Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सख्ती Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सख्ती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सख्ती.

    PopularLatestVideo

Sachin Pathak

सख्ती जरूरी है!

read more
ये मत सोचना कि देखकर जलवे तुम्हारे,
मैं टूट कर बिखर जाऊंगा।
मोहतरमा आईना नही शराफ हूं,
सारी चमक कैरेट में नाप जाऊंगा। सख्ती जरूरी है!

Burhan kadiyani

#सख्ती ए दिल

read more
ये कैसी सख्ती ए दिल है 
ये कैसी सख्ती ए दिल है 
लोग लाशो के सहारे अपना राश्ता बना लेते हैं #सख्ती ए दिल

Ek villain

# प्रशासनिक सख्ती जरूरी #Winter #Motivational

read more
बिहार में करुणा सदन की बढ़ती रफ्तार के बाद भी यदि आधार संख्या कि लोग लापरवाह बने हुए यह चिंता की बात है कि तमाम लोग सारिक दूरी का पालन करना नियमित मार्क्स लगाने और अनजान शहर छोड़ने के बाद साबुन से हाथ धोने की आदत छोड़ चुके हैं बाजार दफ्तर धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध देखने वाला यह दृश्य संग्रहण के लिहाज से खतरनाक है इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक सख्ती जरूरी प्रतीत हो रही है संगठनों के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य ढांचे और मजबूती करने टीकाकरण अभियान को तेज करने के साथ ही जरूरत के हिसाब से कुछ पाबंदियां लगानी होगी यह समय तक रहते हुए बचाव के साथ नियम का सख्ती से पालन करने और कराने का इसमें किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए करुणा की तीसरी लहर के स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं इसके खतरे को कम करने के लिए rt5 के साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट भी बढ़ाने होंगे इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल समेत सभी डिस्पेंसरी ओं को रिपीट एंटीजन टेस्ट करने की इजाजत दी जानी चाहिए धन आबादी वाले मोहल्लों में इसे टेस्ट के लिए अस्थाई कैंप लगाए जा सकते हैं घरों में ही करुणा जांच करने वाले कुछ किट को ही माने तो दी गई है इन किट को पर्याप्त मात्रा में खरीदने की जरूरत है मानकों के आधार पर कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने की जरूरत भी है साथ ही जिला स्तर पर आवश्यक दवाई और ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित किया जाना चाहिए देखा जाए तो करो ना कि नहीं और इंटर ओमी क्रोम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लोग

©Ek villain # प्रशासनिक सख्ती जरूरी

#Winter

Aawaz Zindagi Ki

पिता की सख्ती...| #Reels #शायरी

read more
mute video

Ek villain

# सीमा पर सख्ती जरूरी #jail #Society

read more
बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेदारी पुलिस और उत्पाद विभाग पर है सरकार का सख्त निर्देश है कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की सीमा पर बनी समय की थी जांच चौकियों के साथ शक होने पर रस्ते में चेकिंग की जाएगी चेक पोस्ट पर और शहरी क्षेत्र में ऐसा हो रहा है पर तस्कर गांव देहात के रास्ते शराब और जिससे बनने में प्रयोग होने वाली स्क्रिप्ट आदि लेकर दाखिल हो जा रहे हैं ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब बनने वाले सक्रिय यह कहना गलत नहीं होगा कि गरीब की बस्ती में कच्ची शराब का निर्माण और अवैध धंधा बदर उस पुलिस के संरक्षण में चल रहा है नालंदा में जिस पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब पीकर एक दर्जन से ज्यादा लोग काल कब रिलीज हुए कई बीमार होकर भर्ती और 2 लोग आंखों की रोशनी गंवा चुके हैं वह अवैध बस्ती बताई जा रही है जहां कच्ची शराब का निर्माण समेत दूसरे अवैध धंधे भी होंगे इतना बड़ा कांड होने के बाद भी नादान पुलिस और प्रशासन में ऐसी बस्तियों को खंगाला और हटाना शुरू कर दिया है आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी भी यही हुई है एसआईटी का गठन भी किया गया जिसमें काम शुरू कर दिया है अलग किस कांड यह सवाल उठना निजाम होगा कि राज्य में शराबबंदी को लागू 5 साल से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन रोजगार दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चोरी छुपे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देसी शराब लेकर क्यों आ रहे हैं और पकड़े जा रहे हैं दरअसल शराब का अवैध धंधा उन लोगों के लिए बड़ा मुसीबत साबित हो रहा है जो पुलिस से गठजोड़ रखते हैं

©Ek villain # सीमा पर सख्ती जरूरी

#jail

Ranjeet Kumar

कभी टूट कर चाहा था,
अब सख्ती से ठुकरा दिया.!
मै बहना चाहता था इश्क में
तूने धारा मोड दी.!
अब खड़ा हूं वही ,
तेरे लौटने की उम्मीद में..!! #सख्ती #ठुकरा#खड़ा#उम्मीद

Poonam

थोड़ी सख्ती से
थोड़ी नरमी से
नन्हे शैतानों को
संभालती हैं मांए
अपनी मनमर्जी से..

©Poonam #सख्ती
#नरमी
#नन्हे_शैतान
#मनमर्जी

janmejay tiwari

सख्ती ✍️✍️✍️✍️✍️

read more
पलक झपकते जो ये लम्हा फिसल गया।

लगा कि मेरे सीने से जैसे दिल निकल
गया।।

ख्वाहिश थी,कि उसे जी भर के तरसांऊ।

जरा सी बिछुड़न से ,ये लौंडा पिघल गया।। सख्ती ✍️✍️✍️✍️✍️

नशीली कलम

वक़्त की सख्ती आजकल की माडल्स

read more
सुनो

एक वक्त था जब में भी सख्त था

पर

अब में पिघल जाता हूँ
😍😍 वक़्त की सख्ती
आजकल की माडल्स

Ek villain

#angrygirl बाल विवाह पर सख्ती जरूरी #Society

read more
असम पुलिस ने बाल विवाह पर एक बड़ी कार्रवाई करते 2000 लोगों को गिरफ्तार किया है पिछले 2 दिन में पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में 4000 से अधिक मामले दर्ज किए मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने हाल ही में महिलाओं के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी मां बनने की सबसे सही उम्र 22 से 30 वर्ष बतलाइए उन्होंने कहा था कि महिलाओं को उचित उम्र में ही मां बनाना चाहिए अन्यथा चिकित्सा जनता होती है इसके सारे कम उम्र में विवाह वर्ष के दौरान बच्चे के जन्म को रोकने के लिए प्रतिबंध है

©Ek villain #angrygirl बाल विवाह पर सख्ती जरूरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile