Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आज तक नयूज चेनल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आज तक नयूज चेनल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo
409358d92297c6c2595f142740c2c804

Vishal Sharma

न्यूज चैनल

न्यूज चैनल #शायरी

37 Views

9499b731b4d93a5bdb45deed5d1cf473

soch ki takt

न्यूज चैनल

न्यूज चैनल

77 Views

003e2883d21e67a3289c0d02315b9a4c

santoshray

#RIPRohitSardana न्यूज़ चैनल आज तक के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ड अटैक से निधन कोरोनावायरस से थे संक्रमित उनकी आत्मा को शांति दे

©santoshofficial न्यूज़ चैनल आज तक के😂😂

#RIPRohitSardana

न्यूज़ चैनल आज तक के😂😂 #RIPRohitSardana

10 Love

7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 आज तक

आज तक #nojotophoto

3 Love

7247cd8b839a982fbcd40afdb47192a8

KK Mishra

 आज तक

आज तक #nojotophoto

2 Love

20b956fd40eb83182b89074c547262e3

नीसा

आज तक

आज तक #फ़िल्म

207 Views

72ecfe4fa40a2b1fe7efc82e43562ee8

Abhishek Verma

आज मेरी जीवन मे मुझे  कुछ प्रर्वतन

©Abhishek Verma आज तक 
#Nature

2 Love

98dab2c005718fcf725ae49d54e780ec

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

उस मावे की मिठास आज तक जेहन में जिंदा है,पापा घर लाये थे
उन सिक्कों की खनक आज तक जिंदा है,जिनसे ढेरों चीजे लाये थे

दर्द तो इस जिंदगी ने हमे हजार दिये,पर कुछ दर्द,आजतक शर्मिंदा है,
जिसे हम पापा की मार से कोई न कोई एक नया सबक सीख आये थे

अब यूँ तो हम लाखों रुपये कमा भी रहे है और उड़ा भी रहे है,साखी,
वो चवन्नी,अठन्नी आज तक जिंदा है,जिससे दुनिया खरीद लाये थे

बना लिया गया,हमने भी आज खुद का बंगला-कोठी,गाड़ी-वाड़ी
वो पुराना घर आज तक जिंदा,जिसमे हम अल्हड़ यादे छोड़ आये थे

वो बचपन के दिन आज तक जिंदा है,जिसमे मित्र ही थे हमारे धन,
वो रेत के खेल,आज तक जिंदा है,जिसमें खुद के घर,गाड़ियां छोड़ आये थे

हम कभी मुफलिसी में भी अमीर थे,आज अमीरी में बहुत गरीब है,
वो पुराने चित्र आज तक जिंदा है,जिसमे अपनी चीजे मित्रो को दे आये थे

न ऊंच-नीच का भेद,न धर्म-जाति का भेद,खेल में सबके सब थे एक,
वो मैदान,आज तक जिंदा है,जिसमे जांति-पांति,साम्प्रदायिकता छोड़ आये थे

वो मां का प्यार,पिता की डांट,हमारे गुरु की फटकार आज तक जिंदा है,
जिससे हम अपना आज का ये सुनहरा ,उज्ज्वल भविष्य बनाकर आये थे

पर अब न रहा वो साफ-सुथरापन जिंदा है,जिसमे हम बचपन मे छोड़ आये है
अब रह गया है,बस दिखावा ही दिखावा जो आज हम सब वर्तमान में पाये है

फिर स्वर्ग होगा जिंदा,यदि होंगे शर्मिंदा लाएंगे वो बचपना जिसे छोड़ आये है
फिर से दुनिया बनेगी हमारी जन्नत,यदि हम दिखावे को छोड़ सच्चाई लाये है

दिखावे में कुछ नही धरा है,साखी,वही मरने के बाद भी जिंदा रहता है,  
जिसे हम खुद ही जिंदा दफ़न कर के आये है

साफ नियत,साफ मन के रहो ऐसे ही लोग सदा इतिहास बनाकर आये है

दिल से विजय आज तक जिंदा

आज तक जिंदा

9 Love

e0903f56c5c5557fa8038a632eeae7ed

M.K.शायरी

जो रो रहा है, शब से सहर अश्कों मैं कर रहा है,
उसने भी दरियाँ ही भरा है आज तक'
दो तरफ़ा प्यार किसी-किसी को ही मिला है,
वैसे सभी को इक-तरफ़ा प्यार ही मिला है आज तक..!
M.Kशायरी✍💓

©M.K.शायरी #आज तक

#Hopeless

17 Love

43f7bb624a5e1205983f48a32fbee149

Marutishankar Udasi

हम कर रहे है कोशिशें
की मंजिल को पा ले
भरतें है उड़ान होसालो से
की छु लेगे आसान को
सोचते है जरूर पर नहीं है हम झुकते 
न बेचना है कबूल ईमान को
कोई नहीं समझता है मुझे
न यकीन है किसी को मेरे विश्वाश पर
फिर भी डटे रहते हैं हम
ए दिल तेरे साथ 
बस इसीलिए नहीं है कामयाब हम
लोग फायदा उठा लेते हैं मेरा 
मेरे भावनाओ को भाप कर
लेकिन यकीन है मुझे जी दिल से जिया
वह मेरा नहीं उदासी आज तक

©Marutishankar Udasi
  #KhoyaMan आज तक

408 Views

a0ae737aa579bacd9c7542e212bea086

Rajesh Khanna

आज तक तुमने मुझसे कुछ 
नहीं बोला
मैं भी क्या बोलता
चलो मैं बोल भी देता
तुमने बोलने का मौका 
भी कहा दिया

©Rajesh Khanna #Dostiforever आज तक

#Dostiforever आज तक

13 Love

a31bc4bc0a288efbbd0990ed38db1423

Author Harsh Ranjan

लोग उंगलियाँ उठाते हैं!
स्त्रियां कहती हैं कि
उन्हें पुरुष ने बाँधा है!
पुरुष मान में डूबे ऊंघते हैं,
उन्हें स्त्रियों का क्या काम?
फिर अचानक एक 
आदमखोर आता है।
पुरुष मर सकने से पहले
मजबूती से लड़ जाता है।
मेरी कलम से मिली जिंदगी
वो अगर जी जाता है तो भी,
उसके बदन पर चौरासी घाव हैं।
हवा का स्पर्श जब दर्द जगाता हो
उसे अपने आवेग में हथेलियों से 
कोई यथाबुद्धि दबाता है!
वो घाव तो अपने वेग से भरेगा पर
वो पुरुष तत्क्षण आराम पाता है!

बेटी, मेरी तरफ देखती है, 'अब?'
बेटा, भले घरों के लड़के-लड़की
आज भी एक-दूसरे से
पैसे लेकर सौदे नहीं करते!
और जिनके सौदे में लेन के बदले
देन न हो, वैसे ठग,
आदमी-औरत क्या 
भैंस बकरियों को भी नहीं छोड़ते। आदिम से आज तक

आदिम से आज तक

0 Love

47f8d113654f37a1f255d2cbdf37d862

TEJPAL

कल से आज तक
पोस्ट पूरी पढ़िएगा जरूर आनंद आएगा।

2022 से 1970 के दशक अर्थात बचपन की तरफ़ जो 50 को पार कर गये हैं या करीब हैं उनके लिए यह खास है।

मेरा मानना है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है हमारे बाद की किसी पीढ़ी को "शायद ही " इतने बदलाव देख पाना संभव हो
🤔🤔

हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखे हैं। बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और "वर्चुअल मीटिंग जैसी" असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।

🙏🏻 हम वो पीढ़ी हैं
 
जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं हैं। ज़मीन पर बैठकर खाना खाया है। प्लेट में डाल डाल कर चाय पी है।

🙏 हम  वो " लोग " हैं ?*l

जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल , खेले हैं ।

🙏हम आखरी पीढ़ी  के वो लोग हैं ?

 जिन्होंने चांदनी रात में डीबरी, लालटेन या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और दिन के उजाले में चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।

🙏हम वही  पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात खतों में आदान प्रदान किये हैं और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।

🙏हम उसी  आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है। और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो अक्सर अपने छोटे बालों में सरसों का ज्यादा तेल लगा कर स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

🙏हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी किताबें, कपडे और हाथ काले-नीले किये है। तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है और तख़्ती धोई है।

🙏हम वो आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर नुक्कड़ से भाग कर घर आ जाया करते थे। और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे।

🙏 हम वो  आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने अपने स्कूल के सफ़ेद केनवास शूज़ पर खड़िया का पेस्ट लगा कर चमकाया है!

🙏हम वो आखरी लोग हैं

जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है और कभी कभी तो नमक से या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।

🙏हम निश्चित ही वो लोग हैं

जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो, बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे प्रोग्राम पूरी शिद्दत से सुने हैं।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं
 
जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे।

उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे।

एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था।
 
सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे।

वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं।

डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।

🙏हम वो  आखरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए।
 
अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं।
 
और

🙏हम वो  खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!!

🙏 और हम इस दुनियाँ के वो लोग भी हैं जिन्होंने एक ऐसा "अविश्वसनीय सा"  लगने वाला  नजारा देखा है।

आज के इस करोना काल में परिवारिक रिश्तेदारों (बहुत से पति-पत्नी , बाप - बेटा ,भाई - बहन आदि ) को एक दूसरे को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 पारिवारिक रिश्तेदारों की तो बात ही क्या करे खुद आदमी को अपने ही हाथ से अपनी ही नाक और मुंह को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 " अर्थी " को बिना चार कंधों के श्मशान घाट पर जाते हुए भी देखा है।

"पार्थिव शरीर" को दूर से ही  "अग्नि दाग" लगाते हुए भी देखा है।🙏

🙏हम आज के भारत की एकमात्र वह पीढी हैं जिसने अपने " माँ-बाप "की बात भी मानी और " बच्चों " की भी मान रहे है।

🙏 शादी में (buffet) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था  जैसे....

सब्जी देने वाले को गाइड करना, हिला के दे या तरी तरी देना!

.👉  उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन, काजू कतली लेना

.👉 पूडी छाँट छाँट के और गरम गरम लेना !

👉 पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया, अपने इधर क्या बाकी है और जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना

👉 पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी 🍪 रखवाना!

.👉 रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।

.👉 पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी उसके हिसाब से बैठने की पोजीशन बनाना।

.👉 और आखिर में पानी वाले को खोजना।
 😜 
..............
*एक बात बोलूँ इंकार मत करना दोस्तो, ये मैसेज जितने मर्जी लोगों को भेजना क्योंकि जो इस मैसेज को पढेगा, उसको उसका बचपन जरुर याद  आयेगा. वो आपकी वजह से अपने बचपन में चला जाएगा , चाहे कुछ देर के लिए ही सही।*
*और ये आपकी तरफ से उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा.*

©TEJPAL कल से आज तक

कल से आज तक #ज़िन्दगी

11 Love

47f8d113654f37a1f255d2cbdf37d862

TEJPAL

कल से आज तक
पोस्ट पूरी पढ़िएगा जरूर आनंद आएगा।

2022 से 1970 के दशक अर्थात बचपन की तरफ़ जो 50 को पार कर गये हैं या करीब हैं उनके लिए यह खास है।

मेरा मानना है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है हमारे बाद की किसी पीढ़ी को "शायद ही " इतने बदलाव देख पाना संभव हो
🤔🤔

हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखे हैं। बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और "वर्चुअल मीटिंग जैसी" असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।

🙏🏻 हम वो पीढ़ी हैं
 
जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं हैं। ज़मीन पर बैठकर खाना खाया है। प्लेट में डाल डाल कर चाय पी है।

🙏 हम  वो " लोग " हैं ?*l

जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल , खेले हैं ।

🙏हम आखरी पीढ़ी  के वो लोग हैं ?

 जिन्होंने चांदनी रात में डीबरी, लालटेन या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और दिन के उजाले में चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।

🙏हम वही  पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात खतों में आदान प्रदान किये हैं और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।

🙏हम उसी  आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है। और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो अक्सर अपने छोटे बालों में सरसों का ज्यादा तेल लगा कर स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

🙏हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी किताबें, कपडे और हाथ काले-नीले किये है। तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है और तख़्ती धोई है।

🙏हम वो आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर नुक्कड़ से भाग कर घर आ जाया करते थे। और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे।

🙏 हम वो  आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने अपने स्कूल के सफ़ेद केनवास शूज़ पर खड़िया का पेस्ट लगा कर चमकाया है!

🙏हम वो आखरी लोग हैं

जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है और कभी कभी तो नमक से या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।

🙏हम निश्चित ही वो लोग हैं

जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो, बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे प्रोग्राम पूरी शिद्दत से सुने हैं।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं
 
जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे।

उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे।

एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था।
 
सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे।

वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं।

डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।

🙏हम वो  आखरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए।
 
अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं।
 
और

🙏हम वो  खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!!

🙏 और हम इस दुनियाँ के वो लोग भी हैं जिन्होंने एक ऐसा "अविश्वसनीय सा"  लगने वाला  नजारा देखा है।

आज के इस करोना काल में परिवारिक रिश्तेदारों (बहुत से पति-पत्नी , बाप - बेटा ,भाई - बहन आदि ) को एक दूसरे को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 पारिवारिक रिश्तेदारों की तो बात ही क्या करे खुद आदमी को अपने ही हाथ से अपनी ही नाक और मुंह को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 " अर्थी " को बिना चार कंधों के श्मशान घाट पर जाते हुए भी देखा है।

"पार्थिव शरीर" को दूर से ही  "अग्नि दाग" लगाते हुए भी देखा है।🙏

🙏हम आज के भारत की एकमात्र वह पीढी हैं जिसने अपने " माँ-बाप "की बात भी मानी और " बच्चों " की भी मान रहे है।

🙏 शादी में (buffet) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था  जैसे....

सब्जी देने वाले को गाइड करना, हिला के दे या तरी तरी देना!

.👉  उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन, काजू कतली लेना

.👉 पूडी छाँट छाँट के और गरम गरम लेना !

👉 पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया, अपने इधर क्या बाकी है और जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना

👉 पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी 🍪 रखवाना!

.👉 रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।

.👉 पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी उसके हिसाब से बैठने की पोजीशन बनाना।

.👉 और आखिर में पानी वाले को खोजना।
 😜 
..............
*एक बात बोलूँ इंकार मत करना दोस्तो, ये मैसेज जितने मर्जी लोगों को भेजना क्योंकि जो इस मैसेज को पढेगा, उसको उसका बचपन जरुर याद  आयेगा. वो आपकी वजह से अपने बचपन में चला जाएगा , चाहे कुछ देर के लिए ही सही।*
*और ये आपकी तरफ से उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा.*

©TEJPAL
  कल से आज तक

कल से आज तक #ज़िन्दगी

37 Views

c9bf8d273ddb5b21b0f9d38597c91e34

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

उसने मेरे लिए,
अपना सब कुछ गवां दिया,
और मैंने उसके लिए,
आज तक कुछ भी न किया,
दर्द दिया उसको मैंने,
परेशान भी किया,
रातों को जगा कर,
उसको रुला दिया,
उसको गम के अलावा,
आज तक कुछ भी न किया...! आज तक कुछ भी......!

आज तक कुछ भी......!

12 Love

aaf1f0d5935899068500e454dd92c672

Gulshaad Khan

"ना जाने क्या क्या और कितनी 
है खालायें आज तक,  हमें तो मिली है उनसे 
सिर्फ खतायें आज तक, 
ना समझा कभी ना समझाने दिया हमें, 
जो लब खोले तो चुप करा दिया हमें, 
दरारें यूँही बढ़ती गयी,
बस एकतरफा फैसला सुना दिया हमें,
कि ना जाने क्या क्या और कितनी 
है खालायें आज तक,  हमें तो मिली है उनसे 
सिर्फ सज़ाएं आज तक।" है खालायें आज तक।

है खालायें आज तक।

28 Love

db84586f2c419330ddbbefb807a649a9

Author Harsh Ranjan

लोग उंगलियाँ उठाते हैं!
स्त्रियां कहती हैं कि
उन्हें पुरुष ने बाँधा है!
पुरुष मान में डूबे ऊंघते हैं,
उन्हें स्त्रियों का क्या काम?
फिर अचानक एक 
आदमखोर आता है।
पुरुष मर सकने से पहले
मजबूती से लड़ जाता है।
मेरी कलम से मिली जिंदगी
वो अगर जी जाता है तो भी,
उसके बदन पर चौरासी घाव हैं।
हवा का स्पर्श जब दर्द जगाता हो
उसे अपने आवेग में हथेलियों से 
कोई यथाबुद्धि दबाता है!
वो घाव तो अपने वेग से भरेगा पर
वो पुरुष तत्क्षण आराम पाता है!

बेटी, मेरी तरफ देखती है, 'अब?'
बेटा, भले घरों के लड़के-लड़की
आज भी एक-दूसरे से
पैसे लेकर सौदे नहीं करते!
और जिनके सौदे में लेन के बदले
देन न हो, वैसे ठग,
आदमी-औरत क्या 
भैंस बकरियों को भी नहीं छोड़ते। आदिम से आज तक

आदिम से आज तक

0 Love

47f8d113654f37a1f255d2cbdf37d862

TEJPAL

कल से आज तक
पोस्ट पूरी पढ़िएगा जरूर आनंद आएगा।

2022 से 1970 के दशक अर्थात बचपन की तरफ़ जो 50 को पार कर गये हैं या करीब हैं उनके लिए यह खास है।

मेरा मानना है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है हमारे बाद की किसी पीढ़ी को "शायद ही " इतने बदलाव देख पाना संभव हो
🤔🤔

हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखे हैं। बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और "वर्चुअल मीटिंग जैसी" असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।

🙏🏻 हम वो पीढ़ी हैं
 
जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं हैं। ज़मीन पर बैठकर खाना खाया है। प्लेट में डाल डाल कर चाय पी है।

🙏 हम  वो " लोग " हैं ?*l

जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी, खो-खो, कबड्डी, कंचे जैसे खेल , खेले हैं ।

🙏हम आखरी पीढ़ी  के वो लोग हैं ?

 जिन्होंने चांदनी रात में डीबरी, लालटेन या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और दिन के उजाले में चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।

🙏हम वही  पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात खतों में आदान प्रदान किये हैं और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।

🙏हम उसी  आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है। और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो अक्सर अपने छोटे बालों में सरसों का ज्यादा तेल लगा कर स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

🙏हम वो आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?

जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी किताबें, कपडे और हाथ काले-नीले किये है। तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है और तख़्ती धोई है।

🙏हम वो आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं ?

जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर नुक्कड़ से भाग कर घर आ जाया करते थे। और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे।

🙏 हम वो  आखरी लोग हैं ?

जिन्होंने अपने स्कूल के सफ़ेद केनवास शूज़ पर खड़िया का पेस्ट लगा कर चमकाया है!

🙏हम वो आखरी लोग हैं

जिन्होंने गुड़  की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है और कभी कभी तो नमक से या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।

🙏हम निश्चित ही वो लोग हैं

जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो, बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे प्रोग्राम पूरी शिद्दत से सुने हैं।

🙏हम वो  आखरी लोग हैं
 
जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे।

उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे।

एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था।
 
सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे।

वो सब दौर बीत गया। चादरें अब नहीं बिछा करतीं।

डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।

🙏हम वो  आखरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगातार कम होते चले गए।
 
अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं।
 
और

🙏हम वो  खुशनसीब लोग हैं, जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है...!!

🙏 और हम इस दुनियाँ के वो लोग भी हैं जिन्होंने एक ऐसा "अविश्वसनीय सा"  लगने वाला  नजारा देखा है।

आज के इस करोना काल में परिवारिक रिश्तेदारों (बहुत से पति-पत्नी , बाप - बेटा ,भाई - बहन आदि ) को एक दूसरे को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 पारिवारिक रिश्तेदारों की तो बात ही क्या करे खुद आदमी को अपने ही हाथ से अपनी ही नाक और मुंह को छूने से डरते हुए भी देखा है।

 🙏 " अर्थी " को बिना चार कंधों के श्मशान घाट पर जाते हुए भी देखा है।

"पार्थिव शरीर" को दूर से ही  "अग्नि दाग" लगाते हुए भी देखा है।🙏

🙏हम आज के भारत की एकमात्र वह पीढी हैं जिसने अपने " माँ-बाप "की बात भी मानी और " बच्चों " की भी मान रहे है।

🙏 शादी में (buffet) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था  जैसे....

सब्जी देने वाले को गाइड करना, हिला के दे या तरी तरी देना!

.👉  उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन, काजू कतली लेना

.👉 पूडी छाँट छाँट के और गरम गरम लेना !

👉 पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया, अपने इधर क्या बाकी है और जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना

👉 पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी 🍪 रखवाना!

.👉 रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।

.👉 पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी उसके हिसाब से बैठने की पोजीशन बनाना।

.👉 और आखिर में पानी वाले को खोजना।
 😜 
..............
*एक बात बोलूँ इंकार मत करना दोस्तो, ये मैसेज जितने मर्जी लोगों को भेजना क्योंकि जो इस मैसेज को पढेगा, उसको उसका बचपन जरुर याद  आयेगा. वो आपकी वजह से अपने बचपन में चला जाएगा , चाहे कुछ देर के लिए ही सही।*
*और ये आपकी तरफ से उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा.*

©TEJPAL
  कल से आज तक

कल से आज तक #ज़िन्दगी

27 Views

fcadbdf534f31db9eac4b1c1d4bc3d68

Pawan

जय श्रीकृष्ण

©Pawan
  गन्दे चेनल

गन्दे चेनल #कविता

27 Views

30fbf0ca0e70f01d601db25ef26b0939

Ram Pratap Rawat

only maths Barabanki classes चेनल नाम

चेनल नाम

10 Love

c8e232dc684a30c89fd17b29d27dbb82

Devendra Pandey

न्यूज

न्यूज #समाज

47 Views

e291f3ea11fc2c2f6b8b4834be2da799

Kailash bankoliya

न्यूज

न्यूज #न्यूज़

27 Views

105238a19fccb32e56a7a5b5c2721868

Tejram Paulzagde

न्यूज

न्यूज #न्यूज़

27 Views

8680b2520c549f26e0a78c2c9c62ea4d

Dev Sharma

#न्यूज
425d3560c1f273022e7ebf4cf1a51a7c

Anju

न्यूज

न्यूज #न्यूज़

107 Views

cbdcd6e9352be04f1c5a0c44d21eb43d

Sonam Jain

नफरत उसी से क्यू होती है
जिससे मोहब्बत बेशुमार होती है # आज तक पता नहीं चला

# आज तक पता नहीं चला

121 Love

c70f2ceb6db7f4bf14bce27a12672ef5

sanam thakur

आज तक इस दिल ने कुछ कहा नही
जो कहना चाहिये था वो मेने कहा नही
सोच कर दिल ने ये
बिना कहे वो मेरे अल्फ़ाज़ जान लेंगे
दिल पागल है। नही जानता था
की वो हमारे अल्फाज़ो के 
गलत मतलब निकाल लेंगे।
आज तक इस दिल ने कुछ कहा नही
जो कहना चाहिये था वो मेने कहा नही।
#Ishani आज तक कुछ कहा नही?

आज तक कुछ कहा नही? #Ishani

35 Love

52404f649a1b6d002565412336bb2e7a

Raghu verma

बचपन से लेकर आज तक#

बचपन से लेकर आज तक# #Quote

36 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile