Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुनिया का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुनिया का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुनिया का.

    PopularLatestVideo

Anand Kushwaha

दुनिया का

read more
भीड़ में तन्हा रहता अकेले में दुनिया घूम लेता हूं,
मै वो शक्स हूं जो पानी में भी आसमां चूम लेता हूं,

लोग सोचते हैं चलो रुलाए इसे
 
पर जब होती है आलोचना मै अपनी आंखे मूंद लेता हूं। दुनिया का

Ankit Nagar

दुनिया का सच #Shayari

read more
यह चांद कितना खूबसूरत है ना 
लेकिन लोगों ने इसमें भी नुक्स निकाल दिए कहते हैं 
चांद में दाग है
 यह दुनिया किसी को नहीं छोड़ती 
चाहे कोई इनके करीब हो
या इनसे मिलो दूर 
तभी तो कहते चांद में भी दाग है
 उसकी खूबसूरती को नहीं देखा
 बस कह दिया चांद में भी दाग है। दुनिया का सच

Akash Patel

दुनिया का #dastur

read more
जरूरी नहीं कि हर कोई हर किसी को पसंद आए
और 
यही दुनिया का सबसे बड़ा दस्तूर है  दुनिया का #dastur

Ravendra singh

दुनिया का जहर #Quote

read more
खाने में मिलाये हुये जहर का इलाज है इस दुनिया में,
लेकिन कानों मे मिलाये जहर का इलाज कहीं भी नहीं है भाइयो।
जरा सावधान ! रहियेगा दुनिया का जहर

SHAYAR (RK)

दुनिया का दर्द #शायरी

read more
तुम तुम्हारी रखो हम हमारी रखते हैं!
चलो कंधों पे अपनी अपनी जिम्मेदारी रखते हैं!!

ज़मीं पर बनी ऊंची इमारतों से क्या लेना!
बन परिंदे हम आसमां की दावेदारी रखते हैं!!

जो पत्थर रखता है रहा पर राह रोकने के लिए!
उस कह दो के चोट हथौड़े की हम भारी रखते हैं!!

नुकसान मुनाफे की लेखा जोखा नहीं करते हम!
जिगर वाले हैं दुश्मनी में भी हम यारी रखते हैं!!


❤️ Shayar RK... ✍️

©RAJESH KUMAR (RK) दुनिया का दर्द

pushpa

#दुनिया का मेला

read more
ना घर तेरा है ना  मेरा है
ये तो दुनिया का मेला है ।
इस मेले मे क्या करना है 
हमे सोच समझकर चलना है ।
जब गलति कर पचताएंगे 
तब हम्ही सहन कर पायेंगे ।
इस दुनिया के मेले में अपनी बखान कर्जना है।
परेशानियों कि भीड मे हमें सोच समझकर चलना है।
ना घार तेरा है ना मेरा है 
ये तो दुनिया का मेला है।

©pushpa
  #दुनिया का मेला

Arun Kumar

दुनिया का नज़रिया #विचार

read more
जब तक हम चुपचाप सुनते गए
तब तक हम अच्छे थे
जिस दिन सामने से जवाब दे 
दिया 
उस दिन से बुरे हो गए

©Arun Kumar दुनिया का नज़रिया

Jyoti choudhary

#दुनिया का नज़रिया #

read more
इक हारा हुआ इंसान जब टूट जाता है 
तब सारी दुनिया उसे ताना मारती है 
कभी कभी तो उसे ये अहसास दिलाती है 
कि वो किसी चीज के लायक नहीं है ।

बस कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो 
उसे सही गलत में फर्क बताते हैं
उसे सही राह दिखाते हैं कि अब यहीं है 
तेरी मंजिले जिनमे तुझे चलना है ।

अगर वो इंसान सम्भल जाता है और 
उसमें मजबूती आ जाती है तो वो 
हर राह में हार को इक कदम पीछे चल कर
वो सही मौके के इंतज़ार में बाजी पलट देता है ।

अब वो इतनी मजबूती के साथ अपने जीत का
जशन मनाता है कि सारी दुनिया हैरान रह जाती है 
तब वो दुनिया उसे सलाम करती है और 
कहती है कि हमें पता था कि तुम कुछ करोगे। 

उस वक्त दुनिया के तेवर ही बदल जाते हैं 
कि हमने तो कुछ भी नहीं किया या कहा।  #दुनिया का नज़रिया #

Shashi Bhushan Mishra

#दुनिया का रखवाला# #कविता

read more
बड़े   ढीठ  हो  लालाजी, 
बात में गड़बड़ झालाजी,

ज्ञान की चाभी से खोलो, 
अज्ञानता  का  ताला जी,

मदिरालय सोपान लिखा,
गीत  बना  मधुशाला जी,

मिथ्या  है  माया जग का,
भजुमन राम कृपाला जी,

सागर मंथन  से  निकला, 
पिये स्वयं शिव हाला जी,

सृजन हुआ सृष्टि ब्रह्मा से,
विष्णु जगत को पाला जी,

हुए  रंग  बदरंग सभी पर, 
अन्त में बचता काला जी, 

है करतार एक ही 'गुंजन',
दुनिया  का रखवाला जी,
*शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'*
     *चेन्नई तमिलनाडु*

©Shashi Bhushan Mishra #दुनिया का रखवाला#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile