Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मातृ दिवस Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मातृ दिवस from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मातृ दिवस.

    PopularLatestVideo

गौतम गुँजाल

मातृ दिवस #कविता

read more
mute video

विद्यार्थी राहुल

मातृ दिवस #कविता

read more
मातृ दिवस
*****************************
धन्य है यह देश 
और धन्य हैं यहां के 
''भारत माता की जय'' वाले देश प्रेमी!
अभी एक अजन्मे बच्चे की माँ को 
गालियां देने का दौर चल ही रहा था 
कि तबतक 
'मातृ दिवस' आ गया।
नमन पहुंचे उन माताओं 
को भी जिन्होंने ऐसे 
''मातृभक्त'' नमूनों 
को जन्म दिया है 
काश! कि उन माताओं ने 
उन्हें बताया होता कि 
''माँ''क्या होती है?
काश! वो उन्हें ये समझा पायीं होती कि
''माँ'' स्वयं में एक पूर्ण अस्तित्व है
''बिना बाप'' के भी 
जैसे
भारत माँ
गंगा माँ, यमुना माँ, 
प्रकृति माँ
धरती माँ, 
नानी माँ, भाभी माँ, 
तेरी माँ, मेरी माँ, सबकी माँ!!

★★अन्नपूर्णा अनु★★ मातृ दिवस

Kamlesh Ahuja

#मातृ दिवस

read more
mute video

अनुपम अनूप"भारत"

मातृ दिवस

read more
माँ को तुम्ही बताओं क्या लिखू,
तुम्हे दुआ लिखू कि खुदा लिखू,
लिख दू रहबर ए जिन्दगी हो तुम,
कि हर शब्द मे तेरी इनायत का बया लिखू। मातृ दिवस

नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)

# मातृ दिवस। #विचार

read more
mute video

Ashok Verma "Hamdard"

मातृ दिवस #कविता

read more
mute video

Tr. Anand Kumar

#मातृ दिवस

read more
 #मातृ दिवस

Amar Anand

#मातृ दिवस

read more
इस कायनात में हमें सबसे 
ज्यादा स्नेह अपनी मां से ,
दूसरा श्री कृष्ण से और तीसरा
 निः स्वार्थ परोपकार संगठन से है ।
इन तीनों की आज्ञा , उपदेश और
 सेवा से यदि किसी को आपत्ति है 
तो उसका सीधा वैर मुझसे है 
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #मातृ दिवस

निखिलेशसिंह यादव

मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

read more
माँ बच्चों की खातिर दे दे जान, माँ ऐसी ही होती है।
शब्द-शब्द उसका वरदान, माँ ऐसी ही होती है।
दुःख में खुद वो कराहेगी, फिर भी तुमको सराहेगी,
चाहो तुम मत देना ध्यान, माँ ऐसी ही होती है। मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!

पायल कश्यप

मातृ दिवस !💐💐 #कविता

read more
(मातृ दिवस)

"वो दिन आया हैं, ना कभी आयेगा,
जिसमें तेरा जिक्र, जुबां पे ना आया हो,
एक बात कहूँ माँ,
तू भले ही नज़र नही आती,
पर जब भी देखती हूँ परछाई अपनी,
तेरा अक्ष मुझे नज़र आता हैं।।"

तेरे हाथों के निवाले से, मिटती थी भूख,
अब तो बस, जीने के लिए खाती हूँ,
ब्रांडेड छाते में भी नहीं मिलती ऐसी छाया,
कैसा जादू वो तेरे आँचल में था।

दर्द छुपाने की गर, कोशिश भी करती थी कभी,
ना जाने तू कैसे भाप लेती थी,
मैं सोचती रहती थी पल पल,
ना जाने कैसे समस्या, तू हल कर देती थी।

तेरे संस्करों से, हर्दय सबका जीत लेती हूँ,
खुशी होती हैं जब कोई कहता है,
किस्मत वाली हैं तू, जो उस कोख से जन्मी हैं,
ओर आँखे भर आती हैं तब,
जब कहना पड़ता हैं,
कि दूर आसमाँ में, तू रहती हैं अब।

एक दिन मैंने भी ईश्वर से पूछ लिया,
क्यों मुझसे मेरी माँ को दूर किया,
भर के आँखों में आशू,
यूँ बोले भगवन मुझसे,
याद मुझे भी माँ की आ रही थी,
इसलिए पास अपने बुला लिया।

असम्भव को तू सम्भव करती,
हो सके तो फिर से लौट आओ माँ,
याद सबको तू आती है,
बेटा हो बेटी।।💐💐

(पायल कश्यप।) मातृ दिवस !💐💐
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile