो मुझसे हुई है लेकिन ऐसा सुनते माता कैकई ने कहा नहीं मैं तुम्हें सजा नहीं दूंगी तब भगवान राम ने कहा कि माता यह वचन आपके मुंह से निकला है तो आप मुझे कभी ना कभी तो इस बात की सजा तो देनी ही पड़ेगी तो अभी आप ना दे पर भविष्य में कुछ ऐसा होगा तब आपको मुझे यह सजा जरूर देना पड़ेगा यह वचन भगवान राम ने माता केकई से लिया था और वह वचन केकई माता ने 14 वर्ष के वनवास और भरत के राज्य अभिषेक के तौर पर मांगे थे

©Chandrawati Murlidhar Gaur  Sharma कर्म के बंधन में तो स्वयं भगवान बंधे हुए हैं

#NojotoRamleela

Jagdeep Singh

बहन भाई का बंधन में कोई अवरोध पैदा नहीं कर सकता। #समाज

read more
रक्षा बंधन में समय की सीमा नहीं होती पवित्र बंधन का समय कोई निर्धारित नही कर सकता।

©Jagdeep Singh बहन भाई का बंधन में कोई अवरोध पैदा नहीं कर सकता।

Dr.Shiv Mishra

बंधन में भी आज़ाद होना सौभाग्य है।nojotostory story poem writer poet Dreams

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile