Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता फूल और काँटा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता फूल और काँटा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता फूल और काँटा.

    PopularLatestVideo

rajeshkumar

फूल और काँटा

read more
##फूल और काँटा##
#############
काँटों से क्या गिला,
चुभना तो उनकी फितरत है,
मुझे तो गिला उन फूलों से है,
जो कोमल होकर भी 
मुझे जख्मी कर जाते हैं।
ए फूल मुझे गलत मत समझना,
क्योंकि सारा दोष तो मेरे  नज़रों का है,
जहाँ देखते हैं खूबसूरती, 
वही फिसल जाते हैं।।
काँटों की चुभन सहकर भी 
उन फूलों का मकरंद चूसा करता था, 
मैं भौरा बनकर।
आज आंसू बहा रहा हूं ,
क्योंकि कोई मसल रहा है,
उन फूलों को माली बनकर।।
फूलों को मसलते हुए देखकर
 कलियाँ अब रो रहीं थी।
अब मुझे खिलने मत देना,
वह पत्तियों से कह रही थी।।
अगर मैंने केवल तेरी परवाह की तो 
ये डंठल भी सुख जायेगा।
मुझे तो चिंता उस माली की है कि 
वह बिन मारे हीं वह मर जायेगा।।
पत्ती तुम कुछ भी कर लो,
मैं(डंठल)अपना प्रकृति छोड़ नहीं पाउँगा।
अगर मैं सुख भी गया तो,
किसी न किसी का भला कर जाऊंगा।।
Tr-Rajesh kumar फूल और काँटा

rajeshkumar

फूल और काँटा

read more
##फूल और काँटा##
#############
काँटों से क्या गिला,
चुभना तो उनकी फितरत है,
मुझे तो गिला उन फूलों से है,
जो कोमल होकर भी 
मुझे जख्मी कर जाते हैं।
ए फूल मुझे गलत मत समझना,
क्योंकि सारा दोष तो मेरे  नज़रों का है,
जहाँ देखते हैं खूबसूरती, 
वही फिसल जाते हैं।।
काँटों की चुभन सहकर भी 
उन फूलों का मकरंद चूसा करता था, 
मैं भौरा बनकर।
आज आंसू बहा रहा हूं ,
क्योंकि कोई मसल रहा है,
उन फूलों को माली बनकर।।
फूलों को मसलते हुए देखकर
 कलियाँ अब रो रहीं थी।
अब मुझे खिलने मत देना,
वह पत्तियों से कह रही थी।।
अगर मैंने केवल तेरी परवाह की तो 
ये डंठल भी सुख जायेगी।
मुझे तो चिंता उस माली की है कि 
वह बिन मारे हीं वह मर जायेगा।।
पत्ती तुम कुछ भी कर लो,
मैं(डंठल)अपना प्रकृति छोड़ नहीं पाउँगी।
अगर मैं सुख भी गया तो,
किसी न किसी का भला कर जाउँगी।।
Tr-Rajesh kumar फूल और काँटा

RajeshKumar

फूल और कांटा #nojotophoto

read more
 फूल और कांटा

Saani

फूल और काँटे।

read more
हम  काँटों  की सोहबत  में ,थे  सुर्ख़रू  बहुत ।
फूलों  की  आरज़ू  ने ,  शर्मिन्दा  कर  दिया ।।
ज़िन्दा  किया  जब  मैने , ख़ुद  के ज़मीर  को ।
"सानी"इसी ने मुझको,फिर ज़िन्दा कर दिया ।।
(saani) फूल और काँटे।

aashik r

फूल और कांटा #कविता #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry फूल और काँटा
हैं जन्म लेते जगह में एक ही,
एक ही पौधा उन्हें है पालता
रात में उन पर चमकता चाँद भी,
एक ही सी चाँदनी है डालता ।

फूल और कांटा 
aashik. फूल और कांटा

Anurag Mishra

फूलशूलकांटाविचार#

read more
mute video

CalmKrishna

mute video

S K Sachin उर्फ sachit

गुलाब.. तेरे नाम के साथ काँटों का जिक्र है ! 
बेचारे.. भौंरे तो  आज भी भोले ही हैं.......!!

©S K Sachin #फूल #काँटे

Miss Rk.

फूल और कांटा..... #nojotohindi #nojoto2021 #Messageoftheday #विचार

read more
#MessageOfTheDay फूल की तरह खिलकर रहना अच्छा है
पर हर कोई तोड़कर चला जाए ये ठीक नहीं है
कभी कभी कांटों जैसा बनना पड़ता है
लेकिन हर वक्त हर किसी को चुभते रहना भी अच्छा नहीं है
इसीलिए अपने आप को कुछ इस तरह बना लो
जो जैसा हो उसके साथ वैसा बर्ताव करो
ताकि फूल समझ कर कोई तोड़कर भी न जाए
और कांटा बनकर किसी को लग भी न जाए

©Reeju Kamboj फूल और कांटा..... #Nojoto #nojotohindi #nojoto2021 

#Messageoftheday

Gumnam Shayar Mahboob

वही गलती थी वही भूल थी मेरी
वही कांटा और वही फूल थी मेरी
तालीम मिल रही थी सिर्फ मुहब्बत की 
वही ट्यूशन और वही स्कूल थी मेरी #गलती #भूल #कांटा #फूल 
#ट्यूशन #स्कूल 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile