Nojoto: Largest Storytelling Platform

New राख Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about राख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, राख.

ARpit Jain

*कुछ खाली सा है*
 
रेशम की डोरी से
 पिछले रोज़ ही बंधा था,
यूं कहें,
बंधा ही रहता था 
वो अभिमान कलाई का,
उठते सोते दौड़ते भागते,
हरदम दीदार कराता था,
बहिना की ममता मोती का,
मोल हमें समझाता था।
प्रकृति के क्षोभ ने अब,
कहर बरपाया है,
बन कॉरॉना धरा पे ,
घनघोर अंधेरा आया है... #राखी #राखी_बंधन 

#SilentWaves

कवि मनोज कुमार मंजू

एक बर्ष का इंतजार, फिर सावन राग सुहाते हैं
बहना भाई घर या भाई, बहना के घर जाते हैं
बागों में झूले, मौसम खेतों में हो हरियाली का
मधुर मधुर संगीत बजे, चहुँ ओर ही गीत मल्हारों का
राखी का त्यौहार अलग है, दुनिया के त्यौहारों में
कितने ही अरमान बंधे हैं, राखी के इन धागों में

डर डर जीने वाली बहना, सावन में खिल उठती है
ताड़ रही आँखें बदलेंगी, मन में आशा जगती है
कैसी विषम रीत, अपनी बहना की लाज ही प्यारी है
कब समझेगा जग, हर कन्या भी तो बहन हमारी है
जाने कब समता दिखेगी, हर भाई की आँखों में
कितने ही अरमान बंधे हैं, राखी के इन धागों में

मोल नहीं होता रिश्तों का, अमर प्रेम है भाई का
दुखियारी न बहन रहे, न बेबस चेहरा भाई का
राखी के धागों का देखो, तुम इतिहास पुराना है
बनी रहे ये रीत अमर, सदियाँ गुजरें या जमाना है
बिन भाई की बहन सदा, भाई पायेगी  "मँजू" में
कितने ही अरमान बंधे हैं, राखी के इन धागों में

©कवि मनोज कुमार मंजू #राखी 
#राखी_का_त्यौहार
#RakshaBandhan2021 
#मनोज_कुमार_मंजू 
#मँजू

yogesh atmaram ambawale

#रक्षाबंधन #राखी #राखीकात्योहार #भाई_बहन#yqdidi रक्षाबंधन की शुभकामनाये

read more
सभी प्यारे भाई बहनों को
रक्षा बंधन की ढेर सारी बधाई 
एवं हार्दिक शुभकामनाएं.. #रक्षाबंधन #राखी #राखीकात्योहार #भाई_बहन#yqdidi
रक्षाबंधन की शुभकामनाये

Gopal Lal Bunker

रक्षाबंधन/राखी
~~~~~~~~~~

योग श्रवण नक्षत्र बना, आया श्रावण मास।
शस्य श्यामला हो धरा, सजी हुई है खास।।
शंख हंस सत्कीर्ति का, आया है शुभ योग।
राजयोग की यह घड़ी, देगी सुख का भोग।।

ध्वजा योग सौभाग्य का, होगा आयुष्मान।
पूरे होंगे काज फिर, करने नया विधान।।
दिन पूनम इस योग पर, आया है घर द्वार।
रक्षाबंधन का बड़ा, लाया है त्योहार।।

हुआ सुहाना योग है, बहिना आई दौड़।
गले मिले भाई बहिन, हो हर्षित जी तोड़।।
मुदित हुआ संसार है,‌ बना बहिन सिरमौर।
हर भाई के हाथ पर, सजी हुई है डोर।।

रक्षाबंधन देश की, संस्कृति का त्योहार।
बहिन मनाती चाव से, बन्धु संग हर बार।।
रक्षाबंधन प्रीत का, है पावन त्योहार।
भाई पर बहिना सदा, जाती है बलिहार।।

प्राण वारते बन्धु भी, बहिनों पर बलिहार।
तन मन धन से सब सदा, करते सारे कार।।
देकर रक्षा का वचन, भाई करते गर्व।
भाव सिद्ध होते सभी, छिपे प्रीत के पर्व।।

✍️ गोपाल 'सौम्य सरल'
 #राखी #रक्षाबंधन #राखीकात्योहार #glal #restzone #rzhindi #yqdidi #rzलेखकसमूह

Rakhi Raj

वो लड़की जो उम्र के बीसवें बरस में भी 
सुना करती थी अपनी दादी से परियों की कहानी 
बचपन में पहन कर माँ का शादी का जोड़ा 
जो इठलाया करती थी पूरे घर में 
जो देखा करती थी ख्वाब में 
सफ़ेद घोड़े पर आये एक लडके को 
जो ले जाया करता था उसे दुल्हन बना अपने घर
वो पाती थी खुद को 
भोर  की लालिमा में  उसके आँगन में 
तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाते हुए  
वो अब सहम जाती है ज़ब 
होती है बातें उसकी शादी की
वो ऐसी तो नहीं थी पहले..................

 (राखी राज ) #राखीराज

Manish Rajput

कभी किसी चीज़ का घमण्ड ज्यादा हो जाए तो...
#शमशान का एक #चक्कर जरूर लगा आना.....
तुम से #बेहतरीन लोग वहां #राख बने पड़े हैं......

🌺🌺🙌जय श्रीराम🙌🌺🌺 #राख_ही_तो_हूँ

Nilesh Gadhavi

राखि

read more
राखी

भाई और बहेन


बहेन जो भाई कि लंबी उम्र के लिए
 प्राथर्ना करती हैं ओर....
भाई जो बहेन कि रक्षा के लिए
 प्रतिग्या लेता हैं 
ये है अपनी परम्परा राखि

Rahul pateriya

राख_का_ढेर। nojoto

read more
मौत हो गई ज़िंदगी की फिर भी उसके लिए इश्क़ बाँकी है..
राख का ढेर ही संभाल रखा उसने ये उसके लिए ये ही काफी है..!!
शायर-राहुल पटैरिया #राख_का_ढेर।
#nojoto

ujwala Ingale

"शुभेच्छा राखीपोर्णिमा...!!! #poem #nojotophoto

read more
 "शुभेच्छा राखीपोर्णिमा...!!!

Tarun Vij भारतीय

राखी पर कलाई भी पूरी भर जाती है मेरी।
कोई एक दो नहीं, पूरी ग्यारह बहने है मेरी।।
कभी छिपाता हूं, कभी कहने से कतराता हूं।
मैं सबसे छोटा हूं, इसलिए बात नहीं करपाता हूं।।
ऐसा नहीं है कि हर बात दब जाती है मेरी।
कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।।

सबसे बड़ी है एक बहन जिसे ज्यादा जानता नहीं।
पर ऐसा भी नहीं के उसे बहन मैं मानता नहीं।।
कुछ हम उम्र भी है पर फिर भी मुझसे बड़ी है।
नोंक-झोंक जिनसे अक्सर होती रहती है मेरी।।
कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।।

कुछ की बिदाई बचपन में ही हो गई थी मेरे।
कुछ हुई बिदा जवानी में मेरी।
अपने अपने घर में सभी व्यस्त रहती है।
आती नहीं है बहने पर राखी जरूर भेजती है।।
आखिर रक्षाबंधन पर कैसे रह जाए कलाई सूनी मेरी।
कोई एक दो नहीं पूरी ग्यारह बहने है मेरी।। #sisterslove #बहने #रक्षाबंधन #राखी 
#राखीकात्योहार 
#yqdidi को भी रक्षाबंधन मुबारक।
#hindiwriters #tarunvijभारतीय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile