Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गिरजाघर में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गिरजाघर में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गिरजाघर में.

    PopularLatestVideo

Manish Unique Jaiswal

मैं मंदिर में दुआ मांगू या मस्जिद में दुआ मांगू गिरजाघर में जाकर या गुरुद्वारा में दुआ मांगू मेरी बहनों की हिफाजत कर सके तू इस बात क

read more
मैं मंदिर में दुआ मांगू
या मस्जिद में दुआ मांगू
    गिरजाघर में जाकर
या गुरुद्वारा में दुआ मांगू

मेरी बहनों  की हिफाजत कर 
सके तू
 इस बात की दुआ 
कहाँ जाकर मांगू

बहन हम शर्मिंदा है  क्योंकि अभी तक तेरे कातिल जिंदा है ।। मैं मंदिर में दुआ मांगू
या मस्जिद में दुआ मांगू
    गिरजाघर में जाकर
या गुरुद्वारा में दुआ मांगू

मेरी बहनों  की हिफाजत कर 
सके तू
 इस बात क

प्रमिला भाटी 'किरण'

'आज़ाद-किरण' मैं सूरज की'आज़ाद-किरण' आसमाँ से जमीं पर उतरी हूँ , जितनी मंदिर के आँगन में फैली उतनी ही मस्ज़िद पर बिखरी हूँ, मुझ पर कोई बंदिश #poem #कविता #Nojotovoice #nojotohindi #nojotowriters #विचार

read more
 'आज़ाद-किरण'
मैं सूरज की'आज़ाद-किरण' 
आसमाँ से जमीं पर उतरी हूँ , 
जितनी मंदिर के आँगन में फैली
उतनी ही मस्ज़िद पर बिखरी हूँ,
मुझ पर कोई बंदिश

Mohit Mudita Dwivedi

सोचा था कि मिलेगी रोशनी हर घर को यहाँ तो अंधेरे में डूबा है ये शहर अब तो धूप लगने सी लगी है पेड़ की छांव में भी कही और काट लेंगे उम्र अपन #Poetry

read more
सोचा था कि मिलेगी रोशनी हर घर को 
यहाँ तो अंधेरे में डूबा है ये शहर 

अब तो धूप लगने सी लगी है पेड़ की छांव में भी 
कही और काट लेंगे उम्र अपनी अजूबा है अब ये शहर

बेफ़िक्री ही ओढ़ लेंगे अब हम आसमान की 
सर की चादर तक छीन लेता है अब ये शहर 

वो मान चुका है कि पत्थर अब नही पिघलेगा 
लेकिन मुझे ज़िन्दा रखता है मेरी आवाज का ये असर 

ज़िन्दा रहा हूँ अपने घर के शजर तले मैं
मरूँ भी तो महके ऐसे की महके गली के ये शजर
 
न मिले खुदा मन्दिर मस्जिद या गिरजाघर में न सही 
अब तो अपने ही दिल मे सज़ा के बैठा हूँ ये पत्थर सोचा था कि मिलेगी रोशनी हर घर को 
यहाँ तो अंधेरे में डूबा है ये शहर 

अब तो धूप लगने सी लगी है पेड़ की छांव में भी 
कही और काट लेंगे उम्र अपन

Shree

फूल सुंदर होते हैं 🌺🌼🌻🌹🌷 हर फूल खूबसूरत है हर पत्ता कभी हरा था जो डाली आज खाली है कभी उस पर भी हरियाली थी! #Flower #yqdidi #a_journey_of_thoughts #shreekibaat_AJOT #unbounded_words

read more
कुछ रैली में, कुछ थैली में,
कुछ मैली-कुचैली हथेली में
सिग्नल पर ₹10 में बिकते हैं,
फूल तब भी सुंदर होते हैं।

अनुशीर्षक— % &  फूल सुंदर होते हैं
🌺🌼🌻🌹🌷

हर फूल खूबसूरत है
हर पत्ता कभी हरा था
जो डाली आज खाली है
कभी उस पर भी हरियाली थी!

Pm_motivation

गिरनार

read more
हे गिरनारी ध्वजाधारी भरोसा भारी  शिखर पर बैठ लेना  बाबा ख़बर हमारी गिरनार

Nitin Sharma NiSn

थक कर बैठ गया हूं भले आज,
चलते चलते ठोकर भी खाई हैं,
संभाला है खुदको हमेशा खुदसे,
राह में चाहे जितनी भी बाधाएं आईं हैं,
निश्चित है लक्ष्य को पाना मेरा।
ये कोई अंत नहीं है गिर जाना मेरा।।

©Nitin Sharma NiSn #गिरजाना
#लक्ष्य
#रुकावटें
#अंतनहीं

Juhi Grover

मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर,
सब जगह भगवान को हमेशा खोजा।
जिस इन्सान की मेंने कभी कद्र न की, 
उस इन्सान के अन्दर तो नहीं खोजा।

पत्थर को ही भगवान समझ इन्सान, 
भगवान के विचारों से बस दूर ही रहा।
खुद को सबसे बड़ा धार्मिक बता कर, 
ढोंग रचा कर इन्सानों को लूटता ही रहा। #मन्दिर 
#मस्जिद 
#गुरुद्वारा 
#गिरिजाघर 
#भगवान 
#धार्मिक 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Di Pi Ka

ये बताईये हमारी याद में, उनको कितने आंसू गिराकर दिखाए आपने?

read more
उम्मीद ए वफा उतनी ही की थी हमनें,
जितनी हम निभा सकते थे!
खैर पूछ कर गैरियत ना दिखाईये,
यहाँ के हालात से रूबरू है आप,
यूं हँस कर बात ना टालिए। ये बताईये हमारी याद में,
उनको कितने आंसू गिराकर दिखाए आपने?

Vicky Parekh

जय जय गिरनार 🙏 #समाज

read more
mute video

Gurudeen Verma

#आँखों से गिराकर नहीं आँसू तुम #शायरी

read more
शीर्षक - आँखों से गिराकर नहीं आँसू तुम
--------------------------------------------------------
आँखों से गिराकर नहीं आँसू तुम, मेरी विदाई आज करो।
मुस्कराते हुए और हँसते हुए तुम, मेरी विदाई आज करो।।
आँखों से गिराकर नहीं आँसू ---------------------।।

जीना है अभी तो कल के लिए, अपने कुछ सपनों के लिए।
ऐसे दुःखी यदि हम होंगे तो, कैसे हंसेंगे हम कल के लिए।।
अपना दिखाओ तुम रूप वही, श्रृंगार वही तुम आज करो।
मुस्कराते हुए और हँसते हुए तुम, मेरी विदाई आज करो।।
आँखों से गिराकर नहीं आँसू ---------------------।।

तुमसे हुआ नहीं हूँ मैं बेवफा, नहीं दिल तुम्हारा तोड़ा है मैंने।
परदेश को चाहे मैं जा रहा हूँ, नहीं हाथ तुम्हारा छोड़ा है मैंने।।
मुझसे मिलाओ तुम हाथ अपना, उम्मीद वही आज करो।
मुस्कराते हुए और हँसते हुए तुम, मेरी विदाई आज करो।।
आँखों से गिराकर नहीं आँसू --------------------।।

दुनिया से हमको क्यों डरना है, कब साथ हमारा इसने दिया।
हम पर जुल्म बहुत इसने किये, बदनाम बहुत हमको इसने किया।।
जहाँ भी रहे कल,खुश हम रहें, ऐसी दुहा तुम आज करो।
मुस्कराते हुए और हँसते हुए तुम, मेरी विदाई आज करो।।
आँखों से गिराकर नहीं आँसू ----------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #आँखों से गिराकर नहीं आँसू तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile