Nojoto: Largest Storytelling Platform

New संयमी जीवन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about संयमी जीवन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, संयमी जीवन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

pragati tiwari

खट्टी मीठी यादें तुम्हे देकर जा रहा हूँ बहुत कुछ नया सिखा कर जा रहा हूँ झूठे दिखावे में ही न रहो दोस्तों तुम बात एेसी ही कुछ बताकर जा रहा ह #bye2020

read more
खट्टी मीठी यादें तुम्हे देकर जा रहा हूँ 
बहुत कुछ नया सिखा कर जा रहा हूँ
झूठे दिखावे में ही न रहो दोस्तों तुम
बात एेसी ही कुछ बताकर जा रहा हूँ
महत्वाकांक्षाओं को अपनी सीमीत रखो 
संयमी जीवन जीना सिखकर जा रहा हूँ
प्रकृति से खिलवाड़ का अंजाम क्या होगा?
सभी को यही दिखाकर जा रहा हूँ
बहुत विचरण करते रहे जग में बेकार
स्वच्छंदता पर अंकुश लगाकर जा रहा हूँ
न भूलो अपनी प्यारी सरजमीं को तुम
महत्त्व माटी का बताकर जा रहा हूँ
भौतिकता के न‌ तुम इतने आदी बनो
गांवो का जीवन याद दिलाकर जा रहा हूँ
रोटी कपड़ा और मकान ही है मूल जरूरते
सबको इतना ही बता कर जा रहा हूँ
प्रकृति पंछी पवन को कुछ मिली राहते
वातावरण प्रदुषण को मिटाकर जा रहा हूँ
कोई छोटा होता है न बड़ा जग में
कुंठा ये दिल से मिटाकर जा रहा हूँ
कुछ अपनो से तुम्हें मिलने से रोका है मैंनें
महत्त्व दूरियों का भी बताकर जा रहा हूँ
मुझे दोष न देना इन सबके लिऐ तुम 
परिवर्तन प्रकृति के नियम है समझाकर जा रहा हूँ
जान है तो जहान है, बाकी सब मेहमान है
जिन्दगी का मूल्य समझा कर जा रहा हूँ
कभी भुला नहीं सकते हो जिसे तुम शायद
किस्सा मैं वही यादग़ार सा बनाकर जा रहा हूँ

©pragati tiwari खट्टी मीठी यादें तुम्हे देकर जा रहा हूँ 
बहुत कुछ नया सिखा कर जा रहा हूँ
झूठे दिखावे में ही न रहो दोस्तों तुम
बात एेसी ही कुछ बताकर जा रहा ह

Anindya Dey

.. खुशामदीद..💞 .. तक़ी माने, संयम, संयमी।

read more
..रेत सी किरकिरी मिट्टी में भी रही, 
फ़ेहरिस्त में फ़ितरत की आदतें रहीं..

.. वक़्त वजह तव्ज़ज़ो ताक़ीद तक़ी,
मुरीद के नियत की सगी रही यकीं..! .. खुशामदीद..💞

.. तक़ी माने, संयम, संयमी।

Pnkj Dixit

नियम और संयम के पालन का नाम ही सदाचार है।
०२/०२/२०२२
🌷👰💓💝
...✍️कमल शर्मा‘बेधड़क’

©कमल शर्मा 'बेधड़क' #नियम #जीवन  #सदाचार #संयम

DRx. Shital Gujar✍️

आयुष्यात काही गोष्टी अशा असतात.
मनात साठवून चालावे लागते आणि योग्य ठिकाणी त्या गोष्टीचा उलगडा एक दिवस समोरचा व्यक्तीकडून होतो. आणि चुक लक्षात येते, आणि आपला संयमचा विजय होतो. #संयम
#शांती
# जीवन
#जीवनअनुभव

Prakashatvam

इन्सान चाहता है सारी परिस्थितियां और सब कुछ अपने वश में करना, 
किन्तु सत्य तो यह है कि इन्सान इन सब के बीच दरअसल खुद के वश में ही नहीं रहता, 
और जो खुद के वश में होता है, वह कभी कुछ भी अपने वश में करने की नहीं सोचता ।

©Prakashatvam #प्रेम #संयम #जीवन #इंसानीयत #जीवनअनुभव

Ek villain

#मानव जीवन में आत्म संयम #roseday #Society

read more
मानव के जीवन में आत्मसात यम का अत्यंत ही महत्व है आत्मसम्मान को आत्महत्या कर हम जीवन के विषम परिस्थितियों को जीत सकते हैं वाहन की गति जितने तब होगी निश्चित रूप से उसे नियंत्रित करना भी उतना ही मुश्किल होगा सहयोग से मनुष्य का मन भी एक प्रगति वाला वाहन है अनंत इच्छाओं से युक्त इस चंचल मन को नियंत्रित करने में क्रोध लोभ मोह स्वार्थी प्रदेश जैसे तत्व एक प्रबल अवरोधक की भूमिका निभाते हैं प्राकृतिक ने मानव को उपहार स्वरूप ऊर्जा का आधार सागर प्रदान किया है किंतु यदि मन वश में नहीं है तो ऊर्जा का प्रभाव नकारात्मक दिशा में होने लगता है परिणाम स्वरुप मनुष्य सेंसेन स्वयं ही अपना आहिर करता रहता है एवं उन्नति के मार्ग से दूर हटता जाता है इससे बचने का एकमात्र उपाय है आत्म संयम एक बार यदि मानस वाचा कर्मणा इस जीवन का अंग बना लिया जाए तो गुणों का एक समूह तथा धैर्य क्षमता एकाग्रता प्रेम उदारता त्याग इत्यादि स्वयं ही व्यक्तित्व में समावेशित होते जाते हैं आत्म संयम मानव के जीवन को केंद्रित कर कर उसके प्रभाव को सकारात्मक दिशा में सुनिश्चित करता है जिससे उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहता है साथियों को भी सरलता से प्राप्त करने में सफल होता है आत्म संयम के अभाव से लक्ष्य प्राप्ति में विफलता एवं सामान्य * निश्चित बात है

©Ek villain #मानव जीवन में आत्म संयम

#roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile