Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पैबन्द Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पैबन्द from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पैबन्द.

Related Stories

    PopularLatestVideo

dream saler

यूँ तो ज़िन्दगी हर इक की है पैबन्दबस्त, बात तो इतनी सी है कि रफूगर कौन कितना अच्छा #रफूगर #रफू #ज़िन्दगी #पैबन्द #lifequotes

read more
यूँ तो ज़िन्दगी हर इक की है पैबन्दबस्त,
बात तो इतनी सी है कि रफूगर कौन कितना अच्छा यूँ तो ज़िन्दगी हर इक की है पैबन्दबस्त,
बात तो इतनी सी है कि रफूगर कौन कितना अच्छा
#रफूगर #रफू #ज़िन्दगी #पैबन्द #lifequotes

VEER NIRVEL

दामन पर मेरे सैंकड़ों "पैबन्द" जरूर हैं, खुदा का शुक्र है कि "धब्बा" कोई नहीं.. #𝙲𝚑𝚊𝚒_𝙻𝚘𝚟𝚎𝚛 #Shayari #𝘤𝘩𝘢𝘪_𝘭𝘰𝘷𝘦𝘳

read more
दामन पर मेरे सैंकड़ों "पैबन्द" जरूर हैं,
खुदा का शुक्र है कि "धब्बा" कोई नहीं..
#𝙲𝚑𝚊𝚒_𝙻𝚘𝚟𝚎𝚛

©VEER NIRVEL दामन पर मेरे सैंकड़ों "पैबन्द" जरूर हैं,
खुदा का शुक्र है कि "धब्बा" कोई नहीं..
#𝙲𝚑𝚊𝚒_𝙻𝚘𝚟𝚎𝚛

Avinash Jain

✨दामन पर मेरे सैकड़ो पैबन्द जरूर हैं ✨ ✨खुदा का शुक्र है कि धब्बा कोई नही.✨ #jaihind #Avi

read more
✨दामन     पर     मेरे     सैकड़ो     पैबन्द    जरूर     हैं ✨

✨खुदा    का     शुक्र    है    कि     धब्बा     कोई    नही.✨ ✨#दामन     पर     मेरे     सैकड़ो     पैबन्द    जरूर     हैं ✨

✨#खुदा    का     शुक्र    है    कि     धब्बा     कोई    नही.✨
#jaihind #Avi

$ubha$"शुभ"

#तन्हा_मैं_और_तन्हा_रात, कुछ यूँ हुआ हमारे साथ। आंख खुली और चल दिये, वो बुला रहे थे अपने पास। उनके #लम्स मेरी उंगली पकड़े। भींच के मुझको बाह #कविता #एहसास #Uशुभ

read more
तन्हा मैं और तन्हा रात,
कुछ यूँ हुआ हमारे साथ।
आंख खुली और चल दिये,
वो बुला रहे थे अपने पास।

उनके लम्स मेरी उंगली पकड़े।
भींच के मुझको बाहों में जकड़े।
आहिस्ता से वो मुझे चूम गए,
हम फिर तन्हा रह गए खड़े।

बरस रही थी आंखें मुसलसल।
हुआ पास में  कोई हलचल।
तभी सपना मेरा टूट गया,
अभी जो था मेरा वो रुठ गया।

रात में पसरे चारो ओर सन्नाटे ।
स्ट्रीट लाइटें सर्दी में पैबन्द लगाते।
पूछ रहे हो जैसे मुझसे ,
इतनी रात तुम किधर को जाते ?

हुआ खबर जब ये मुझको,
ढूंढ रहे हैं यादों में तुझको।
एक आहट का हुआ तभी एहसास,
धड़क रहा था नाजुक दिल हो के उदास। #तन्हा_मैं_और_तन्हा_रात,
कुछ यूँ हुआ हमारे साथ।
आंख खुली और चल दिये,
वो बुला रहे थे अपने पास।

उनके #लम्स मेरी उंगली पकड़े।
भींच के मुझको बाह

रजनीश "स्वच्छंद"

अब लड़ के लेंगे।। मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का, एक कतरा आसमां मेरा भी है। ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर, नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है। #Poetry #zidd #haque

read more
अब लड़ के लेंगे।।

मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का,
एक कतरा आसमां मेरा भी है।
ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर,
नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है।

चाँद को रोटी समझ कर,
बीता बचपन बहुत मगर।
यौवन की दहलीज पे आ,
चाहिए नया कोई सहर।

दर्द में रोता था मैं और,
अटारियों में तुम सोते रहे।
जिस सड़क घिसे तुम टायरें,
उसी पे दफ़न हम होते रहे।

इंकलाबी तो थे नहीं हम,
ज़िन्दगी जिया जैसी मिली।
अब नाकाबिले बर्दाश्त है,
उम्मीद किरण ऐसी खिली।

है ये बगावती सुर नहीं,
बस अधिकार हूँ मैं मांगता।
जूठन नहीं, पुराने लिबास नहीं,
क्यूँ पैबन्द रहूं मैं टांकता।

ज़ुल्म सहना फितरत नहीं,
फिर क्यूँ मुझपे ढाया गया।
ज्ञान किताब कानून संविधान है,
फिर क्यूँ मैं हासिये पे पाया गया।

अब बिगुल बजने को है,
ऐसे या वैसे सही, हक हमारा चाहिए।
गज़ कट्ठा बीघा एकड़,
हिस्से का कतरा एक एक हमारा चाहिए।

रौशनी में नहाते रहे तुम,
एक टुकड़ा वो शमां मेरा भी है।
मैं भी हूँ हिस्सा इस जमीं का,
एक टुकड़ा आसमां मेरा भी है।।

©रजनीश "स्वछंद" #NojotoQuote अब लड़ के लेंगे।।

मैं भी हूं हिस्सा इस जमीं का,
एक कतरा आसमां मेरा भी है।
ये जंगल, सूरज चांद, तारे, समंदर,
नदिया, ये सारा जहां मेरा भी है।

Death_Lover

॥ देर तो लग ही जाती है ॥

जब निकलते हैं किसी ख़ास मुक़ाम के लिए,
तो थोड़ी देर तो लग ही जाती है

ज़िन्दगी की उथल-पुथल को लय में लाने के लिए,
तो ही सही मगर देर तो लग ही जाती है

कभी किसी आशियाँ को महल बनाने में ही सही,
थोड़ी तो मगर देर लग ही जाती है

अगर करना हो कहीं पर स्थिर उम्रभर के लिए,
ज़्यादा न सही फिर भी थोड़ी तो देर लग ही जाती है

है चंचलताओं से भरा मन, मन को संवारने में ही सही
थोड़ी तो देर लग ही जाती है न

कौन कहता "हिमांश" वो समय का बड़ा पाबंद है,
इस पाबन्दी तक आने के लिए, थोड़ी ही सही देर तो लग ही जाती है न

©Himanshu Tomar #पाबन्दी #पाबन्द #हिमांश #हिमांशु_तोमर

अर्पिता

सभी लोग कुछ कुछ जगह पर समय के पाबन्द होते हैं।

©अर्पिता #पाबन्द

Samar Shem

पाबन्दी

read more
Heart  सुनो आ जाया करो ना घूमने मेरे दिल में पाबंदी तो बाहर है... l
                    ©samar shem पाबन्दी

कृतिका "मनोकृति" जायसवाल

पसन्द

जब हम किसी व्यक्ति या वस्तु को पसन्द करते हैं तो, सिर्फ अपनी खुशी देखते हैं। 
पसन्द स्वार्थपूर्ण व्यवहार करता है।
पसन्द में सदैव पहले अपनी खुशी को प्राथमिकता देते हैं।
उदाहरणतः - जब हम किसी फूल को पसन्द करते हैं तो उसे तोड़ लेते हैं। यहाँ अपनी पसन्द को अपनी खुशी के लिए पाना एकमात्र लक्ष्य है। अपनी पसन्द के साथ व्यवहार करने से पूर्व उसके सुख, खुशी की परवाह नहीं करते। #पसन्द

Vandana Singh

 #पैबंद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile