Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किशोरावस्था Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किशोरावस्था from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किशोरावस्था.

    PopularLatestVideo

Anjali Jain

#किशोरावस्था की समझ०९.१०.२० #worldpostday

read more
किशोरावस्था, उम्र के बदलाव के साथ भावनाओं, कल्पनाओं औऱ सपनों की उमड़ती, उफनती नदी है जिसके मज़बूत किनारे माता-पिता होते हैं।किशोरावस्था उनसे टकरा-टकरा कर, उफनकर बाहर निकल जाना चाहती है और उन्हीं को अपने मार्ग की सबसे बड़ी बाधा या रुकावट समझती है पर नहीं, ये दो किनारे ही तो हैं जो उस विकट अवस्था रूपी नदी को मार्ग भटकने से रोकते हैं।
उन्हें कभी गलत न समझें, ग़लत तो होते हैं स्वयं किशोर, जिनका हृदय इस अवस्था में बहुत ही कोमल और भावुक हो जाता है और मनचाहा हर कार्य करना चाहता है ,उचित-अनुचित का विचार किये बिना।
उचित-अनुचित की रोक-टोक जो माता-पिता लगाते हैं वे उनके जीवन की सुरक्षा के लिए होती है किंतु नादान किशोर उन्हें ही अपना शत्रु समझते हैं या समझते हैं कि माता-पिता उन्हें नहीं समझते।
माता-पिता उन्हें और उनकी इस नाजुक अवस्था के दौर को समझते हैं तभी तो मर्यादा  और कुछ सीमाएं तय करना चाहते हैं लेकिन वे अपने अभिभावकों की इसी समझ को समझ नहीं पाते।जो किशोर इस अवस्था से सुरक्षित निकल जाता है वह जीवन में कभी भटक नहीं पाता!!!

©अंजलि जैन
  #किशोरावस्था की समझ#०९.१०.२०

#worldpostday

Preeti Karn

ये रंग ऐसा क्यूं है
किसीकी न सुनता क्यूं है 
जिद पर उतरता क्यूं है
खुद के   सिवा  किसी की न सोचता क्यूं है
चढ़ गया न उतरता क्यूं है
इसके आगे सब फीके क्यूँ हैं
 चीखते हैं सब आँखें मीचें क्यूं है
जिद पर अड़ा  मुठ्ठियाँ भीचें क्यूं है
ये रंग ऐसा क्यूं है
 किसी की न सुनता क्यूं है
बेवजह झुंझलाता क्यूं है
हाथ छुड़ाता क्यूं है
खुद पर इतराता क्यूं है
समझ कर भी न समझ आता क्यूं है
ये रंग ऐसा क्यूं है..........
                  प्रीति।
 #किशोरावस्था#adulthood# love #yqdidi#yqbaba

Ajay Kumar

भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की किशोरावस्था की फोटोग्राफ। #nojotophoto

read more
 भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की किशोरावस्था की फोटोग्राफ।

Nisheeth pandey

जब एक बच्चा जन्म लिया घर का रौनक हो गया , वहीं बच्चा जब किशोरावस्था में आया स्कूल का रौनक हो गया , जब वहीं बच्चा जवानी में आया तो मेहफ़िल #lovequotes #you #Remember #alone #ज़िन्दगी #sadquotes #Likho #streak #bekhudi #निशीथ #NojotoStreak

read more
mute video

Shashi Aswal

सबकी जिंदगी में तरंग आती हैं जब देह नए रंग में आती हैं जिंदगी में कुछ नए रंग जुड़ते हैं बाल्यावस्था से किशोरावस्था में सब कुछ बदलने लगता #yqbaba #yqdidi #yqhindi #Teenage #yopowrimo #volatilesoulquotes #नएरंगजिंदगीके #newccolouroflife #teenageproblem #hormonalchange #teenagebehaviour

read more
नए रंग जिंदगी के
(Read in caption) सबकी जिंदगी में तरंग आती हैं 
जब देह नए रंग में आती हैं 
जिंदगी में कुछ नए रंग जुड़ते हैं 
बाल्यावस्था से किशोरावस्था में 
सब कुछ बदलने लगता

शहनवाज

बचपन में जब कभी पैर लड़खड़ाता था,थामने को हमेशा माँ का हाथ आता था। समझाने को पिता दौरे चले आते थे, किशोरावस्था में जब वाणी पर संयम खो जाता थ

read more
बचपन में जब कभी पैर लड़खड़ाता था,थामने को हमेशा माँ का हाथ आता था।
समझाने को पिता दौरे चले आते थे, किशोरावस्था में जब वाणी पर संयम खो जाता थ

Agrawal Vinay Vinayak

12 वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। News के अनुसार उस लड़के का नाम #boislockerroom में आया था। सोशल मीडिया के अनुसार एक लड़की ने मृत किशोर #youth #familylove #sexeducation #moraleducation #boyslockerroom #girlslockerroom #yqvinayvinayak

read more
[ Read Caption ] 12 वीं के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। News के अनुसार उस लड़के का नाम #boislockerroom में आया था। सोशल मीडिया के अनुसार  एक लड़की ने मृत किशोर

Anamika Nautiyal

किशोरावस्था जीवन की एक ऐसी अवस्था है जब व्यक्ति के मन में ढेरों विचार आते हैं ।वह नए-नए ख़्वाब बुनता है कि वह यह कर दिखाएगा वह कर दिखाएगा #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #अनाम #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #छलकतेख़्वाब #गढ़वालीगर्ल

read more
मन की गगरिया से छलकते ख़्वाब मेरे 
आस में है कि कब होंगे पूरे

ख़्वाबों की दुनिया से मुझे हकीकत में कुछ कर दिखाना है 
माता-पिता का नाम इस जहां में रोशन कर जाना है।

जिसकी चाहत है उन्हें,जो न कर पाए वह मैं कर दिखाऊंगी
जिस चीज की कमी है वह पूरी कर जाऊंगी।


चूम ले वह मेरा माथा फक्र हो उन्हे मुझ पर
दिखाएगी 'अनाम' उनका हर स्वप्न पूरा कर।



  किशोरावस्था जीवन की एक ऐसी अवस्था है जब व्यक्ति के मन में ढेरों विचार आते हैं ।वह  नए-नए ख़्वाब बुनता  है कि वह यह कर दिखाएगा वह कर दिखाएगा

भाग्य श्री बैरागी

स्त्रियाॅं, स्त्रियाॅं पैदा नहीं होती, उन्हें जन्म के बाद स्त्री बनाते है, जन्म तो बालिकाऍं लेती हैं, वो तब केवल लड़की होती है, उन्हें स्त् #yqdidi #yqhindi #मेरी_बै_रा_गी_कलम

read more
वहाॅं का अलग सा माहौल,
कहते हैं यही वो घर था,
जो बचपन से तुम्हारा होना बताया गया,
तौर-तरीके दूसरी स्त्री के यहाॅं भी,
यह नारी को गलत नारी की साड़ी में लपेट देती।

धीरे धीरे से फिर,
सामाजिक बंधनों को भी,
वे कसकर कमर से बाॅंध लेती हैं,
कभी बेड़ियों को पायल कहती,
सर पर डाल पल्लू वो तहज़ीब सीखती।

फिर जब वह ख़ुद माँ बनती है,
बाॅंधना चाहती है बंधन में बेटी को,
जो बेडियाॅं पायलें हैं उसे पहनाती जाती,
जब सास बनती बहु से वही सब चाहती,
फिर वह मासूमियत को स्त्री बनाती है।   स्त्रियाॅं, स्त्रियाॅं पैदा नहीं होती,
उन्हें जन्म के बाद स्त्री बनाते है,
जन्म तो बालिकाऍं लेती हैं,
वो तब केवल लड़की होती है,
उन्हें स्त्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile