Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ज्वलंत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ज्वलंत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ज्वलंत.

    PopularLatestVideo

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

दहक रहे फूल क्यों फिजा़ओं में।
ये कैसी आग बह रही फिजा़ओं में।
न ठंड है न सुकून पल भर को कहीं।
निकालों कोई रास्ता भर दों सुखद बयार
इन फिजा़ओं में।

©सुधा भारद्वाज #ज्वलंत_फिजा़एं

Jahnvee

मन की पीड़ा
इतनी ज्वलंत
इतनी तीव्र
हर क्षण जैसे
विरह की अनन्त अग्नि जल रही है
'मै" कहीं भीतर ही भीतर
इस अग्नि में भस्म होती जा रही हूँ #ज्वलंतपीड़ा #NojotoHindi #Nojoto

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Direct Dil Se

"ज्वलंत इच्छा" #philosophy #जानकारी

read more
मैंने यह अनुभव किया है , कि जो भी विजेता होते हैं । उनके पास दो चीजें जरूर होती हैं । एक तो निश्चित लक्ष्य और दूसरा उसे पूरा करने की ठोस योजना के साथ ""ज्वलंत इच्छा""
"sss"

©Direct Dil Se "ज्वलंत इच्छा"

#philosophy

करिश्मा ताब

स्त्री विमर्श लेखन बनाम स्त्री विमर्श पर आपत्ति #स्त्रीविमर्श #ज्वलंतमुद्दा #nojotosocialissue #nojotohindi #nojotowomenempowerment

read more
मेरा अपना अनुभव के आधार पर  यह कि पुरूष किसी स्त्री  का  पुरूष से ज्यादा मान सम्मान ,पैसा ,पद या फैसले लेना उसके अहम को चोट करता वो सहज नहीं स्वीकार कर पाता ,,,,

इन सबके कारण ही आये दिन पर्सनल रिश्ते प्रभावित होते हैं अगर पत्नी ऐसी किसी सपने या महत्त्वाकांक्षा रखती है तो इस मुद्दे पर घरों आये दिन विवाद इल्जाम जन्म ले लेते हैं ,,,,इसका सीधा सा कारण है पति या पिता जैसा बताये वैसा ही ठीक नहीं तो तुम घर की मर्यादा तोड़ने वाली ,घमंडी वगैरह वगैरह ।

तुम लड़की हो इसलिए ये जॉब तुम्हारे लिए सेफ नहीं है बाहर रहना पड़ेगा फलां जॉब में ऐसा होता है वैसा होता पता नहीं कितने उदाहरण वो रख देते हैं जिससे कि उस लड़की का इरादा बदल जाये ।

कोई मुझे बता सकता है कि महिलाएं कहाँ सुरक्षित हैं ?  या कौन सी लड़की जॉब कर के अपने पति या ससुराल वालों पर रॉब झाड़ेगी   या बदचलन होगी ,,,,क्या इन सवालों के डर से एक लड़की अपनी शिक्षा और सपनों की तिलांजलि दे दे ।

ये बहुत बड़ा सवाल होता है एक लड़की की ज़िंदगी के लिये ....अक्सर दो चार होना पड़ता है बहुत सी महिलाओं को ....

 स्त्री विमर्श पर लिखने वालों से बहुत से पुरुषों को इसी लिये बहुत आपत्ति होती है उन्हें शोर सा प्रतीत होता है इनको सब मिल रहा है हम सबकुछ दे रहे हैं ऐसे जताते हैं जैसे ये अपने हिस्से का दे रहे हैं एहसान जताना नहीं भूलते जबकि सच ये है आज भी महिलाओं की बड़ी संख्या ऐसी है जो रातदिन हक के लिए जूझती हैं तब कहीं अपने पैर जमा पाती हैं

©🇮🇳करिश्मा  राठौर स्त्री विमर्श लेखन बनाम स्त्री विमर्श पर आपत्ति  
#स्त्रीविमर्श
#ज्वलंतमुद्दा
#nojotosocialissue 
#nojotohindi 
#nojotowomenempowerment

Rajesh Raana

हम कैसे कहे कि हम पर्यावरण बचा रहे है , एक ज्वलंत और सोचनीय मुद्दा..... #environment #environmentday #EnvironmentDay2022 #nojotonews #Earth #saveearth🌍 #HeartfeltMessage #HealEarth

read more
mute video

नेत्रलिपि

मी प्रियंका रेड्डी- नाही आठवली ती आई जन्म दिला जीने तुला । मिळवली सुख प्राप्ती चीधळ्या करूनिया अंगाला । आज माझे शव जाळूनी #poem #nojotophoto #justice #fictionistfriend #JusticeForPriyankaReddy

read more
 मी प्रियंका रेड्डी-

नाही आठवली ती आई
जन्म दिला जीने तुला ।
मिळवली सुख प्राप्ती 
चीधळ्या करूनिया अंगाला ।
 
आज माझे शव जाळूनी

अविनाश पाल 'शून्य'

माना सहज नहीं था निर्णय फिर भी तुमने मुख मोड़ लिया,
पाखण्डी समाज के डर से क्यों माँ वैदेही से नाता तोड़ लिया? #शून्य #माँ #वैदेही #पवित्ररिश्ता #समाज_की_कड़वी_सच्चाई #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #मैं_और_मेरे_जज़्बात 

आखिर क्यों ? ? ?
कल ( त्रेता युग )
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile