Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपारदर्शी वस्तुओं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपारदर्शी वस्तुओं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपारदर्शी वस्तुओं.

    PopularLatestVideo

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

पारदर्शी मोती
*************


कही टूटी कोई माला तो बिखरे मोती।
ग़ुमा हो आया तेरे अश्को का।
क्या ढलकते है वो अब भी यूंही 
तेरे कपोलो पर।
पारदर्शिता लिए हुए।
जो दर्शाया करती थी।
तुम्हारी मोहब्बत।
मुझसे बिछोह के नाम से ही।
लड़ी सी बन स्फटिक।
तेरे रुख़सार को सजाया करती थी।
पारदर्शिता से याद आया।
तेरा प्रेम मेरे लिए क्या था।
दूर हम ज़रा क्या हुए सब धुआँ था।
कलुष अँधेरो में खो गई वो मोहब्बत अपनी।
जो कभी रहती तो थी धड़कनो में तेरी।
फख़त यें उम्र बस अपनी बढ़ाती थी।

सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखंड #पारदर्शी मोती

snigdha rudra

पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम #कविता

read more
पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम
    जिसमें स्वयं को पाया मैंने
   स्थिर,

उतना ही स्वागं रचा मैंनें
    जितना तुमने मुझे आजमाया,

धर्मसंकंट में 
       उतना ही
डूबाया खुद को
      जितनी बार 
स्वालंबी होते गये तुम,

अभिभूत होती गई वेदना
      जितनी बार तिरस्कार पाया तुम्हारा,

जलन उतनी ही 
       तृप्त होती गई
जितनी बार
        जलाया तुमने,

स्त्रियाँ " प्रेम " नही करती
       बस " प्रेम " हो जाती हैं ।

©snigdha rudra पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम

snigdha rudra

पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम #कविता

read more
पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम
    जिसमें स्वयं को पाया मैंने
   स्थिर,

उतना ही स्वागं रचा मैंनें
    जितना तुमने मुझे आजमाया,

धर्मसंकंट में 
       उतना ही
डूबाया खुद को
      जितनी बार 
स्वालंबी होते गये तुम,

अभिभूत होती गई वेदना
      जितनी बार तिरस्कार पाया तुम्हारा,

जलन उतनी ही 
       तृप्त होती गई
जितनी बार
        जलाया तुमने,

स्त्रियाँ " प्रेम " नही करती
       बस " प्रेम " हो जाती हैं ।

©snigdha rudra पारदर्शी था तुम्हारा प्रेम

Ek villain

#प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया #Rose #Society

read more
उड़ीसा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं इस क्रम में यहां के सुंदरगढ़ जिले के मालपुरा गांव में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव प्रतिनिधियों से मौखिक और लिखित परीक्षा लेकर उसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को ही पंचायत चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत करने का अभिनव प्रयोग किया है इससे लोकतंत्र का नया चेहरा देखने को मिला है कानून और सार्वजनिक प्रधानों में इधर इस कदम को ग्रामीण अपने विकास के प्रति जागरूकता और और अपने वोट की अहमियत और उम्मीदवारों का राजनीतिक दायित्व सुनिश्चित करने के क्रम में महत्वपूर्ण मानते हैं उनके द्वारा उम्मीदवारों से पूछे गए सवाल वर्तमान दौर की राजनीति चलन अपेक्षा की व्यवस्था से उपजी व्यवहारिक समस्याओं पर निर्धारित है ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या यह वर्तमान राजनीति भागीदारी व्यवस्था और दायित्वों के प्रति असंतोष और प्रतिनिधि चुनाव वादों के प्रति अविश्वास का परिणाम है यह मतदाताओं की जागरूकता वोट का महत्व राजनीति समझ और विकास के प्रति सकारात्मक सोच का आसार है या फिर उम्मीदवारों की सभी माताओं को भापकर उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने की सावधानी और कानून दायरों से इतर रास्ता अपनाया है दरअसल पंचायतों की राजनीति और उनके चुनाव के मतदाता व्यवहार की प्रकृति का अलग किस्म की होती है जहां प्रत्येक व्यक्ति की सहायता गीता दलीय राजनीति से इतर व्यक्तियों गधे तौर पर उम्मीदवारी जिम्मेदारी और विकास कार्य में भागीदारी रही है

©Ek villain #प्रत्याशी चयन की पारदर्शी प्रक्रिया 

#Rose

Shubh jain

स्वदेशी वस्तुओं को अपना हो

read more
स्वदेशी की ललकार
तिनका तिनका जोड़ कर
फिर से घर बनायेगे
हालातो से तुम ना घबराना
हौसले से फिर मंजिल को पाएंगे
ओर अपनी एकता की ताकत से 
फिर से सफलता को पाएंगे ! स्वदेशी वस्तुओं को अपना हो

Motivational indar jeet group

#जीवन दर्शन 🌹 प्रसन्नता की तलाश आमतौर से वस्तुओं , व्यक्तियों , घटनाओं और परिस्थितियों में की जाती है , पर वस्तुतः यह चिंतन अवास्तविक है !.i #विचार

read more
जीवन दर्शन 🌹
प्रसन्नता की तलाश आमतौर से वस्तुओं , व्यक्तियों , घटनाओं और परिस्थितियों में की जाती है , पर वस्तुतः यह चिंतन अवास्तविक है !.i. j

©motivationl indar jeet guru #जीवन दर्शन 🌹
प्रसन्नता की तलाश आमतौर से वस्तुओं , व्यक्तियों , घटनाओं और परिस्थितियों में की जाती है , पर वस्तुतः यह चिंतन अवास्तविक है !.i
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile