Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 'जीवन' Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 'जीवन' from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 'जीवन'.

    PopularLatestVideo

Bharat Bhushan pathak

जीवन पटरी पे चले,कैसे मिले निदान।

  नहीं पास है कुछ बचा,ना कोई अनुदान।।१

  घटा प्रलय का है घना,अब हो कैसे भोर।
    
  दूरों तक दिखता नहीं,नहीं कहीं अब ठौर।। २
   
 भारत भूषण पाठक"देवांश"🙏🌹🙏

©Bharat Bhushan pathak #जीवन_एक_संघर्ष_है #जीवन_पथ

भुवनेश शर्मा

जिंदगी बहुत छोटी है प्यारे मित्रों
कभी खुशी कभी ग़म
कभी अपनों का रूठना
फिर कभी उन्हें मनाना
कभी विचारों का टकराव
तो कभी हक के लिए लड़ाई
कभी त्योहारों के बीच हर्षोल्लास
कभी धूप कभी छांव
कभी जिंदगी दौड़ती है नंगे पाव
प्रेम के लिए व्याकुल सारी दुनिया
समर्पण के लिए कोई तैयार नहीं
कभी अदृश्य लोगों के साथ
हृदय स्पर्शी रिश्तो का बनना
जिंदगी के सफर में 
नए-नए लोगों का मिलना
यह सब भाग्य के खेल है 
हमारा कर्तव्य सिर्फ इतना
संयम ,सौम्य, व्यवहार है हमें रखना
मर्यादाओं के बीच अपना
संघर्ष सदा जारी रखना
हर प्राणी को प्रेम बांटते हुए
कर्तव्य पथ पर हमें है आगे बढ़ना
प्रियतम❣️❣️


 #प्रकृति 
#प्रेम 
#प्रेम_पर_चिंतन 
#प्रेरणादायी 
#जीवन 
#जीवन_का_सत्य 
#जीवनधारा 
#जीवनअनुभव ❣️❣️❣️🙏🙏🙏🙏

Santosh 'Raman' Pathak

mute video

पूर्वार्थ

चौबे जी का लड़का है अशोक, एमएससी पास। 

नौकरी के लिए चौबे जी निश्चिन्त थे, कहीं न कहीं तो 
जुगाड़ लग ही जायेगी। ब्याह कर देना चाहिए।
        मिश्रा जी की लड़की है ममता, वह भी एमए पहले दर्जे में पास है,
 मिश्रा जी भी उसकी शादी जल्दी कर देना चाहते हैं।
      सयानों से पोस्ट ग्रेजुएट लड़के का भाव पता किया गया।
 पता चला वैसे तो रेट पांच से छः लाख का चल रहा है
, पर बेकार बैठे पोस्ट ग्रेजुएटों का रेट तीन से चार लाख का है। 
      सयानों ने सौदा साढ़े तीन में तय करा दिया। 
बात तय हुए अभी एक माह भी नही हुआ था, 
कि पब्लिक सर्विस कमीशन से पत्र आया कि अशोक का
 डिप्टी कलक्टर के पद पर चयन हो गया है।
पत्नि- लड़के की इतनी अच्छी नौकरी लगी है नाराज क्यों होते हैं?
चौबे- अरे सरकार निकम्मी है, मैं तो कहता हूँ इस देश
 में क्रांति होकर रहेगी... यही पत्र कुछ दिन पहले नहीं भेज सकते थे
, डिप्टी कलेक्टर का 40-50 लाख यूँ ही मिल जाता।
पत्नि- तुम्हारी भी अक्ल मारी गई थी, मैं न कहती थी
 महीने भर रुक जाओ, लेकिन तुम न माने...
 हुल-हुला कर सम्बन्ध तय कर दिया... 
 मैं तो कहती हूँ मिश्रा जी को पत्र लिखिये वो समझदार आदमी हैं।
प्रिय मिश्रा जी, 
   अत्रं कुशलं तत्रास्तु !
          आपको प्रसन्नता होगी कि अशोक का चयन 
डिप्टी कलेक्टर के लिए हो गया है। विवाह के मंगल अवसर पर
 यह मंगल हुआ। इसमें आपकी सुयोग्य पुत्री के भाग्य का भी योगदान है।
      आप स्वयं समझदार हैं,  नीति व मर्यादा जानते हैं। धर्म पर ही यह पृथ्वी टिकी हुई है। 
मनुष्य का क्या है, जीता मरता रहता है। पैसा हाथ का मैल है, मनुष्य की प्रतिष्ठा बड़ी चीज है। 
मनुष्य को कर्तव्य निभाना चाहिए, धर्म नहीं छोड़ना चाहिए। और फिर हमें तो कुछ चाहिए नहीं, 
आप जितना भी देंगे अपनी लड़की को ही देंगे।वर्तमान ओहदे के हिसाब 
से देख लीजियेगा फिर वरना हमें कोई मैचिंग रिश्ता देखना होगा। 

       मिश्रा परिवार ने पत्र पढ़ा, विचार किया और फिर लिखा-

प्रिय चौबे जी, 
    आपका पत्र मिला, मैं स्वयं आपको लिखने वाला था। अशोक की सफलता पर हम सब बेहद खुश हैं।
 आयुष्मान अब डिप्टी कलेक्टर हो गया हैं। अशोक चरित्रवान, मेहनती और सुयोग्य लड़का है।
 वह अवश्य तरक्की करेगा।
      आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि ममता का चयन IAS के लिए हो गया है।
 कलेक्टर बन कर आयुष्मति की यह इच्छा है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी से वह विवाह नहीं करेगी। 
       मुझे यह सम्बन्ध तोड़कर अपार हर्ष हो रहा है।

©purvarth #जीवनअनुभव 
#जीवन_का_सत्य

Mukesh Singh

जीवन का सच

©Mukesh Singh #जीवन_में_कभी_हार_नहीं_माननी_
 चाहिए #जीवन_का_सत्य #जीवन_एक_संघर्ष_है #जीवन_की_सीख #जीवन_की_सच्चाई

Shubham Kumar Dubey

ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक दे जाती है,
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है,
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
रोता अम्बर है, आंसुओं के घुट धरा पी जाती है।
धरा और अम्बर मिल नहीं सकते कभी भी,
पर ये हमे प्रेम सिखा जाती है।
ऐ ज़िन्दगी तू हर पल एक सबक जाती है।
दुख में रहे तो जीना सिखा जाती है।
सुख में रहे तो खुश रहना सिखा जाती है।
 #जिंदगी_का_सफर 
#जिन्दगी_एक_संघर्ष 
#जीवनधारा 
#जीवन_का_सत्य
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile