Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मारामारी की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मारामारी की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मारामारी की.

    PopularLatestVideo

somnath gawade

बायकोशी केलेली
शाब्दीक 'मारामारी'
'उपासमारीत' परावर्तित
होण्याची दाट शक्यता
असते.😂🤣
 #मारामारी

Sanjeev gupta

रेप की महामारी #Quote #nojotophoto

read more
 रेप की महामारी

purvanchal info

#करोना की महामारी #शायरी

read more
मैं जिस में हूं ये दुनिया मुख्तलिफ है

जहां मैं था वो आलम दूसरा   था #करोना की महामारी

Nishit Shah

"प्रकृति की देन-एक महामारी"

read more
"प्रकृति की देन-एक महामारी"
हे महामारी, तेरा खौफ कैसा!
तेरे आते ही दुनिया में ,
मानो, मानव जिंदगी थम सी गई है।
कहते हैं बदलाव ही एक जीवन है,
फिर भी मानव उसे पाने के लिए उत्सुक है।
नारी का गृहस्थी काम,करने का  
मर्दों के पास मौका है,किरदारों को महकाने का।
हे महामारी तेरा खौफ कैसा,
ना कोई बंदूक ,ना तलवार उठ रही है।
यही मानव है जो हाथ मिलाने से डर रहा है।
आज प्रकृति स्वतंत्र है, और मानवी घर में कैद है,    
मानो,मानव जिंदगी थम सी गई है।
खुली सुनसान सड़कें, बूंदो की आवाज,
आज का मानवी हाथ झुकाकर खड़ा है।
यह वादा रहा निभाने का सभी का,
आज और अब से प्रकृति का ख्याल रखने का।
हे भारतीयों, अपने को अपनों से बचाने के लिए,
स्वयं घर में रहने की अपील है।
प्रकृति मानवी के इतने करीब है,
मनुष्य, मनुष्य से दूर होकर अकेला बैठा हुआ है।
                                                  - निशित शाह "प्रकृति की देन-एक महामारी"

_Ananta_khatri_

mute video

ASHISH KUMAR TIWARI

महामारी की एक झलक #rayofhope

read more
रातें पहले भी सूनी थी, 
ये दिन क्यूँ बदल गए, 
मोहताज हैं इंसान निबाले के लिए, 
यहाँ तो हर दिन ही रविवार बन गए, 
बगीचे जो बेखौफ जी रहे थे, 
आज वो भी समशान बन गए, 
बचे हैं जो घर का चिराग बनकर,
वो खुद से ज्यादा के कर्जदार बन गए|

स्तब्ध राहें ये बयां कर रही हैं, 
इंसां तो छोड़ो लहर, 
मोहल्ले के मोहल्ले उजड़ गए, 
बिलखते बच्चों के अजीज कहते हैं, 
बिस्तर तो मुकद्दर में नहीं अपने, 
कब्र भी बदनसीब हो गए, 

मंजर धरा का ऐसा है,
 महामारी से तो कम साहेब, 
भूख से ज्यादा मर गए, 
तकदीर दोषी है या खुद मगर, 
बेवसी ऐसी है कि, 
कब्र में ही कब्र बन गए, 

ये तो मुसीबतें हैं जनाब, 
आती रहेंगी मगर, 
ऐसे तो कई वक्त गुजर गए,
फक्र है हमें इस लम्हे का, 
आने वाली पीढ़ियों का, 
हम इतिहास बन गए|

©ASHISH KUMAR TIWARI महामारी की एक झलक

#rayofhope

Poet bhushan kumar

कोरोना की महामारी पर हमारी अनुभव

read more
ये खौफ भरी रातें 
ये खौफ भरी दिन 
एक दिन ढल जाएगी 
आने वाले उजालाओ के साथ 
सिर्फ रह जाएगी यादें।

इस महामारी के वक्त में
अपने धैर्यऔर हौसलों को बरकरार रखे।और अपने आप को सुरक्षित रखे।
एवं सरकार के द्वारा सूझाऐ
गये समस्त नियमों का पालन करें।
कवि भूषण कुमार कोरोना की महामारी पर हमारी अनुभव

Sachin Bhatt

कॅरोना की महामारी से बस बचो।

read more
(गों का गों बंझा व्है गेनी छूटी गेनी सभी धाणी 
पहाड़ो की पीड़ा भै बंधू तुम्ही बता अब के माँ लाणी
ऐगी बीमारी कॅरोना की जल्दी तुम ऐ जावा घर
राजी ख़ुशी रैला जा तुम त फिर चली जाय शहर
घर माँ भी तुम घर ही का भीतर रँया कुछ दिन
सब सही व्हे जालु तब घर बाटिन भैर आयन)
सभी भाई बहिन दोस्त रिश्तेदारों को प्रेम भरा नकमस्कार सभी स्वस्थ रहे ऐसी कामना करता हूँ ।और सभी घर में रहे ऐसी प्रार्थना करता हूँ ।कॅरोना का इलाज संभव है । पर इसे फैलने से रोकना असमभव है ।।तो आप सभी अपनी देशभक्ति प्रदर्शित करें ,और हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूँ कि जमाखोरी ना करें।
धन्यवाद! आपका अपना $ सचिन भट्ट कॅरोना की महामारी से बस बचो।

V.K

महामारी में देशभक्ति की शानदार कविता

read more
mute video

Poet bhushan kumar

कोरोना की महामारी पर कवि का अनुभव

read more
पंछी कैद हैं पिंजरे में
मानव कैद हैं कमरे में
खूदरत तेरे इस मार
से सारे हो गयें बहिरे
कवि भूषण कुमार कोरोना की महामारी पर कवि का अनुभव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile