Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खिलवाड़ करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खिलवाड़ करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खिलवाड़ करना.

    PopularLatestVideo

Teena Verma (Meera)

कलयुग में मोहब्बत का बाज़ार आम हो गया है! सच्चे दिलो से खिलवाड़ करना आम हो गया है! तौबा हैं हमारी तो इश्क़ की गलियों से.... भरोसा करके यारो #शायरी #broken💔 #Broken💔Heart

read more
कलयुग में मोहब्बत का बाज़ार आम हो गया है!
सच्चे दिलो से खिलवाड़ करना आम हो गया है!
तौबा हैं हमारी तो इश्क़ की गलियों से....
भरोसा करके यारो का कत्ल-ए-आम हो गया है!! 
Meera ❤️ कलयुग में मोहब्बत का बाज़ार आम हो गया है!
सच्चे दिलो से खिलवाड़ करना आम हो गया है!
तौबा हैं हमारी तो इश्क़ की गलियों से....
भरोसा करके यारो

Sandeep Kothar

प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं, जिस दिन प्रकृति ने अपना आखिरी दांव खेला, वह दिन निश्चित रूप से मानवता का आखिरी दिन होगा। @संदीप मनोह #Life #Future #विचार #Nojotoimageprompt #FutureInThreeWords

read more
प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं,
जिस दिन प्रकृति ने अपना आखिरी दांव खेला, 
वह दिन निश्चित रूप से मानवता का आखिरी दिन होगा।

©Sandeep Manohar Kothar प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं,
जिस दिन प्रकृति ने अपना आखिरी दांव खेला, 
वह दिन निश्चित रूप से मानवता का आखिरी दिन होगा।

@संदीप मनोह

एक इबादत

हद होती है यार , गुस्सा और खुद पर शर्म आती है किस जमाने में जी रहा हूँ जहां लोग कब किसकी इज्ज़त कहां उछाल ,बदनाम कर दे कुछ पता नही चलता, कि

read more
जो रिश्ते है वो तो निभाये नही जाते
चले आते है गलत नियत रख फिर नयें रिश्ते बनाने

रखा प्रस्ताव नयें रिश्तें ,अंजान से संबंध बनाने का
अस्वीकार किया जो उसने नाम लेकर बदनाम कर जाते है..!! हद होती है यार ,
गुस्सा और खुद पर शर्म आती है किस जमाने में जी रहा हूँ
जहां लोग कब किसकी इज्ज़त कहां उछाल ,बदनाम कर दे कुछ पता नही चलता,

कि

FAIZ 『A』LAM

मेरी सबसे दरख़्वास्त है कि आपको भी कहीं किसी जानवर की मदद करने का मौका मिले तो ज़रूर करिएगा , आखिर उनका हम इंसानों के अलावा है कौन , खुदा/ भ #कहानी #बिल्ली #inspirational #Emotional #nojotohindi #परिवार #lesson #nojotoapp #Luka_chuppi

read more
"सुनो घर वाले आ रहे जल्दी छुपा दो उसे बेड के नीचे" आयुषी ने राहुल से  व्यग्र आवाज़ में कहा । सीढ़ियों से क़दमों कि आहत आ ही रही थी कि राहुल ने उस प्यारे से बिल्ली के बच्चे को छुपा दिया ,ठीक उसके बाद दरवाज़ा खटखटाने की आवाज़ सुनाई दी , दरवाज़ा खोलते ही मां के दर्शन हुए ,मां ने आंखें आस पास दौड़ाई और पूछा कि क्या तुम लोग आवाज़ निकाल रहे थे कोई बिल्ली जैसी? आयुषी ने कहा हां हम यूंही खेल रहे थे , किस्मत से बिल्ली का बच्चा उस वक़्त शांत बैठा हुआ था ,राहुल तो डरा हुआ था लेकिन समझदार आयुषी ने बात संभाली, फिर मां चली गई अपना काम करने। लेकिन आखिर ये कितने देर और चल सकता था सच्चाई ज़्यादा देर तक तो छुपती नहीं और मां को घर में किसी भी जानवर को लाने से बहुत नफरत है, पता चल गया तो अपन गए , ठीक यही बात राहुल ने अपनी बहन से कहा। आयुषी ने जवाब दिया "देख भाई वो सब तो है लेकिन अपने को ये सुबह मिला वरांदे में,इसकी मां क्या पता कहा चली गई बहुत रो रहा था,हो सकता है मां किसी ऐक्सिडेंट में मर गई हो वैसे भी लोगो को जानवरों की जान से क्या फर्क पड़ता है आजकल तो इंसान की मौत की भी कीमत नहीं है।इस बिल्ली के बच्चे के लिए घर ढूंढना होगा कोई नहीं तो ये मर जाएगा भाई"।
ये सोचते हुए दोनों ने तय किया कि इसे घर दिला के रहेंगे , सुबह देर से उठने वाले बच्चे आजकल जल्दी उठकर छुपके बिल्ली की बच्चे को एक टोकरी में डाल के निकल जाते थे और अच्छे घर देख कर जो उन्हें लगा कि जानवर पाल लेंगे वहां छोड़ देते थे,कई घंटे इंतजार करते थे जब तक ये साफ न हो जाए कि उस बिल्ली के बच्चे को कोई अपना लिया है ,लेकिन कोई नहीं अपनाया ,निराश होकर रोज़ उसे वापिस घर ले आते थे सबकी नज़रों से बचा के।लेकिन मां को आखिर एक दिन भनक लग गई और उन्होंने अचानक से कमरे में जाना ठीक समझा और उन्होंने दोनों को रंगे हाथो बिल्ली के बच्चे के साथ पकड़ा। हैरान तो थीं लेकिन आखिर था तो मां का दिल गुस्से को काबू किया और उस प्यारे से बिल्ली के बच्चे को देख के उनका दिल भी पसीज गया ,उन्होंने अपने बच्चों से पूछा कि इसे यहां कहां से और क्यों लाए, बच्चों ने पूरी कहानी सुनाई ।सुनके मां थोड़ी भावुक हो गईं। राहुल और आयुषी को तो डर था कि मां दांटे ना लेकिन मां ने दोनों को गले से लगा लिया और गाल में हाथ फेरते हुए कहा " बच्चो मुझे तुम पर गर्व है,हां मैं घर में कोई भी जानवर लाने के सख्त खिलाफ थी क्योंकि हमारा घर छोटा है और नहीं संभल पाएंगे कोई pet लेकिन बच्चों मै इतनी सख्त दिल भी नहीं हूं,तुम लोगों ने अपनी ज़िम्मेदारी समझ के इस अनाथ बिल्ली के बच्चे को घर दिलवाना चाहा ये सुनके मुझे अपने दिए संस्कारों पर गर्व हो रहा है और हां! थोड़ी गलती महसूस हो रही कि मुझे इतना सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए था कि मेरे बच्चे मुझसे बात करने से डरें, खैर जो हुआ सो हुआ हम इस प्यारे से बिल्ली के बच्चे को अपने साथ रखेंगे, आंखें देखो कितनी मासूम है ना , हाय। 
बच्चों के चेहरे पे एक खिलखिलाहट आ गई ये सुनकर ,उन्होंने मां को गले लगा लिया ।
मां ने आखिर में मंद मुस्कुराहट के साथ पूछा राहुल और आयुषी इसका नाम तुम लोग कुछ भी रख देना hitler मम्मी को छोड़ कर।
ये सुनकर पुरा परिवार साथ में ठहाके लगाया और उस बेसहारा बेजुबान को उसके घर वाले मिल गए ,उसे भी नहीं पता था कि उसके कारण बहुत दिनों बाद परिवार एक साथ हंसा था😇। मेरी सबसे दरख़्वास्त है कि आपको भी कहीं किसी जानवर की मदद करने का मौका मिले तो ज़रूर करिएगा , आखिर उनका हम इंसानों के अलावा है कौन , खुदा/ भ

mummy_s_prince

कुछ अल्फाज़ मेरे दोस्तों के नाम, या शायद यूं कहें कि गद्दारों के नाम। सुना था दोस्त बिना जाने या पूछे दोस्त की जज़्बात समज लेत हैं, पर ना ज #Friendship #dost #brokenheart #Broken #Dosti #qotd #yqbaba #yqdidi

read more
तुम दोस्त थे मेरे

जिदंगी में हर गम़ की दवा दोस्त से मिली हैं,
थोड़े जख्म मुझे दोस्त की वजह से भी मिले हैं।
मानते थे कि जैसे भी थे पर दोस्त दोस्त ही तो हैं,
पर जब उनकी बारी आई तब दोस्त ही न रहे हैं।
करके कोई जूठा बहाना कर लिया मुझे पराया हैं,
अक्सर दोस्त ही दोस्त की दुनिया तबाह कर देते हैं।  कुछ अल्फाज़ मेरे दोस्तों के नाम, 
या शायद यूं कहें कि गद्दारों के नाम।
सुना था दोस्त बिना जाने या पूछे दोस्त की जज़्बात समज लेत हैं,
पर ना ज

Harshita Dawar

#cinemagraph #RESPECT #RESPECTWOMEN #Women #Aurat #yqbaba #yqhindi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat ढांक दिए वो पायमनें कशियो में, समुंदर

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
समुद्र का पानी यूं ही नहीं नमकीन
कई कहानियां लिए कभी मौनं ,
कभी ज़लज़ले लिए बहता है

See caption #cinemagraph #respect #respectwomen #women #aurat #yqbaba #yqhindi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
ढांक दिए वो पायमनें कशियो में,
समुंदर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile