Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपर्याप्त कोष Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपर्याप्त कोष from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपर्याप्त कोष.

    PopularLatestVideo

शशिधर भारद्वाज

जो प्राप्त है!
वो 
पर्याप्त है।
😆 #पर्याप्त

Manish Kumar Savita

पर्याप्त प्रयास....

read more
 पर्याप्त प्रयास....

अंजान

जो प्राप्त है उसको पर्याप्त समझा जाये!
प्रारंभ को ही अब समाप्त समझा जाये!!
जो लोग अपनी बातों से मुकर जाते हैं!
ऎसे लोगों को फिर बर्खास्त समझा जाये!!

©अंजान #अंजान #पर्याप्त

Rudra magdhey Abhijeet

अपर्याप्तता #कविता

read more
हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है
सिवाय इसके कि इस एक रास्ते पर चलें
और यह रास्ता भी कोई आसान रास्ता नहीं है
ज्यादातर लोग चूंकि इसे अपना भाग्य मानकर चलते हैं
इसलिए उनके लिए ये करना थोड़ा आसान है
पर कुछ वे जो लोग मेरी तरह हैं
जो अपने हिसाब से चलना चाहते हैं
उनके लिए कठिनाईयाँ रास्तों में तो कम
उनके अंदर ज्यादा होती है
और वो परेशानी ये कि
वो ये रास्ता क्यों चुनें
क्या सिर्फ इसलिए
कि उनके पास चुनने को सिर्फ यही एक रास्ता है
या इसलिए कि और दूसरे रास्ते बनाने के लिए
उनके पास या तो पर्याप्त संसाधन नहीं है, 
उनकी कमी है
या वो स्वयं में अपर्याप्त हैं, 
कारण चाहे जो भी हो
संसाधन की असमर्थता या स्वयं की
दोनों ही अवस्था के उत्तरदायी
सारे ये व्यवस्था के नये-पुराने नियामक हैं|

©Rudra magdhey Abhijeet अपर्याप्तता

Parasram Arora

मनुष्य होना पर्याप्त ....... #Lohri

read more
#Lohri  अच्छा होगा
अगर मनुष्य  अब  अपने को
किन्ही भी
  सीमाओं  मे आबध्द  न रखे
न हिन्दू  न मुस्लमान  न जैन न ईसाई
मनुष्य होना पर्याप्त है
इसका ये अर्थ  नहीं है कि. किसी को
बाइबल  मे  रस मिलता  है. तो न ले
इसका अर्थ l ये भी नहीं है कि
अगर किसी को  गीता मे  मस्ती  आती हो तो न ले
पर इसके लिए  हिन्दू होना  कहाँ  जरूरी  है?

©Parasram Arora मनुष्य  होना पर्याप्त  .......

Ek villain

#wait #दोषियों को सिर्फ अर्थदंड पर्याप्त नहीं #Society

read more
शर्मा ने मोरबी शरीर की घटनाओं में पाए जाने वाले दोषियों को जेल भेजने को तरजीह ई ना देकर उनके ऊपर ज्यादा से ज्यादा आर्थिक दंड लगाने का समर्थन किया है जो आज के परिप्रेक्ष्य में सही प्रतीत नहीं होता आज जितने भी बड़े कार्य का ठेका दिया जाता है वह पहले से ही काफी संपन्न होते हैं उनके पास इतना पैसा होता है कि बड़ी आसानी से आर्थिक दंड देकर अपने आप को बचा सकते हैं अगर उनके पास पैसा है तो वह कुछ भी कर सकते हैं देश में आज कितनी ऐसी घटनाएं घटित हुई है जिन्हें निरापद लोग ही मार जाते हैं जैसा कि गुजरात के मोरबी में हुआ यहां भी सिर्फ भ्रष्टाचार के ही कारण दूसरे काम करने वाली कंपनी को पुल नवीकरण करने का आदेश दे दिया बस सिर्फ कुछ कमीशन खोरी ने दे दोस्त को हमेशा के लिए सुला दिया इसमें कुछ ऐसे बच्चे भी थे

©Ek villain #wait #दोषियों को सिर्फ अर्थदंड पर्याप्त नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile